रांची। दिव्यांग जनों के सशक्तीकरण हेतु राज्य स्तरीय तीन दिवसीय नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन वर्ल्ड विजन इंडिया द्वारा अमलतास होटल अशोक नगर रांची में 21 अगस्त 2018 से 23 अगस्त 2018 तक आयोजित किया गया |
जिसके समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी - सह-संयुक्त सचिव महादेव धान एवं विशेष अतिथि उप निर्वाचन पदाधिकारी निर्वाचन आयोग के राजेश रंजन वर्मा उपस्थित हुए |
महादेव धान ने अपने संबोधन में कहा कि इस बार निर्वाचन आयोग सुगम मतदान वर्ष घोषित किया है जिसके अंतर्गत दिव्यांग जनों के लिए मतदान केंद्रों पर बाधा रहित वातावरण तैयार करने के लिए व्हीलचेयर, रैंप, दृष्टिबाधितों के लिए वोटिंग मशीन में ऑडियो, विशेष लाइन एवं विशेष केंद्र इत्यादि की व्यवस्था किया जाएगा एवं जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ पाया है उन सभी दिव्यांग जनों के लिए विशेष कैंप 13 एवं 14 अक्टूबर 2018 को सभी मतदान केंद्रों का आयोजित किया जाएगा जो दिव्यांगजन मतदान केंद्रों पर जाने में सक्षम नहीं है उन्हें घर पर जाकर ही नाम जोड़ने की व्यवस्था की गई है |
इस मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी राजेश रंजन वर्मा ने कहा कि राज्य के सभी जिले में इस प्रकार के कार्यशाला का आयोजन झारखंड विकलांग मंच के माध्यम से किया जाएगा ताकि समाज में जागरूकता लाया जा सके| |
इस मौके पर झारखंड विकलांग मंच के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने कहा कि हमारा मंच बाधारहित मतदान के लिए वर्ष 2009 में उच्च न्यायालय में याचिका दायर किया था जिसके उपरांत माननीय उच्च न्यायालय ने सभी केंद्रों को बाधारहित करने का आदेश दिया था तब से अभी तक विकलांग मंच बाधारहित मतदान के लिए कई प्रकार के अभियान चला रखा है और हमारा मंच निर्वाचन आयोग के साथ मिलकर बाधा रहित मतदान अभियान में अहम भूमिका निभाएगा |
वर्ल्ड विजन इंडिया के जैकब जी ने कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम में हमारी संस्था मदद करेगी
I just read you blog, It’s very knowledgeable & helpful.
जवाब देंहटाएंi am also blogger
click here to visit my blog