यह ब्लॉग खोजें

गांधी जयंती लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
गांधी जयंती लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 1 अक्टूबर 2019

गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता जागरूकता रैली निकालने का निर्णय


* स्वच्छता दूत सहित अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि भी होंगे शामिल
विनय मिश्रा
चक्रधरपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर चक्रधरपुर नगर परिषद द्वारा भारत सरकार के "स्वच्छता ही सेवा" कार्यक्रम के तहत दो अक्टूबर (बुधवार) को जागरूकता रैली निकालने का निर्णय लिया गया है। यह रैली शहर के मारवाड़ी विद्यालय से सुबह 6:00 बजे निकलेगी, जो विभिन्न मुहल्लों से होते हुए पवन चौक तक पहुंचेगी। वहां विभिन्न वक्ताओं द्वारा स्वच्छता संबंधी कार्यक्रम की महत्ता और प्लास्टिक वेस्ट श्रमदान के बारे में उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया जाएगा। इस संबंध में चक्रधरपुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने विभिन्न संस्थाओं को  रैली में शामिल होने का अनुरोध किया है। उन्होंने इससे संबंधित पत्र नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, वार्ड 1 से लेकर 23 तक के सभी पार्षद गण, बार एसोसिएशन के सचिव, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चक्रधरपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, रेड क्रॉस सोसाइटी, जेएलएन कॉलेज, चक्रधरपुर के प्राचार्य, एनसीसी ग्रुप, सभी स्वयं सहायता समूह, सीआरपीएफ 60 बटालियन, मारवाड़ी उच्च विद्यालय, कार्मेल स्कूल, उर्दू स्कूल,चक्रधरपुर सहित अन्य संस्थाओं को पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि प्रात: 6:00 बजे स्वच्छता सेवा कार्यक्रम के तहत निकाली जाने वाली जागरूकता रैली में प्लास्टिक और पॉलिथीन मुक्त शहर करने का संकल्प भी लिया जाएगा। इस रैली में नगर परिषद के सभी कर्मी विशेष रुप से मौजूद रहेंगे। इसमें विभिन्न संस्थाओं के स्वच्छता दूत भी शामिल होंगे और स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लेंगे। गौरतलब है कि राष्ट्रपिता बापू की 150वीं जयंती के अवसर पर इस बार केंद्र सरकार की ओर से विगत 11 सितंबर से स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का समापन 27 अक्टूबर को होगा। इस क्रम में पूरे देश में स्वच्छता संबंधी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

मंगलवार, 2 अक्टूबर 2018

गांधी जयंती पर पेंटिंग प्रतियोगिता

रांची। सामाजिक संस्था शारदा फाउंडेशन की ओर से कांके रोड स्थित बिरसा उच्च विद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 जयंती के शुभ अवसर पर  स्वचछ भारत अभियान के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसका शीर्षक स्वच्छ  भारत था। जिसमें लगभग 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  के स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कक्षा 6 से 10 के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया एवं अपने आस पास के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया।मौके पर मुख्य रूप से स्कूल की प्रचार्या सुषमा तिवारी, राजीव रंजन,आशुतोष द्विवेदी ने सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।इस अवसर पर श्याम देव,ललिता, सुभाष,चंदा आदि उपस्थित थे। पेंटिंग में  प्रथम तनु कुमारी क्लास 6,द्वितीय आयुष मुंडा कक्षा 7,तृतीय सुषमा सिंह कक्षा 8, सांत्वना पुरस्कार बिंदी साह कक्षा 9 , सांत्वना पुरस्कार प्रीति कुमारी 10 रहीं। ये जानकारी नीलकमल झा ने दी।

बुधवार, 18 जुलाई 2018

गांधी जयंती पर कुछ कैदियों को मिलेगी समय पूर्व रिहाई की सौगात

नई दिल्ली। गृह मंत्रालय ने महात्‍मा गांधी की 150वीं जयंती पर लंबे समय से सज़ा काट रहे कुछ  कैदियों को विशेष माफी देने और उन्‍हें तीन चरणों में रिहा करने का निर्णय लिया है। निर्णय के मुताबिक पहले चरण में कैदियों को 02 अक्‍टूबर, 2018 यानी महात्‍मा गांधी की जयंती पर रिहा किया जाएगा। दूसरे चरण में कैदियों को 10 अप्रैल, 2019, चम्‍पारण सत्‍याग्रह की वर्षगांठ पर रिहा किया जाएगा। तीसरे चरण में कैदियों को 02 अक्‍टूबर, 2019, महात्‍मा गांधी की जयंती पर रिहा किया जाएगा।
 इस निर्णय के तहत सजा़ माफी के हक़दारों में वह महिला कैदी जिनकी आयु 55 वर्ष या इससे अधिक हो और जिनने अपनी 50 फीसदी वास्‍तविक सजा अवधि पूरी कर ली हो। ऐसे किन्‍नर कैदी जिनकी आयु 55 वर्ष या इससे अधिक हो और जिनने अपनी 50 फीसदी वास्‍तविक सजा अवधि पूरी कर ली हो। ऐसे पुरुष कैदी जिसकी आयु 60 वर्ष या इससे अधिक हो और जिसने अपनी 50 फीसदी वास्‍तविक सजा अवधि पूरी कर ली हो। ऐसे दिव्‍यांग/शारीरिक रूप से 70 प्रतिशत या इससे अधिक अक्षमता वाले कैदी जिसने अपनी 50 फीसदी वास्‍तविक सजा अवधि पूरी कर ली हो। ऐसे दोष सिद्ध कैदी जिसने अपनी दो तिहाई (66%) वास्‍तविक सजा अवधि पूरी कर ली हो जैसे कैदी शामिल किए जाएंगे 

ऐसे कैदियों को विशेष माफी नहीं दी जाएगी जो मृत्‍युदंड की सजा काट रहे हैं अथवा जिनकी मृत्‍युदंड की सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया गया है। इसके अलावा दहेज मृत्‍यु, बलात्‍कार, मानव तस्‍करी और पोटा, यूएपीए, टाडा, एफआईसीएन, पोस्‍को एक्‍ट, धन शोधन, फेमा, एनडीपीएस, भ्रष्‍टाचार रोकथाम अधिनियम आदि के दोषियों को भी इसमें शामिल नहीं किया गया है।

गृह मंत्रालय ने सभी पात्र कैदियों के मामलों की पहचान के लिए सभी राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों को परामर्श जारी करेगा। राज्‍य सरकार और केंद्रशासित प्रदेश प्रशासन को इन मामलों की जांच के लिए एक समिति गठित करने की सलाह दी जाएगी। राज्‍य सरकार इस समिति की सिफारिशों को राज्‍यपाल के पास विचार और संविधान की धारा 161 के तहत मंजूरी के लिए भेजेगी। मंजूरी मिलने के बाद कैदियों को 02 अक्‍टूबर 2018, 10 अप्रैल 2019 और 02 अक्‍टूबर 2019 को रिहा किया जाएगा।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...