* स्वच्छता दूत सहित अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि भी होंगे शामिल
विनय मिश्रा
चक्रधरपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर चक्रधरपुर नगर परिषद द्वारा भारत सरकार के "स्वच्छता ही सेवा" कार्यक्रम के तहत दो अक्टूबर (बुधवार) को जागरूकता रैली निकालने का निर्णय लिया गया है। यह रैली शहर के मारवाड़ी विद्यालय से सुबह 6:00 बजे निकलेगी, जो विभिन्न मुहल्लों से होते हुए पवन चौक तक पहुंचेगी। वहां विभिन्न वक्ताओं द्वारा स्वच्छता संबंधी कार्यक्रम की महत्ता और प्लास्टिक वेस्ट श्रमदान के बारे में उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया जाएगा। इस संबंध में चक्रधरपुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने विभिन्न संस्थाओं को रैली में शामिल होने का अनुरोध किया है। उन्होंने इससे संबंधित पत्र नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, वार्ड 1 से लेकर 23 तक के सभी पार्षद गण, बार एसोसिएशन के सचिव, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चक्रधरपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, रेड क्रॉस सोसाइटी, जेएलएन कॉलेज, चक्रधरपुर के प्राचार्य, एनसीसी ग्रुप, सभी स्वयं सहायता समूह, सीआरपीएफ 60 बटालियन, मारवाड़ी उच्च विद्यालय, कार्मेल स्कूल, उर्दू स्कूल,चक्रधरपुर सहित अन्य संस्थाओं को पत्र लिखा है। उन्होंने बताया कि प्रात: 6:00 बजे स्वच्छता सेवा कार्यक्रम के तहत निकाली जाने वाली जागरूकता रैली में प्लास्टिक और पॉलिथीन मुक्त शहर करने का संकल्प भी लिया जाएगा। इस रैली में नगर परिषद के सभी कर्मी विशेष रुप से मौजूद रहेंगे। इसमें विभिन्न संस्थाओं के स्वच्छता दूत भी शामिल होंगे और स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लेंगे। गौरतलब है कि राष्ट्रपिता बापू की 150वीं जयंती के अवसर पर इस बार केंद्र सरकार की ओर से विगत 11 सितंबर से स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का समापन 27 अक्टूबर को होगा। इस क्रम में पूरे देश में स्वच्छता संबंधी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें