यह ब्लॉग खोजें

समाज सेवा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
समाज सेवा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 3 अक्टूबर 2019

रांची के समाजसेवी ने पटना में जल प्लावन में फंसे लोगों की मदद की



रांची। विगत दिनों भारी बारिश के कारण अकस्मात हुए जल प्लावन से पटना शहर के राजेंद्र नगर, कंकड़बाग सहित अन्य इलाकों में रहने वाले लोगों की परेशानियों को देखते हुए रांची में रहनेवाले एक समाजसेवी सह टाटा पावर के क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश रंजन ने वहां जाकर पीड़ित मानवता की सेवा का परिचय दिया। उन्होंने अपने पुश्तैनी घर कंकड़बाग कॉलोनी पहुंच कर पानी में फंसे लोगों की मदद की। उनके अनुसार अभी भी वहां के कई इलाकों में स्थिति बहुत भयावह बनी हुई है। उन्होंने बताया कि उनके आवास के ऊपरी तल्ले पर रहने वाले पड़ोसी विनोद भैया, भाभी एवं बल्लू के द्वारा उनकी मां एवं मामाजी को नीचे से सुरक्षित निकालकर लोग ऊपर के मंजिले पर ले गए। उन्होंने बताया कि
झील में तब्दील हो चुके पटना में जलप्रलय की स्थिति बन गई। सड़कों पर पांच से छह फुट तक पानी जमा हो गया था। बिजली, पानी, दूध और गैस की आपूर्ति ठप होने से हाहाकार जैसी स्थिति हो गई। सबसे बुरे हालत राजेंद्र नगर, कंकड़बाग, पाटलिपुत्र इलाकों की थी।। यहां के लोग तीन दिनों से घरों में फंसे रहे। एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम फंसे हुए लोगों को निकालने में जुटी रही।
फिर क्या था, हम लोग भी टीम बनाकर राहत कार्य में जुट गए। एसडीआरएफ के  मोटर वोट लेकर जरूरतमंदों को अपने कंकड़बाग कॉलोनी के मोहल्ले में जाकर फंसे लोगों के बीच रेस्क्यू किया। दूध एवं पीने का पानी का सभी ल़ोगों  को वितरण किया। उन्होंने पीड़ित लोगों की सेवा करने के लिए एनडीआरएफ एसडीआरएफ सहित बल्लू भाई और उनकी टीम के सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।

शुक्रवार, 14 जून 2019

जन्मदिन के मौके पर करें पीड़ित मानवता की सेवा : राजू कसेरा

मरीजों के बीच फल वितरित



चक्रधरपुर। पीड़ित मानवता की सेवा से सुखद अनुभूति होती है। उक्त बातें सामाजिक कार्यकर्ता व जननायक समिति के अध्यक्ष राजू कसेरा ने शहर के समाजसेवी मिल्लत कॉलोनी निवासी अशरफ अली के जन्म दिन के मौके पर अनुमंडल अस्पताल में मरीजों के बीच फल वितरण करते हुए कही। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जन्मदिन के अवसर पर मरीजों के बीच फल वितरण कर जन्मदिन मनाने का आनंद दोगुना हो जाता है। यह  कार्य काफी प्रशंसनीय है। लोगों को यह प्रवृति अपनानी चाहिए। इस कार्यक्रम मे मोहम्मद हुसैन, सोनु विश्वास, राजेश गुप्ता, मोहन कुमार ,विक्की खान,मोनु विश्वकर्मा सहित अन्य शामिल हुए।

शनिवार, 25 अगस्त 2018

समाजसेवा के जरिए दी अटल जी को श्रद्धांजलि


रांची। जेसीआई राँची उड़ान* द्वारा स्थानीय  नागरमल मोदी सेवा सदन में मानवता कि सेवा जीवन का सर्वोत्तम कार्य है के तहत जेसी आस्था पाठ्यक्रम का अनुशरण करते हुए, सेवा सदन राँची के जेनरल वार्ड में फल में सेव केला अनार, होर्लिक्स, बिस्कुट, ब्रेड व पानी बोतल अन्य बितरण किया गया।
यह सेवा कार्य युग पुरुष,भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री माननीय अटल बिहारी वाजपेयी जी क़ो श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मरीजो के सहायतार्थ साधारण वार्ड यूनिट में वितरण किया गया।
 अध्यक्ष दीप्ति बजाज ने कहा कि मा.अटल जी ने सेवा सदन अस्पताल के चौथे तल का उद्घाटन किया था, सेवा सदन स्वास्थ्य चिकित्सा में यह सुप्रसिद्ध अस्पताल है।जहाँ से पूर्व प्रधानमंत्री की यादे जुड़ी है,ऐसे में सेवा कार्य करना उड़ान शाखा द्वारा सच्ची श्रद्धांजलि है।
इस अवसर पर पूर्वअध्यक्ष राखी जैन, मंडल सचिव अश्विनी कुमार, अध्यक्ष दीप्ति बजाज, सचिव भावना काबरा, पवन शर्मा, संयोजक डोली खेतावत, विनीत सिंघानिया, रंजना जाजोदिया एवं अन्य सदस्याएँ उपस्थित थी।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...