यह ब्लॉग खोजें

बाबूलाल मरांडी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बाबूलाल मरांडी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 18 अगस्त 2019

सदस्यता पखवाड़ा में झाविमो ने बनाए 5 हजार सदस्य


रांची। झाविमो रांची महानगर के द्वारा रांची के रातू रोड स्थित साक्षी उपवन बैंक्वेट हॉल में सदस्यता पखवाड़ा समापन समारोह का आयोजन किया गया ।
समारोह की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता एवं मंच संचालन महासचिव सह महानगर सदस्यता प्रभारी जितेंद्र वर्मा ने किया।

 समारोह में मुख्य रूप से झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी एवं पूर्व मंत्री बंधु तिर्की शामिल हुए।

 पिछले 18 जुलाई से पार्टी का राज्य स्तर पर चल रहे सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम आज राजधानी में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के सदस्यता ग्रहण उपरांत  समाप्त हो गया।  सदस्यता पखवाड़ा के आखिरी दिन राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों से सैकड़ों की तादाद में लोगों ने पार्टी का दामन थामा । मौके पर उपस्थित पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने सभी नए सदस्यों को फूल माला पहनाकर एवं सदस्यता रसीद देकर पार्टी में स्वागत किया।
 इस अवसर पर रांची महानगर के सभी पदाधिकारी एवं सभी मंडलों के अध्यक्ष एवं सदस्यता प्रभारियों ने अपने -अपने क्षेत्रों में चलाए गए सदस्यता अभियान कार्यक्रम की जानकारी पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी को दी।  मौके पर उपस्थित श्री मरांडी ने सभी मंडल अध्यक्ष एवं मंडल प्रभारियों को सफलतापूर्वक सदस्यता अभियान चलाने के लिए एवं पार्टी द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए फूल माला पहनाकर धन्यवाद दिया।

 समारोह में सर्वसम्मति से श्री बाबूलाल मरांडी ने श्री मनु चौधरी को सुखदेव नगर मंडल का नया अध्यक्ष घोषित किया।

 कार्यक्रम में कांग्रेस नेता मोहम्मद रियाज खान अपने दर्जनों समर्थकों के साथ पार्टी में शामिल हुए तथा केंद्रीय नेत्री सुचिता सिंह के नेतृत्व में दर्जनों महिलाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की सभी नए सदस्यों को श्री मरांडी ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
 उन्होंने सभी नए सदस्यों को झारखंड के बेहतरी के लिए तन- मन एवं धन से पार्टी को आगे बढ़ाने का आह्वान किया तथा महानगर इकाई को समय सीमा में सदस्यता ग्रहण पखवाड़ा को लक्षय प्राप्त कर समाप्त करने के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर पार्टी के दर्जनो पदाधिकारी एवं सैकड़ों की तादात में कार्यकर्ता उपस्थित थें।

मंगलवार, 15 जनवरी 2019

विपक्षी नेताओं ने मनाया मकर संक्रांति उत्सव

सुबोधकांत, बाबूलाल ने उड़ाई पतंग
हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई और आदिवासी धर्मगुरुओं ने मांगी झारखंड की खुशहाली की दुआएं


रांची। कांग्रेस नेता विनय सिन्हा दीपू द्वारा रांची के बाईपास रोड डिबडी के कार्निवल बैंक्विट हॉल में आयोजित मकर संक्रांति उत्सव का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी एवं मुख्य अतिथि पूर्व केंद्र मंत्री सुबोध कांत सहाय जेएमएम के नेता अंतू तिर्की आयोजन कर्ता विनय सिन्हा दीपू एवं चारो धर्म के धर्म गुरुओं ने किया, हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई एवं आदिवासी समाज के पहान ने अपने रीति रिवाज के अनुसार झारखंड की उन्नति एवं झारखंड वासियों के सुख-समृद्धि की दुआएं मांगी

इस अवसर पर सुबोध कांत  सहाय बाबूलाल मरांडी एवं विनय सिन्हा दीपू ने गरीबों के बीच कंबल वितरण किया

इस अवसर पर आयोजित पतंगबाजी प्रतियोगिता में सुबोध कांत सहाय, बाबूलाल मरांडी, विनय सिन्हा दीपू अंतू तिर्की ने कार्यकर्ताओं के साथ पतंग उड़ाई।

मौके पर उपस्थित जेवीएम सुप्रीमो  बाबूलाल मरांडी ने कहा मकर संक्रांति पर खरमास खत्म होता है कार्यकर्ता दुगने उत्सव से मौजूदा सरकार को उखाड़ फेंकने में जुट गए हैं
पूर्व केंद्र मंत्री श्री सुबोध कांत सहाय ने कहां कि नया साल नए बदलाव का पैगाम लेकर आया है 2019 कांग्रेस के उदय का और केंद्र की तानाशाही सरकार के अवसान का साल सिद्ध होगा खरमास के बाद जनता में मौजूदा सरकार के प्रति जो गुस्सा है वह गुस्सा एकजुट होगा और सरकार को उखाड़ फेंकेगा।

कांग्रेस नेता विनय सिन्हा दीपू ने कहा पतंग कटने का मतलब होता है दुश्मनों पर विजय प्राप्त करना हमने जनता के विकास के लिए पतंग काट दिया है
जेएमएम नेता अंतू तिर्की ने कहा कि गढ़वा में होने के कारण पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नहीं पहुंच सके लेकिन उनकी आवाज बन कर मैं आया हूं यह साल विपक्ष की चट्टानी एकता का साल है।

