यह ब्लॉग खोजें

राधाकृष्ण मंदिर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
राधाकृष्ण मंदिर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 31 अगस्त 2019

लड्डू गोपाल को माथे पर रख महिलाओं ने किया नृत्य

राधाकृष्ण मंदिर में मना श्रीकृष्ण का छठी समारोह

हजारीबाग। श्री कृष्ण के छठी समारोह के अवसर पर मेन रोड बाॅडम बाजार ग्वालटोली मथुरानगर स्थित राधाकृष्ण, हनुमान एवं शिव परिवार मंदिर में धूम-धाम से मनाया गया। इस मौके पर महिलाओं ने लड्डू गोपाल को अपने सर पर रखकर नृत्य किया और श्रीकृष्ण के गीतों पर झूमते रहे। इस अवसर पर प्रसाद का वितरण किया गया। इसके पूर्व कृष्ण जन्माष्टमी धूम-धाम से मनाया गया, जिसमें जागरण का आयोजन किया गया। वहीं छठी के अवसर पर कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में मुहल्लेवासी शामिल हुए। छठी समारोह में उर्मिला देवी, भूषण देवी, शीला देवी, कमला देवी, बीणा ठाकुर, उमा वर्मा, गिरजा देवी सरोज वर्मा, सदी मुखर्जी, संध्या सोनी, पूनम देवी, कमल देवी, कैलाश यादव, अविनाश वर्मा, मुन्ना सिंह यदुवंशी, राजेश यादव, कुणाल यादव, राज, अरूण वर्मा, सुमन वर्मा, वरूण यादव, अजय बाबा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

रविवार, 2 सितंबर 2018

राधाकृष्ण मंदिर का हुआ शिलान्यास

 लिया गया संकल्प,सभी के सहयोग से भव्यरूप में होगा निर्माण
 सुबोधकांत सहाय,आशा लकड़ा, संजय सेठ,कैलाश यादव हुए शामिल

रांची। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत श्रीकृष्ण विकास परिषद के तत्वावधान में धुर्वा बस स्टैंड स्थित नर्सरी में उपस्थित अथितियों द्वारा राधाकृष्ण मन्दिर का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया गया।
कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे श्रीकृष्ण विकास परिषद के मुख्य संरक्षक सह प्रदेश राजद महासचिव कैलाश यादव ने बताया कि आज जन्माष्टमी त्योहार के सुअवसर पर राधाकृष्ण मन्दिर का शिलान्यास कार्यक्रम पूरे विधि विधान से किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रांची महापौर आशा लकड़ा, खादी ग्रामोद्योग झारखण्ड के अध्यक्ष संजय सेठ,पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय,पूर्व राजद अध्यक्ष गौतम सागर राणा, महावीर मण्डल अध्यक्ष जयसिंह यादव,जेवीएम नेता राजीव रंजन मिश्रा,भाजपा नेता रमेश पुष्कर, वार्ड-39 पार्षद,वेद सिंह,वार्ड-40 पार्षद सुचित्रा रानी,वार्ड-37 पार्षद पप्पू सिंह,संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर समाजसेवी बबन यादव, गौरीशंकर यादव,सरजू प्रसाद, कांग्रेस नेता शैलेन्द्र सिंह, पूर्व पार्षद नीतू देवी,अमित नन्दन, सुरेश राय,रामकुमार यादव, चन्द्रिका यादव,नीरज यादव, जितेन्द्र सिंह, सूर्यदेव तिवारी, रणविजय सिंह,लखन गोप, कृष्णा गोप,योगेंद शर्मा,सुनील यादव,ओमप्रकाश यादव, लालबाबू सिंह,मैनेजर राय,सहित कई सम्मानित लोगो के अलावा हजारों लोग उपस्थित थे।
उपस्थित अतिथियों ने संकल्प लिया कि राधाकृष्ण मन्दिर का निर्माण नई तकनीक से पूरे भव्यता के साथ किया जाएगा।

रविवार, 26 अगस्त 2018

धुर्वा में राधाकृष्ण मंदिर का शिलान्यास 2 सितंबर को

 51भक्त पूजा में बैठेंगे,दिन के 11:00 बजे से प्रांरभ होगा कार्क्रम, हजारों लोग आयेंगे:श्रीकृष्ण विकास परिषद

रांची। धुर्वा बुद्ध मन्दिर प्रांगण में श्रीकृष्ण विकास परिषद के तत्वावधान में शहर के प्रमुख सदस्यों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता धुर्वा के वरिष्ठ समाजसेवी चन्द्रिका यादव ने किया।
बैठक में प्रमुख सदस्यों में विशेष तौर पर परिषद के मुख्य संरक्षक सह प्रदेश राजद महासचिव कैलाश यादव उपस्थित हुए।
चर्चा के दरम्यान उपस्थित सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि दिनांक 2 सितम्बर 2018 को जन्मष्टमी त्योहार के दिन धुर्वा में नर्सरी पार्क में राधाकृष्ण मन्दिर का आधारशिला रखा जायेगा, इस कार्यक्रम में 51 महिला एंव पुरूष भक्त पूजा में बैठेंगे।
लोगो ने परिषद के मुख्य संरक्षक कैलाश यादव पर आस्था व्यक्त कर शिलान्यास कार्यक्रम को सफ़लता पूर्वक करने की जिम्मेवारी दी। इस अवसर पर परिषद के कैलाश यादव ने कहा कि आधारशिला कार्यक्रम में इस क्षेत्र के हर वर्गों के सभी सम्मानित लोग आमंत्रित किए जाएंगे और राँची शहर के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। आज की बैठक में गौरीशंकर यादव,रामनिवास राय, विद्या यादव, ओमप्रकाश यादव, मैनेजर राय, परिषद अध्यक्ष सुरेश राय, सचिव रामकुमार यादव, सुनील यादव,सुधीर गोप, रामइकबाल चौधरी,द्वारिका यादव,विजय कांत,उमेश यादव, मोतीलाल चौधरी,रणविजय कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...