यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 19 अगस्त 2018

भाईचारे के माहौल में मनाएं ईद-उल-अज़हा: एदारा शरीया



रांची। एदारा शरिया झारखंड की एक अहम बैठक जामिया बैंक्वेट हॉल कडरु रांची में हुई। जिसकी अध्यक्षता एदारा शरीया के सरपरस्त मो सईद ने की संचालन महासचिव मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने की। बैठक में 22 अगस्त 2018 को मनाए जाने वाले ईद-उल-अज़हा को लेकर चर्चा हुई। सरपरस्त मोहम्मद सईद ने कहा कि हर त्यौहार में रांची समेत पूरे झारखंड में भाईचारे का माहौल के बारे में बताते हुए कहां के झारखंड के आवाम अमन पसंद होते है। झारखंड के लोग चाहे वह किसी भी मजहब को मानता हो वह हर त्यौहार आपसी भाईचारे के साथ मनाते आ रहे हैं। मोहम्मद सईद ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि इस वर्ष भी ईद उल अजहा भाईचारे के माहौल में मनाया जाएगा । उन्होंने झारखंड के हर समाज से पुरअमन माहौल में ईद-उल-अज़हा मनाने की अपील की। वही एदारा शरिया झारखंड के महासचिव मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने कहां के दारुल कजा से 22 अगस्त ईद-उल-अज़हा मनाए जाने के फैसले के बाद पूरे राज्य में इस्लामी रीति रिवाज की रोशनी में ईद-उल-अज़हा मनाने की तैयारी शुरू हो गई है। मौलाना ने कहा कि पूरे मुल्क में एक साथ ईद-उल-अज़हा 22 अगस्त को मनाई जाएगी। मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने कहा कि झारखंड सरकार को चाहिए कि सिक्योरिटी का पूरी बंदोबस्त करें। ताकि त्यौहार में किसी समाज के दुश्मन को समाज में नफरत फैलाने का मौका ना मिले। मौलाना ने कहा क्या मुझे उम्मीद है कि पुलिस और जिला इंतजामिया को सभी समाज का साथ मिलेगा, जिला इंतजामिया को चाहिए कि पानी, बिजली, साफ सफाई का इंतजाम करें। मौलाना ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई ऐसा काम ना करें जिससे हमारे भाइयों को तकलीफ हो। इसका हम सब ख्याल रखें ।मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने राज्य सरकार से मांग किया है 22 अगस्त सरकारी छुट्टी का ऐलान करें। बैठक में  मोहम्मद सईद, महासचिव मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी, राज्य हज समिति के सदस्य मौलाना मुजीब उर रहमान, सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के महासचिव अकिलुर रहमान,  मस्जिद ओलिया के अध्यक्ष जावेद गद्दी, मोहम्मद आरिफ समेत कई लोग थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बांग्लादेशी मॉडल की ओर बढ़ता देश

  हाल में बांग्लादेश का चुनाव एकदम नए तरीके से हुआ। पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के नेतृत्व वाली मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार...