यह ब्लॉग खोजें

दिव्यांग जागरुकता. लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
दिव्यांग जागरुकता. लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 23 अगस्त 2018

दिव्यांग जनों के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला




रांची। दिव्यांग जनों के सशक्तीकरण हेतु राज्य स्तरीय तीन दिवसीय नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन वर्ल्ड विजन इंडिया द्वारा अमलतास होटल अशोक नगर रांची में 21 अगस्त 2018 से 23 अगस्त 2018 तक आयोजित किया गया |
 जिसके समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी - सह-संयुक्त सचिव महादेव धान एवं विशेष अतिथि उप निर्वाचन पदाधिकारी निर्वाचन आयोग के राजेश रंजन वर्मा उपस्थित हुए |

महादेव  धान ने अपने संबोधन में कहा कि इस बार निर्वाचन आयोग सुगम मतदान वर्ष घोषित किया है जिसके अंतर्गत दिव्यांग जनों के लिए मतदान केंद्रों पर बाधा रहित वातावरण तैयार करने के लिए व्हीलचेयर, रैंप, दृष्टिबाधितों के लिए वोटिंग मशीन में ऑडियो, विशेष लाइन एवं विशेष केंद्र इत्यादि  की व्यवस्था किया जाएगा एवं जिनका  नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ पाया है उन सभी दिव्यांग जनों के लिए विशेष कैंप 13 एवं 14 अक्टूबर 2018 को सभी मतदान केंद्रों का आयोजित किया जाएगा जो दिव्यांगजन मतदान केंद्रों पर जाने में सक्षम नहीं है उन्हें घर पर जाकर ही नाम जोड़ने की व्यवस्था की गई है |
इस मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी राजेश रंजन वर्मा ने कहा कि राज्य के सभी जिले  में इस प्रकार के कार्यशाला का आयोजन झारखंड विकलांग मंच के माध्यम से किया जाएगा ताकि समाज में जागरूकता लाया जा सके| |

 इस मौके पर झारखंड विकलांग मंच के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने कहा कि हमारा मंच बाधारहित मतदान के लिए वर्ष 2009 में उच्च न्यायालय में याचिका दायर किया था जिसके उपरांत माननीय उच्च न्यायालय ने सभी केंद्रों को बाधारहित करने का आदेश दिया था तब से अभी तक विकलांग मंच बाधारहित  मतदान के लिए कई प्रकार के अभियान चला रखा है और हमारा मंच निर्वाचन आयोग के साथ मिलकर बाधा रहित मतदान अभियान में अहम भूमिका निभाएगा |

वर्ल्ड विजन इंडिया  के जैकब जी ने कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम में हमारी संस्था मदद करेगी

रविवार, 19 अगस्त 2018

दिव्यांगों के लिए जागरूकता शिविर



पटमदा। पटमदा बेलटांड़ स्थित निताई सिंह स्मृति भवन में  झारखंड विकलांग मंच द्वारा दिव्यांग जनों के सशक्तीकरण हेतु दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पंचायत के अलावे अन्य पंचायत से भी दर्जनों दिव्यांग जनों ने भाग लिया एवं अपनी योजनाओं के बारे में जाना इस अवसर पर झारखंड विकलांग मंच के अध्यक्ष सह् राज्य सलाहकार बोर्ड झारखण्ड सरकार के सदस्य श्री अरुण कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड सरकार दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशील है और इनके कल्याण के लिए महत्वाकांक्षी  योजना चला रखी है जरूरत है सब को जागरुक होने की इसीलिए इस प्रकार का जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है साथ ही उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री महोदय को बधाई देते हुए कहा कि झारखंड में पहली बार माननीय मुख्यमंत्री ने दिव्यांगजनों के  विभाग का समीक्षा किया एवं घोषणा किया  बिना ग्रांटेड के दिव्यांगों को 50000 तक का लाभ दिया जाएगा एवं कृत्रिम अंग के लिए रांची में अंग निर्माण केंद्र प्रमंडल स्तरीय  विशेष  विद्यालय का निर्माण किया जाएगा यह राज्य के लिए अच्छे दिन का संकेत है ।

शिविर को संबोधित करते हुए मंच के सदस्य  दिलीप कुमार ने कहा कि गरीबी उन्मूलन के कार्यक्रम में दिव्यांग जनों को 3% से बढाकर  5% कर दिया गया है
उपस्थित सदस्य भजोहरी, ठाकुर बास्के, रुपाली महतो, बलराम महतो, फलारी हांसदा, बसंती  महतो, घनश्याम सिंह वीरू सिंह पहलाद महतो, रोहिन सिंह, शंकर सहिस, रंजीत महतो, गोराचन गोराई।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...