यह ब्लॉग खोजें

समीक्षा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
समीक्षा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 20 सितंबर 2019

स्वच्छ भारत मिशन की नोडल अधिकारी ने की नगर परिषद के कार्यों की समीक्षा


चक्रधरपुर। स्वच्छ भारत मिशन की नोडल अधिकारी अंजलि तिग्गा आज चक्रधरपुर नगर परिषद में पंहुची तथा उन्होंने चक्रधरपुर नगर परिषद के अधीन चल रहे कार्यों की समीक्षा की तथा कार्यपालक पदाधिकारी महेंद्र राम के कार्य को काफी सराहा नोडल अधिकारी इसके साथ ही स्वच्छता अभियान 2020 तथा जमशेदपुर में आयोजित कार्यशाला के विषय में भी जानकारी ली जमशेदपुर में आयोजित कार्यशाला के विषय में भी विचार विमर्श किया शौचालय निर्माण प्रधानमंत्री आवास योजना और लोगों के बीच प्लास्टिक के रोकथाम पर लोगों को जागरूक करना मुख्य विषय रहा इस अवसर पर नगर परिषद के नगर प्रबंधन सत्येन्द्र भगत भी से उपस्थित थे

शुक्रवार, 13 सितंबर 2019

चालान काटने की जगह कागजात अद्यतन कराएं, जागरूक करें

ट्रैफिक चालान अत्यंत महत्वपूर्ण निदेश
परिवहन विभाग अगले 3 माह तक आम जनता को जागरूक करें और उन्हें कागजातों को अद्यतन कराने का समय दें

सीएम ने की मोटर वाहन अधिनियम के कारण दिक्कतों की समीक्षा, दिए निर्देश
अगले 3 माह तक जागरूकता अभियान चलाये जाने तक आम जनता को ट्रैफिक के संशोधित प्रावधानों के तहत् होने वाले जुर्माने की राशि से राहत मिल सकेगी
--रघुवर दास, मुख्यमंत्री
====================

रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड के सवा तीन करोड़ जनता से अपील की है कि वे यातायात नियमों का अनुपालन करें। वाहनों का खतरनाक ढंग से परिचालन ना करें तथा सड़क पर वाहन चलाते हुए अपनी और दूसरे की जीवन की सुरक्षा करें।*

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में संशोधित मोटर वाहन अधिनियम 2019 के प्रावधानों को लागू किए जाने के कारण राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आम नागरिकों को हो रही दिक्कतों की समीक्षा की गई है।

मुख्यमंत्री ने समीक्षा के उपरांत परिवहन विभाग के सभी एनफोर्समेंट एजेंसी तथा यातायात पुलिस पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि आम नागरिकों को नियमों को समझाने तथा मोटर अधिनियम में के संशोधित प्रावधानों के अनुपालन करने की सलाह प्रदान करें।

मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग को यह भी निर्देश दिया है कि वे संबंधित नागरिक सुविधाओं को शीघ्र उपलब्ध करायें तथा अतिरिक्त सुविधा केंद्र सेवा काउंटर कैंपों का आयोजन करते हुए वाहन के स्वामियों के कागजात को अद्यतन कराने की दिशा में कार्रवाई करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रक्रिया अगले 3 माह तक चलाई जाए ताकि आम जनता को कागजातों को अद्यतन कराने के लिए पर्याप्त समय मिल सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस 3 माह के बीच अधिक से अधिक संख्या में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाए जाएं ताकि आम जनता नए प्रावधानों एवं नियमों से भलीभांति अवगत हो सके तथा लोग अपने वाहनों का कागजात अद्यतन करा सके। ऐसा करने से उन्हें नए संशोधित प्रावधानों के तहत लागू किए गए भारी जुर्माने की राशि से राहत मिल सकेगी।

बैठक में परिवहन एवं नगर विकास मंत्री श्री सी पी सिंह, राज्य के मुख्य सचिव डॉ डी के तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह श्री सुखदेव सिंह, राज्य के डीजीपी श्री कमल नयन चौबे, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल, परिवहन सचिव श्री प्रवीण टोप्पो उपस्थित थे।

गुरुवार, 5 सितंबर 2019

जीरो कट में विलंब पर सीएम की फटकार

सीएम रघुवर दास ने झारखंड मंत्रालय में आयोजित ऊर्जा संचरण और बिजली वितरण की समीक्षा बैठक में कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए
====================
★आजादी के 7 दशक बाद झारखण्ड के गांव आज बिजली से रौशन हैं।

★ 31 अक्टूबर तक झारखंड में बिजली के सुदृढ़ीकरण कार्य पूर्ण करें
====================
रांची। आजादी के 7 दशक बाद झारखण्ड के गांव आज बिजली से रौशन हैं। बस, अब थोड़ा सा काम रह गया है... अब गुणवत्ता के साथ जीरो कट की ओर बढ़ना है। 31 अक्टूबर तक झारखंड में बिजली के सुदृढ़ीकरण के कार्य पूरा कर लें। ट्रांसमिशन लाइन का काम पूरा होने से जहां दूर दराज के क्षेत्रों में बिजली की गुणवत्ता बढ़ेगी, वहीं शहरी क्षेत्रों में बिजली की स्थिति अच्छी होगी। जिन संवेदकों ने जो समय सीमा दी है, उस तिथि तक काम पूरा हो जाना चाहिए, अन्यथा उनकी राशि काटी जायेगी। मुख्यमंत्री ने ऊर्जा विभाग के संचरण और वितरण की समीक्षा बैठक में ये बातें कहीं।

किसी भी हालत में डेड लाइन नहीं बढ़ेगी
मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि ज्यादातर संचरण लाइन का काम अंतिम चरण में है। संवेदकों को कोई समस्या हो, तो विभाग के अधिकारियों से संपर्क करें। विभाग के अधिकारी हर 15 दिन में संवेदकों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं का निराकरण करें। किसी भी हालत में डेड लाइन नहीं बढ़ेगी।

रांची में जीरो कट में हो रहे विलम्ब पर कड़ी फटकार
राजधानी रांची में जीरो कट में हो रहे विलम्ब पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जतायी। उन्होंने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि सोच समझ कर एक टाइमलाइन देनी चाहिए थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि काम को समयबद्ध तरीके के पूर्ण करें।

बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल, ऊर्जा विभाग की सचिव श्रीमती वंदना डाडेल, झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री राहुल पुरवार, वन विभाग के पीसीसीएफ श्री शशि नंदकुलियार, संचरण लिमिटेड के श्री निरंजन कुमार समेत विभाग के वरीय अधिकारी और संवेदक उपस्थित थे।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...