यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 18 सितंबर 2018

मोहर्रम जुलूस के मार्ग का जायजा

मोहर्रम की 7 तारीख को विभिन्न अखाड़ों, इमामबाड़ों में मोहर्रम जुलूस के मार्ग का सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के पदाधिकारियों ने जायजा लिया। सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के महासचिव अकील उर रहमान, अध्यक्ष गुल मोहम्मद गद्दी,उपाध्यक्ष आफताब आलम, अशरफ खान चुन्नू, नईम इकबाल, उपसचिव आदिल रशीद, अब्दुल वाहिद, मोहम्मद शफीक ने छेत्र का दौरा किया। क्षत्रिय खलीफा से मुलाकात कर जुलूस मार्ग में आने वाली परेशानियों से संबंधित जानकारी ली। कमेटी ने नगर निगम,  पेयजल एवं विद्युत विभाग से अनुरोध किया कि जुलूस मार्ग एवं कर्बला इमाम बाडो में सघन सफाई अभियान चलाया जाए। क्षेत्र में गंदगी होने से अखाड़ा धारियों और जुलूस निकालने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कमेटी में पानी, बिजली, साफ सफाई की मांग की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...