इस कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य रूप से, जेवीएम नेता राजीव रंजन मिश्रा सीपीआई नेता अजय सिंह कांग्रेस नेता आलोक दुबे राजीव रंजन प्रसाद जेवीएम नेता सुनील गुप्ता राजेश ठाकुर संजय पांडे आदित्य विक्रम जायसवाल झारखंड प्रदेश कांग्रेस महिला अध्यक्ष गुंजन सिंह शैंफर्ड हॉस्पिटल के डायरेक्टर भानु प्रताप सिंह कांग्रेस नेता कुमार राजा राजेश गुप्ता छोटू प्रदीप तुलसियान सुरेंद्र सिंह चंद्रकांत शुक्ला राजेश कुमार सनी कांग्रेस नेता शमशेर आलम कांग्रेस नेता अख्तर अली वार्ड 45 के पार्षद नसीम गद्दी पार्षद सविता कुजुर पार्षद पुष्पा तिर्की आजम अहमद डोरंडा महापंचायत के सदर मोहम्मद शमीम अनवर खान डोरंडा राइन पंचायत के सदर मोहम्मद जुबेर कायस्थ महासभा के अध्यक्ष प्रणव कुमार बब्बू अमिताभ रंजन साकिब जिया असफर खान इश्तियाक आलम पूर्व पार्षद दीपक राम नसीम उल हक सरफराज महबूब आलम मुमताज आलम प्रिंस इमाम बबलू शुक्ला शहबाज आलम मोहम्मद मन्नान मोहम्मद जावेद इकबाल हसन गुलाम सरवर पिंकू मोहम्मद मोइन सुरेश गोप छोटू यादव राकेश पांडे विनय सिन्हा राम कुमार मोहम्मद राहिल मोहम्मद अरशद सद्दाम इमाम फिरोज खान थे।

शुक्रवार, 31 अगस्त 2018

हिरासत में मृत जलील अंसारी के परिजनों से मिले बाबूलाल

रांची। पिछले सप्ताह दिनाँक 20 अगस्त को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार इस्लाम नगर निवासी जलील अंसारी की जेल में 23 अगस्त को सन्देहास्पद मौत हो गई थी,मृतक के परिजनों से मिलने आज दिनाँक 31 अगस्त 4 बजे उनके इस्लाम नगर स्थित घर पर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी पहुंचे उनके साथ महिला मोर्चा की अध्यक्ष शोभा यादव,नदीम इक़बाल,रांची महानगर केअल्पसंख्यक अध्यक्ष अकबर कुरैशी,महासचिव सरवर खान,साजिद उमर,मंडल अध्यक्ष मो०तन्नू थे,बाबूलाल जी ने उनके परिजन को ढाँढस बंधाते हुए पूरी घटना से अवगत होते हुए कहा कि यह पुलिस ज्यादती का मामला है सरकार के सह पर प्रशासन अनैतिक कार्य में लिप्त होते जा रहा है, उन्होंने कहा की झारखण्ड राज्य में पुलिस निरंकुश होकर जनता पर जुल्म ढा रही है,पिछले एक वर्ष में सर्वाधिक मौत पुलिस के मार से हो चुकी है, जलील अंसारी की पत्नी ने बाबूलाल जी से कहा की पुलिस 20 अगस्त को गिरफ्तार किया और शाम में हाजत में मेरा बेटा जलील अंसारी से मिलकर आया तब तक मेरे पति सही सलामत थे,दूसरे दिन उनको न्यायालय में प्रस्तुत करने के समय जब हम लोगो ने देखा तो मेरे पति को 3/4 पुलिसकर्मी सहारा देकर न्यायालय में लेकर आये उनकी हालात देखकर लगा मेरे पति को पुलिस हाजत में पिछले रात को बुरी तरह से मारा पीटा गया है,इसी कारण से वो खुद से चल पाने में असमर्थ थे,उसके बाद 22 अगस्त को जेल में उनसे मिलने पर मेरे पति ने कहा की पुलिस के शारीरिक एवं मानसिक प्रताड़ना से बहुत तकलीफ में हूँ मुझे बचा लो,दूसरे दिन शाम में कुछ पुलिस कर्मी मेरे घर आकर ये कहते है कि जलील अंसारी की हालात अच्छी नही है,और एक दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने के बाद कहते जलील अंसारी की मृत्यु हो गई है पार्थिव शरीर रिम्स में है 24 घण्टे में लेकर आ जाओ नही तो लावारिस समझा जायेगा,जलील अंसारी के पत्नी के बातों को सुनकर बाबूलाल जी भावुक हो गए और कहा की गरीब पर तरस भी नही आती प्रशासन को और सरकार को फ़ौरन पुलिस जुल्म के शिकार जलील अंसारी के परिजन में से एक व्यक्ति को सरकारी नोकरी दे एवं 10 लाख मुआवजा तथा इस घटना में संलिप्त पुलिस कर्मी को बर्खास्त कर उनपर मुकदमा दर्ज करे, इस मौके पर शोभा यादव,नदीम इक़बाल,अकबर कुरैशी,सरवर खान,साजिद उमर,तन्नू आलम,मेराज अंसारी,सुफियान कुरैशी,जहाँगीर कुरैशी,उज़ैर खान,एहतेसाम मल्लिक,नेसार भाई, सुहैल भाई, तथा सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...