यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 2 सितंबर 2018

राधाकृष्ण मंदिर का हुआ शिलान्यास

 लिया गया संकल्प,सभी के सहयोग से भव्यरूप में होगा निर्माण
 सुबोधकांत सहाय,आशा लकड़ा, संजय सेठ,कैलाश यादव हुए शामिल

रांची। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत श्रीकृष्ण विकास परिषद के तत्वावधान में धुर्वा बस स्टैंड स्थित नर्सरी में उपस्थित अथितियों द्वारा राधाकृष्ण मन्दिर का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया गया।
कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे श्रीकृष्ण विकास परिषद के मुख्य संरक्षक सह प्रदेश राजद महासचिव कैलाश यादव ने बताया कि आज जन्माष्टमी त्योहार के सुअवसर पर राधाकृष्ण मन्दिर का शिलान्यास कार्यक्रम पूरे विधि विधान से किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रांची महापौर आशा लकड़ा, खादी ग्रामोद्योग झारखण्ड के अध्यक्ष संजय सेठ,पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय,पूर्व राजद अध्यक्ष गौतम सागर राणा, महावीर मण्डल अध्यक्ष जयसिंह यादव,जेवीएम नेता राजीव रंजन मिश्रा,भाजपा नेता रमेश पुष्कर, वार्ड-39 पार्षद,वेद सिंह,वार्ड-40 पार्षद सुचित्रा रानी,वार्ड-37 पार्षद पप्पू सिंह,संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर समाजसेवी बबन यादव, गौरीशंकर यादव,सरजू प्रसाद, कांग्रेस नेता शैलेन्द्र सिंह, पूर्व पार्षद नीतू देवी,अमित नन्दन, सुरेश राय,रामकुमार यादव, चन्द्रिका यादव,नीरज यादव, जितेन्द्र सिंह, सूर्यदेव तिवारी, रणविजय सिंह,लखन गोप, कृष्णा गोप,योगेंद शर्मा,सुनील यादव,ओमप्रकाश यादव, लालबाबू सिंह,मैनेजर राय,सहित कई सम्मानित लोगो के अलावा हजारों लोग उपस्थित थे।
उपस्थित अतिथियों ने संकल्प लिया कि राधाकृष्ण मन्दिर का निर्माण नई तकनीक से पूरे भव्यता के साथ किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...