यह ब्लॉग खोजें

शुक्रवार, 30 अगस्त 2019

भादी अमावस्या पर खाटुवाले को कराया गया महास्नान



श्रद्धालुओं का लगा ताता हरमू रोड निज मंदिर खाटु श्याम जी में


रांची। भादी अमावस्या के पावन अवसर पर 30 अगस्त,शुक्रवार को प्रातः काल में लखदातार खाटुवाले श्री श्याम प्रभु को महास्नान कराया गया।
प्रातः मंगला आरती उपरांत दरबार को शुद्धता पूर्वक सफाई मंदिर के सेवादारों द्वारा किया गया।
बाबा को गंगा जल, दूध, दही,शहद आदि के महामिश्रण से स्नान श्री गोपाल मुरारका,अशोक लडिया ने श्रद्धाभाव से कराया।
खाटु वाले को नवीन वस्त्र बागां पहना एवं गजरों से भव्य श्रृंगार किया।
रंग बिरंगे फूलों से निर्मित गजरों में बाबा भक्तों का मन मोह रहे थे।
भादी अमावस्या के कारण दरबार में श्रद्धालुओं की उपस्थिति अन्य दिनों की अपेक्षा अत्यधिक रही।
भक्त बाबा के श्रृंगार के समय लगातार श्री श्याम मंत्र का उचार करते रहे।
प्रतिदिन होने वाली श्रृंगार आरती नियमित समय से उपस्थिति श्रद्धालुगणो के साथ किया गया।
बाबा को फल,मेवा का भोग अर्पित किया गया।
सभी भक्तों ने अपने अपने परिवारजनों के लिए मंगल कामना किया।
उपस्थिति श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण सर्वश्री कृष्ण कुमार अग्रवाल,रतन सिघानिया,कमल लोहिया,प्रवीण अग्रवाल,रोहित अग्रवाल,रितिक बंका ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...