यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 8 जुलाई 2019

निर्मला कॉन्वेंट में स्टोरी लिसनिंग स्किल कॉम्पिटिशन का आयोजन



रांची।निर्मला कॉन्वेंट हाई स्कूल, एदलहातू, मोराबादी में स्टोरी लिसनिंग स्किल कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया । जिसमें कक्षा 3 से कक्षा 10 तक के स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया । लगभग सभी बच्चों ने काफी रुचिकर मुद्रा में स्टोरी का वाचन किया जिसे अन्य बच्चें ध्यान लगाकर सुन रहे थें । स्टूडेंट्स में बेहतर लिसनिंग स्किल को विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित कॉम्पिटिशन काफी प्रशंसनीय साबित हुआ । विद्यालय के प्राचार्य श्री विजय कुमार शर्मा ने बताया कि बेहतर एवं उच्चतर  योग्यताधारी होने से कहीं ज्यादा अच्छा है बेहतर श्रोता होना क्योंकि बेहतर श्रोता है बेहतर वक्ता हो सकता है जो आत्म निहित ज्ञान को अच्छे से प्रदर्शित कर सकता है । वहीं वाइस प्रिंसिपल श्री विमलेश कुमार अवस्थी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आयोजन से बच्चों में किसी भी बात को ध्यान से सुनने की जिज्ञासा बढ़ी है और विद्यालय परिवार का उद्देश्य है कि बच्चों के अंदर चतुर्मुखी विकास हो जिसकी प्राप्ति हेतु शिक्षक सदैव प्रयत्नशील एवं समर्पित हैं । इस प्रतियोगिता में कक्षावार सफल प्रतिभागियों का नाम निम्न प्रकार है फरहान अख्तर, विक्की मुंडा, स्मृति टोप्पो, प्रिंस राज, सीखा, राखी, शैलेश, निधि, राहुल, गोपाल एवम् विकास । मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...