यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 17 जुलाई 2019

डीईओ ने सुनी शिक्षकों की समस्याएं


तत्काल समाधान कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का दिया निर्देश

विनय मिश्रा
चक्रधरपुर। पश्चिम सिंहभूम के जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौबे चक्रधरपुर अनुमंडल में शिक्षा में सुधार के लिए प्रयासरत हैं। इस क्रम में वह शिक्षकों की समस्याएं जानने मनोहरपुर पहुंचे। निरीक्षण के पश्चात समस्याओं का ऑन द स्पाॅट निष्पादन कर शिकायत कर्ता को तत्काल राहत पहुंचाया। मनोहरपुर निरीक्षण क्रम में पहुंचे जिला पदाधिकारी श्री चौबे से एक पारा शिक्षिका ने आठ माह से वेतन का भुगतान न किए जाने की शिकायत की। तत्काल श्री चौबे ने अपने विभाग से इस संदर्भ में जानकारी ली, तब पता चला कि शिक्षिका के वेतन के भुगतान न होने का मुख्य कारण गलत बैंक खाता संख्या देना था शिक्षिका ने अपनी 11 नंबर के खाता संख्या के बजाय 9 नंबर ही दिया था। उनके खाते को तत्काल संशोधित कर उसके वेतन का भुगतान कर दिया गया। वहीं एक अन्य शिक्षाकर्मी के वेतन न भुगतान  किए जाने के संदर्भ में जिला शिक्षा पदाधिकारी को जानकारी दिया गया। जब श्री चौबे ने इस संबंध में जानकारी ली तब पता चला कि पैसे का भुगतान शिक्षाकर्मी को कर दिया गया है लेकिन उक्त  शिक्षाकर्मी द्वारा बैंक पास बुक अप डेट न करवाने के कारण उक्त राशि का ब्यौरा नहीं चढ़ाया गया।जिसके चलते राशि पहुंचने की जानकारी शिक्षक को नहीं मिली
 श्री चौबे ने शिक्षक को अपनी राशि की जानकारी बैंक से लेने को कहा
 इस प्रकार श्री चौबे ने दोनों समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया । उन्होंने शिक्षकों को शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार लाने की नसीहत दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंजाबी फिल्म मियां बीबी राजी तो क्या करेंगे भाजी का मुहूरत

मुंबई। मुंबई के फ्यूचर स्टूडियो में पंजाबी फिल्म मियां बीबी राजी तो की करेंगे भाजी का मुहूर्त धूमधाम से किया गया। यह एक कॉमेडी फिल्म है। और ...