यह ब्लॉग खोजें

चाईबासा नगर परिषद लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
चाईबासा नगर परिषद लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 21 अक्टूबर 2019

बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने की ओर अग्रसर हैं अभय कुमार झा


* सड़क, बिजली और पानी की सुविधा दुरुस्त करने में जुटा है नगर परिषद

विनय मिश्रा
चाईबासा। नागरिकों को मूलभूत बुनियादी सुविधाएं मुहैया करने की दिशा में चाईबासा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अभय कुमार झा सतत प्रयासरत हैं। उनके प्रयासों का ही प्रतिफल है कि चाईबासा शहर की जीर्ण- शीर्ण अवस्था में सड़कें आज चकाचक हो रही है। शहर के विभिन्न मोहल्लों के स्थित जिन सड़कों पर लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था,  सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण लोगों का पैदल चलना भी दूभर हो गया था, उन सड़कों की मरम्मत युद्धस्तर पर कराकर श्री झा ने लोगों को आवागमन की सुविधा सुलभ कराने की दिशा में ठोस कदम उठाया है। सड़कों पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की गई है। शहर के बड़ी बाजार, गाड़ीखाना, जेल रोड, बस स्टैंड, जैन मार्केट, मंगला हाट, सेन टोला, बिहारी टोला सहित अन्य मुहल्लों में सड़क निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। श्री झा के निर्देशानुसार सड़क निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा गया है। गुणवत्तायुक्त सड़क निर्माण से लोगों का आवागमन सुगम हुआ है और काफी राहत मिली है। विगत दिनों श्री झा ने शहर के विभिन्न वार्डों में सड़क निर्माण के कार्य का जायजा लिया। उनके साथ सहायक अभियंता एच मूर्मू , कनीय अभियंता नरेन्द्र कुमार ने भी नवनिर्मित सड़कों की गुणवत्ता की जांच कर मुआयना किया। नगर परिषद के अधिकारियों द्वारा सड़कों की गुणवत्ता को लेकर इस गंभीरता की लोग सराहना कर रहे हैं। श्री झा का मानना है कि नागरिकों को मूलभूत बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराना नगर परिषद की जिम्मेवारी है। इस दिशा में नगर परिषद द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
बाॅक्स ::
* अल्पसंख्यकों को जीविकोपार्जन के लिए जल्द मिलेगा दुकान
चाईबासा नगर परिषद द्वारा शहर के बड़ी बाजार, मेन रोड पर चार अल्पसंख्यकों को जीविकोपार्जन के लिए जल्द ही दुकानें आवंटित की जाएगी। इस संबंध में चाईबासा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अभय कुमार झा की ओर  से की गई पहल के बाद दुकान निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है। विदित हो कि कल्याण विभाग की ओर से चार अल्पसंख्यकों को चयनित कर उन्हें जीविकोपार्जन के लिए दुकानें आवंटित करने का निर्णय जनवरी 2018 में ही लिया गया था। इसके लिए राशि भी आवंटित हो गई। लेकिन स्थल चयन नहीं होने की वजह से यह मामला लंबित था। श्री झा के प्रयास से शहर के बड़ी बाजार,मेन रोड पर विगत दिनों अधिकारियों के एक दल ने स्थल चयन किया और अल्पसंख्यकों के जीविकोपार्जन के लिए दुकानें बनाने के निर्णय को अंतिम रूप दिया गया। जनहित में श्री झा द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जनता सराहना कर रही है।

गुरुवार, 12 सितंबर 2019

चाईबासा नगर परिषद क्षेत्र की सड़कें होंगी चकाचक


* शहर को संवारने में जुटे हैं कार्यपालक पदाधिकारी अभय कुमार झा


 विनय मिश्रा
चाईबासा। शहर को सजाने-संवारने और नगर परिषद के क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के प्रति चाईबासा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अभय कुमार झा सक्रियता से लगे हैं। चाईबासा शहर अंतर्गत सभी वार्डों में जर्जर सड़कों की मरम्मत करने की दिशा में उन्होंने ठोस पहल की है। इसका सकारात्मक परिणाम नजर आने लगा है। श्री झा शहर की जन समस्याओं के समाधान के प्रति तत्पर हैं। जन सुविधाओं को बेहतर बनाने और जनसमस्याओं के त्वरित निष्पादन के लिए उन्होंने नगर परिषद के कर्मियों को भी विशेष रुप से दिशा निर्देश दिया है। चाईबासा नगर परिषद में कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में श्री झा के योगदान के बाद शहरवासी नागरिक सुविधाओं के प्रति आशान्वित हुए हैं। शहर की मुख्य सड़क जैन मार्केट चौक से चाईबासा बस स्टैंड तक के जीर्णोद्धार और मरम्मत के लिए निविदा पर अंतिम निर्णय हो गया है और कार्यादेश भी चाईबासा के अर्थ इंडस्ट्रीज को मिल गया है। तकरीबन 60 लाख की लागत से उक्त सड़क का निर्माण जल्द से जल्द कराने की दिशा में कदम बढ़ाया गया है। श्री झा ने उक्त सड़क के निर्माण हेतु ठेकेदार को सड़क की गुणवत्ता बनाए रखने और निर्धारित कार्य अवधि में सड़क निर्माण का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है। श्री झा के मुताबिक चाईबासा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत सभी वार्डों में 55 पीसीसी सड़क निर्माण के लिए भी निविदा फाइनल हो गई है। इससे संबंधित कार्य आदेश भी निर्गत किए जाने की प्रक्रिया जारी है। विभिन्न वार्डों में पीसीसी सड़क के निर्माण के लिए कार्यादेश प्राप्त करने वाले ठेकेदारों को 2 माह का समय दिया गया है। इस दौरान शहर के विभिन्न वार्डों की सड़कें चकाचक होंगी। वही स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था के लिए भी उन्होंने संबंधित विभाग को निर्देशित किया है। चाईबासा नगर स्थित जोड़ा तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए 6 करोड़ 19 लाख की तकनीकी बिड की स्वीकृति हेतु डायरेक्टर म्युनिसिपल एडमिनिस्ट्रेशन को उन्होंने पत्र लिखा है। इससे संबंधित संचिका डीएमए के पास स्वीकृति हेतु विचाराधीन है। उन्होंने बताया कि इस पर भी शीघ्र काम शुरू करने की योजना है। वहीं, शहर स्थित मंगला हाट और मधु बाजार में पायनियर एजेंसी के सहयोग से कंपोस्ट पिट बनाने योजना को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है। श्री झा ने बताया कि नगर परिषद में नागरिकों को जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में अब किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। इस संबंध में नगर परिषद कर्मियों को निर्देशित किया गया है। वहीं शहर के व्यस्ततम सब्जी बाजार मंगला हाट में 13 सितंबर को विशेष स्वच्छता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत शहर वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराना नगर परिषद का कर्तव्य है। कर्तव्यों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करना सभी नगर परिषद कर्मियों का दायित्व बनता है। इस दिशा में नगर परिषद प्रयासरत है।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...