रांची। विगत दिनों भारी बारिश के कारण अकस्मात हुए जल प्लावन से पटना शहर के राजेंद्र नगर, कंकड़बाग सहित अन्य इलाकों में रहने वाले लोगों की परेशानियों को देखते हुए रांची में रहनेवाले एक समाजसेवी सह टाटा पावर के क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश रंजन ने वहां जाकर पीड़ित मानवता की सेवा का परिचय दिया। उन्होंने अपने पुश्तैनी घर कंकड़बाग कॉलोनी पहुंच कर पानी में फंसे लोगों की मदद की। उनके अनुसार अभी भी वहां के कई इलाकों में स्थिति बहुत भयावह बनी हुई है। उन्होंने बताया कि उनके आवास के ऊपरी तल्ले पर रहने वाले पड़ोसी विनोद भैया, भाभी एवं बल्लू के द्वारा उनकी मां एवं मामाजी को नीचे से सुरक्षित निकालकर लोग ऊपर के मंजिले पर ले गए। उन्होंने बताया कि
झील में तब्दील हो चुके पटना में जलप्रलय की स्थिति बन गई। सड़कों पर पांच से छह फुट तक पानी जमा हो गया था। बिजली, पानी, दूध और गैस की आपूर्ति ठप होने से हाहाकार जैसी स्थिति हो गई। सबसे बुरे हालत राजेंद्र नगर, कंकड़बाग, पाटलिपुत्र इलाकों की थी।। यहां के लोग तीन दिनों से घरों में फंसे रहे। एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम फंसे हुए लोगों को निकालने में जुटी रही।
फिर क्या था, हम लोग भी टीम बनाकर राहत कार्य में जुट गए। एसडीआरएफ के मोटर वोट लेकर जरूरतमंदों को अपने कंकड़बाग कॉलोनी के मोहल्ले में जाकर फंसे लोगों के बीच रेस्क्यू किया। दूध एवं पीने का पानी का सभी ल़ोगों को वितरण किया। उन्होंने पीड़ित लोगों की सेवा करने के लिए एनडीआरएफ एसडीआरएफ सहित बल्लू भाई और उनकी टीम के सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें