यह ब्लॉग खोजें

निर्मला कांवेंट हाई स्कूल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
निर्मला कांवेंट हाई स्कूल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 15 जुलाई 2019

निर्मला कांवेंट में स्टोरी टेलिंग कंपीटिशन


रांची। निर्मला कॉन्वेंट हाई स्कूल, एदलहातू, रांची में सोमवार को स्टोरी टेलिंग कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया । जिसमें कक्षा प्री नर्सरी से कक्षा 2 तक के सभी स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया । छोटे - छोटे बच्चों ने बेहद प्यारे अंदाज में मंच पर आकर अपने क्लास साथियों सहित उपस्थित शिक्षकों को शॉर्ट स्टोरी सुनाया । बच्चों के मुख से निकले एक - एक शब्द उनके साथियों एवं शिक्षकों में खुशी का संचार कर रहे थे । सभी के चेहरे पर हर्ष व खुशी की चमक दिखाई दे रही थी । बच्चों ने मौके पर कई कहानियां सुनाएं ।
                    विद्यालय के प्रिंसिपल श्री विजय कुमार शर्मा ने बताया कि बच्चों के अंदर कम उम्र से ही उनके स्पीकिंग स्किल का विकास किया जाना चाहिए तभी आगे चलकर वे कुशल ज्ञाता के साथ - साथ कुशल वक्ता भी बन सकते हैं । और इसी उद्देश्य की प्राप्ति हेतु विद्यालय में छोटे बच्चों के बीच स्टोरी टेलिंग कॉम्पिटिशन का आयोजन कराया गया है । वहीं विद्यालय के वाइस प्रिंसिपल श्री विमलेश कुमार अवस्थी ने बताया कि विद्यालय परिवार के सभी शिक्षकों का उद्देश्य है कि बच्चें ज्ञान अर्जन के साथ साथ प्रखर वक्ता के रूप में भी उभरें । साथ ही उन्होंने अवगत कराया की इसी का प्रभाव है कि राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित वाद - विवाद प्रतियोगिताओं में निर्मला कॉन्वेंट हाई स्कूल के स्टूडेंट्स अपना वर्चस्व कायम करने में सफल हो रहे हैं । मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति की सचिव श्रीमति सीमा शर्मा के द्वारा बेहतर वक्ताओं को बधाई दी गई साथ ही उन्हें पुरष्कृत भी किया गया जिसमें ग्रुप ए से प्रथम श्रृष्टि कुमारी एवं फलक परवीन, दूसरे स्थान पर गरिमा तथा तीसरे स्थान पर नुजहट परवीन एवं कव्या कुमारी जबकि ग्रुप बी से स्वीटी कुमारी पहले स्थान पर, सोनी कुमारी दूसरे स्थान पर तथा वैष्णवी कुमारी एवम् नैनसी कुमारी तीसरे स्थान पर रही  । इस अवसर पर शिक्षक गोपाल चन्द्र दास, अनिमा एक्का, स्वाति सिंह, मीनू सिंह, रेखा कुमारी, मोनीबाला शर्मा सहित अन्य शिक्षक एवं स्टूडेंट्स उपस्थित थे ।                                                                      


सोमवार, 8 जुलाई 2019

निर्मला कॉन्वेंट में स्टोरी लिसनिंग स्किल कॉम्पिटिशन का आयोजन



रांची।निर्मला कॉन्वेंट हाई स्कूल, एदलहातू, मोराबादी में स्टोरी लिसनिंग स्किल कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया । जिसमें कक्षा 3 से कक्षा 10 तक के स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया । लगभग सभी बच्चों ने काफी रुचिकर मुद्रा में स्टोरी का वाचन किया जिसे अन्य बच्चें ध्यान लगाकर सुन रहे थें । स्टूडेंट्स में बेहतर लिसनिंग स्किल को विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित कॉम्पिटिशन काफी प्रशंसनीय साबित हुआ । विद्यालय के प्राचार्य श्री विजय कुमार शर्मा ने बताया कि बेहतर एवं उच्चतर  योग्यताधारी होने से कहीं ज्यादा अच्छा है बेहतर श्रोता होना क्योंकि बेहतर श्रोता है बेहतर वक्ता हो सकता है जो आत्म निहित ज्ञान को अच्छे से प्रदर्शित कर सकता है । वहीं वाइस प्रिंसिपल श्री विमलेश कुमार अवस्थी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आयोजन से बच्चों में किसी भी बात को ध्यान से सुनने की जिज्ञासा बढ़ी है और विद्यालय परिवार का उद्देश्य है कि बच्चों के अंदर चतुर्मुखी विकास हो जिसकी प्राप्ति हेतु शिक्षक सदैव प्रयत्नशील एवं समर्पित हैं । इस प्रतियोगिता में कक्षावार सफल प्रतिभागियों का नाम निम्न प्रकार है फरहान अख्तर, विक्की मुंडा, स्मृति टोप्पो, प्रिंस राज, सीखा, राखी, शैलेश, निधि, राहुल, गोपाल एवम् विकास । मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे ।

शनिवार, 2 मार्च 2019

निर्मला कॉन्वेंट में पर्यावरण संरक्षण पर कार्यशाला


रांची।  निर्मला कॉन्वेंट हाई स्कूल एदलहातू रांची में अपने पर्यावरण को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से  दिनांक 26 फरवरी को एक कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें विद्यालय के लगभग सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस आयोजन के उपलक्ष में विद्यालय के विद्यार्थियों ने नाट्य कला के माध्यम से लोगों को कई संदेश दिए, कई प्रकार का नाटक प्रस्तुत किया गया। नाटक के माध्यम से बच्चों ने बताया कि व्यक्ति की प्राथमिक जिम्मेदारी है कि वह अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखें । मौके पर उपस्थित विद्यालय के प्राचार्य श्री विजय कुमार शर्मा ने कहा कि अगर हमारे द्वारा फैलाए गए गंदगी को कोई निरक्षर व्यक्ति साफ करता है तो यह हमारी नैतिकता के खिलाफ है अतः हमें स्वयं ही व्यर्थ पदार्थों को उचित स्थान अर्थात कूड़ेदान में डालना चाहिए। मौके पर विद्यालय के सचिव श्रीमती सीमा शर्मा शिक्षक, गोपाल चंद्र दास, सुधीर सिंह, अनिमा एक्का, किरण कुमारी, रेखा कुमारी सहित विद्यालय के सभी स्टूडेंट्स उपस्थित थे ।

मंगलवार, 6 नवंबर 2018

निर्मला कांवेंट हाई स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता



रांची। राजधानी के एदलहातु स्थित निर्मला कांवेंट हाई स्कूल में दीपावली के पूर्व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजनकिया गया। स अवसर पर कक्षा प्री नर्सरी से कक्षा 2 तक के बच्चों ने शिक्षकों की देखरेख में फुलझड़ी, अनार, चकली आदि पटाखों का आनंद लिया। वहीं कक्षा 6 से 10 तक की छात्राओं ने रंग विरंगी रंगोली बनाकर मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता में हंसराज हाउस विजयी घोषित किया गया। शिक्षिका मीनू सिंह ने दीपावली पर्व के महत्व के बारे में छात्रों को बताया प्राचार्य विजय कुमार शर्मा ने सभों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए पटाखों का सावधानी पूर्वक और पर्यावरण का ध्यान रखते हुए कम प्रदूषण वाले पटाखों का पयोग करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर विध्यालय प्रबंध समिति की सचिव सीमा शर्मा, प प्राचार्य शिल्पी रानी, रीना धान, पमिता कच्छप, स्वाति कुमारी सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...