यह ब्लॉग खोजें

सावन महोत्सव लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सावन महोत्सव लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 6 अगस्त 2019

सावन महोत्सव का हुआ आयोजन


सामाजिक संस्था बाल विकाश मंच के तत्वावधान में धुर्वा स्थित अम्बेडकर रिजेंट ऑक्सफोर्ड स्कूल में सावन महोत्सव का आयोजन किया गया।इस अवसर पर राँची के उभरते गायक अवि ओर अमन ने सावन से संबंधित कई गीत प्रस्तुत  किए। इन्होंने  तेरा ज़िक्र, कभी जो बादल बरसे ,बारिश ,मैं रहु न रहूं,चुनर आदि कई गीतों से विद्यार्थियों को झूमने पर मजबूर कर दिया।इस अवसर पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर मुख्य रुप से समाजसेवी अनिल कुमार राम,बाल विकास मंच के अध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी,स्कूल के निदेशिका संगीता कुमारी,प्राचार्य अमित कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे।ये जानकारी अमन ने दी।

सोमवार, 29 जुलाई 2019

निर्मला कॉन्वेंट में सावन महोत्सव का आयोजन


रांची। निर्मला कॉन्वेंट हाई स्कूल में 29 जुलाई को सावन महोत्सव धूम-धाम से मनाया गया। सावन महोत्सव में बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की “मेरे हिबडा में नाचे मोर’’ नृत्य से हुआ। इसके पश्चात विद्यालय के नन्हें मुन्नें बच्चों द्वारा ‘’सावन का महीना पवन करें शोर” नृत्य प्रस्तुत किया गया जो सभी लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा था। छोटे बच्चे विभिन्न देवी – देवताओं का स्वांग रचाकर मनमोहक झलकियां प्रस्तुत करते नजर आएं । खासकर बम भोल शंकर का रूप धारण किए हुए स्टूडेंट ने ज्यादा मनोरंजन एवं आनंद प्रदान किया ।  इस मौके पर वृक्षों को गले लगाकर उनके प्रति प्रेम प्रदर्शित किया गया । तथा विद्यालय के उपप्राचार्य श्री विमलेश अवस्थी ने वृक्षारोपण पर बल देते हुए इसके सरंक्षण के लिए सामूहिक शपथ दिलवाई ।  इस उत्सव के अवसर पर विद्यालय के बच्चियों द्वारा एक दूसरे को मेहँदी लगाना तथा चूड़ीयां पहनाने का दृश्य अत्यंत ही मनमोहक था। विद्यालय के प्राचार्य श्री विजय कुमार शर्मा ने कार्यक्रम के आयोजन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आधुनिकता की दौड़ में आज हम अपनी परम्पराओं और संस्कृति को पीछे छोड़ने के बजाय अगर साथ लेकर चले तो ज्यादा बेहतर होगा और विद्यालय द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रमों को प्रायोजित करने का मुख्य उद्देश्य यही होता है कि हम बच्चों को अपनी गौरवशाली परम्परा तथा संस्कृति से परिचित करा सकें तथा उन्हें देश का एक जिम्मेदार नागरिक बना सकें। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक - शिक्षिका एवं स्टूडेंट्स सहित शिक्षकेत्तर कर्मचारी भी उपस्थित थे।

सोमवार, 22 जुलाई 2019

सावन महोत्सव में फैशन एक्सपो फोटो सूट


चक्रधरपुर।रोहित आर्ट के द्वारा " सावन महोत्सव"के अवसर पर फैशन एक्सपो फ़ोटो सूट का आयोजन होटल सागर में किया गया। जिसमें छोटे बच्चों के साथ बड़े बच्चों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी खूबसूरत अदाओ व अंदाज में अपने जलवे बिखेरे।खुशी से उनके चेहरे में और खूबसूरती व चमक बढ़ गई ।रोहित आर्ट के पूरी टीम ने बहुत मेहनत से सूट किया और बहुत सुंदर फ़ोटो सूट हुआ।इस कार्यक्रम में भावना कुमारी ,ईश्वरी महतो, दीपिका दास, सोनाक्षी कुमारी, पी भावना पल्लवी तांती श्रुती सैलजा ने भाग लिया और साथ मे उत्साह वर्धन के लिये उनके माँ भी शामिल रही।नेशनल फोटोग्राफर हेम सागर व यूनिक बबेक के द्वारा सूट किया गाया। उनके साथ रायसेन, अनिकेत कुमार, द्वयं महतो, रेणु महतो ,तन्नू सिंह भी मौजूद रहे।मौके पर समाजसेवी नीतू साहू ने कहा चक्रधरपुर के बच्चे बहुमूल्य प्रतिभा के धनी है बस उनहें  सामने लाने की आवश्यकता है। इस काम को रोहित बहुत अच्छे से कर रहे हैं।बच्चे आगे बढे शहर और माता ,पिता का नाम रौशन करें।मौके पर  समाजसेवी नीतू साहु, प्रतिभा विकाश, मैडम  अनिता और नीता शंकर आदि उपस्थित थे।

रविवार, 12 अगस्त 2018

रांची में आया सावन झूम के

रांची। लायंस क्लब ऑफ राँची लाइफ ने राँची ईस्ट के साथ मिल कर लायंस राँची ईस्ट मल्टीपर्पस हॉल कोकर में "आया सावन झूम के" महोत्सव बड़ी धूम धाम से   मनाया।
इस महोत्सव में मुख्य अतिथि श्रीमती आशा लकड़ा, मेयर राँची नगर निगम थी।
इसमें तरह तरह के मनोरंजन कार्यक्रम किया गया जिसमें बच्चो में सृष्टि और सामरिया का डांस काफी बढ़िया था। इसमें हमारे क्लब की लायन अलका ठक्कर सावन रानी की उप विजेता रही और विजेता राँची ईस्ट की हुई।
इस पूरे कार्यक्रम की कोआर्डिनेशन राँची लाइफ की तरफ से लायन डॉ प्रियंका सिंह ने बहुत बढ़िया तरीके से किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रेसिडेंट लायन रवि प्रकाश, वाईस प्रेसिडेंट लायन पंकज कुमार, चेयरपर्सन  लायन मेजर संतोष सिंह, चैयरपर्सन लायन विनीत सिंह, क्लब डायरेक्टर लायन युवराज पासवान, क्लब डायरेक्टर लायन अविनिश सिंह, कोषाध्यक्ष लायन संतोष कुमार, मेंबर लायन विनीता प्रकाश, लायन सीमा सिंह का योगदान रहा।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...