यह ब्लॉग खोजें

लायंस क्लब लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
लायंस क्लब लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 27 सितंबर 2019

लायंस क्लब के कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई


रांची। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन संजीव पोद्दार की अध्यक्षता में वर्ल्ड लायन सर्विस वीक के  28 सिंतबर से 4 अक्टूबर तक प्रस्तावित कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की गई।
इसमें निर्णय लिया गया कि 28 सिंतबर को रांची के सभी लायंस क्लबों की ओर से कई जगहों पर मुफ्त मधुमेह जांच शिविर लगेगी। 29 सिंतबर को सभी लायंस क्लब मोरहाबादी मैदान में पर्यावरण जागरूकता रैली एक साथ सुबह 7:30 बजे निकाली जाएगी, जिसमें विभिन्न संगठनों के लोग शामिल होंगे। इसमें मुफ्त पेड़ पौधों और जूट बैग का वितरण किया जाएगा। 30 सितंबर को अलग-अलग क्लबों की ओर से जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन का वितरण किया जाएगा। 1अक्टूबर को मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प लगा कर  करीब 100 यूनिट  सेवा सदन में ब्लड डोनेट किया जाएगा। 2 अक्टूबर को बच्चों की आंखों का मुफ्त चेकअप करा कर उन्हें मुफ्त चश्मा भी प्रदान किया जाएगा। 3 अक्टूबर को युवा वर्ग के लिए ट्रैफिक जागरूकता कार्यक्रम किया जाएगा। उन्हें ट्रैफिक के नियमों से अवगत कराया जाएगा। 4 अक्टूबर को महिलाओं को हाइजीन तरीको से अवगत कराया जाएगा । मुफ्त में नैपकिन बांटा जाएगा। कई सार्वजनिक स्थानों में नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाई जाएगी।
इसमें सभी जोन चेयरपर्सन और रिजिनल चेयरपर्सन शामिल हुए । मुख्य रूप से लायन रवि प्रकाश, लायन दीपक जी एवं लायन अर्चना वर्मा शामिल हुए।

शुक्रवार, 16 अगस्त 2019

लायंस क्लब ऑफ रांची प्रीमियम का सातवां पदस्थापना समारोह संपन्न


* दीपक अग्रवाल ने अध्यक्ष पद की ली शपथ


रांची। लायंस क्लब ऑफ़ रांची प्रीमियम द्वारा शहर के द काब्स होटल में सातवां पदस्थापना समारोह संपन्न हुआ।इस समारोह में क्लब द्वारा आगामी सत्र के लिए चुने गए पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण किया। लायन दीपक अग्रवाल की अगुवाई में वर्ष2019-20 के लिए लायन राकेश गिरधर को सचीव, कंवलजीत मीढा़ को कोषाध्यक्ष  पद के लिए नियुक्त किया गया।उपाध्यक्ष पद के लिए गगन गिरधर एवं अजय शर्मा एवं सह सचिव के लिए विक्रम अग्रवाल को मनोनीत किया गया।विभिन्न संयोजकों के लिए हरविंदर सिंह बेदी,चंदन सीडाना,मुकेश पोददार,गौतम मंदानी,रवी अग्रवाल,कमल थरेजा,डॉ तुषार आर्या,धीरज बँका,अमित मोदी,अजय धमीजा,विशाल चौधरी का चयन किया गया।
मुख्य अतिथि रांची के सांसद संजय सेठ ने नये चुने गए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी और भविष्य में होने वाले सामाजिक कार्यों की सदस्यों के साथ चर्चा की।
नव निर्वाचित अध्यक्ष दीपक अग्रवाल के साथ सभी सदस्यों ने अपने घरों एवं प्रतिष्ठान को 31 मार्च 2020 तक वाटर हार्वेस्टींग करने का प्रण लिया।
समारोह में वर्तमान 322 डिस्ट्रीकट गवर्नर लायन संजीव पोददार,मुख्य नोट अधिकारी भूतपूर्व 322 डिस्ट्रीक्ट गवर्नर लायन राजीव लोचन ने हिस्सा लिया एवं क्लब द्वारा साल भर की गई गतिविधियों की प्रशंसा की।इंडेक्सन अधिकारी लायन माधव लाखोटिया ने आठ नये सदस्यों का स्वागत कालर पीन लगाकर किया।
इस मौके पर लायंस प्रीमियम के पास्ट प्रेसिडेंट उमंग तलवार,इंस्टॉलेशन चेयरमैन डॉ.अजय छाबड़ा,वरीय सदस्यों में डॉ पंकज चौधरी,डॉ अनुज साहु,विनय राज भाटिया, अतुल मल्होत्रा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे। उपरोक्त जानकारी संस्था के मीडिया प्रभारी ओम जैन के द्वारा दी गयी।

शुक्रवार, 16 नवंबर 2018

बच्चे सप्ताह में एक दिन जंक फूड खाये - डॉ अजय



रांची। लायंस इंटरनेशनल के आह्नवान पर विश्व डायबिटिक जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत जिलपाल माधव लखोटिया के नेतृत्व में सन्त ज़ेवियर स्कूल ,डोरंडा में जागरुकता सेमिनार रखा गया।

विश्व मे यह जानलेवा रोग अपनी जड़ फैलाता जा रहा है और ऐसा माना जा रहा है कि लोग जागरूक नही होंगे तो भारत मधुमेह की राजधानी में परिणित हो जाएगा और यह युवाओं में भी तेजी से फैल रहा है।
डॉ छाबरा के अनुसार टाइप वन डायबिटीज बच्चो में बहुत तेज़ी से फैल रही है।पूरे दिन में से सिर्फ एक घंटा स्पोर्ट्स या कसरत जरूर करना चाहिए बच्चो को इस बीमारी से बचाव के लिए।
डॉ अजय छाबरा एक्सपर्ट डियाबेटिशन ने विद्यालय के 500 बच्चो और 100 से अधिक लायन सदस्यो को मधुमेह के प्रति जागरूक किया स्लाइड शो एवं प्रेजेंटेशन कर के type one एवं टाइप two डायबिटीज के बारे में काफी तथ्यों को रखाऔर इसके लक्षण , रोकथाम  एवं बचाव के तरीके बताए।और स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने की बात कही।कहा कि हर स्कूल में लंच में पांच दिन रोटी और हरी सब्जी लाना अनिवार्य करना चाइये और एक दिन कुछ भी लाने के लिए बच्चों को फ्री करना चाहिए। महीने में एक बार आप जंक फ़ूड ले सकते है बाकी बचे दिन हेल्थी फ़ूड ले तो इस बीमारी से बचा जा सकता है।
बच्चो ने सवाल जवाब कर अपनी शंकाये भी मिटाई।

संत ज़ेवियर स्कूल के प्रचार्य फादर अजीत एवं फादर सुपीरियर इग्निस लकरा ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज के यूथ को इन बातो की जानकारी आवश्यक है जिनसे एक स्वस्थ भारत का निर्माण हो सके।

कार्यक्रम का संचालन रौनक सिंह एवं ला.बिनोद सिंह ने किया ।स्कूल के काफी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं वह मौजूद थे, गंभीर सर एवं संजय टोप्पो ने मंच का
 संयोजन किया।

इस कार्यक्रम में जिलपाल माधव लखोटिया ने स्वागत भाषण दिया,द्वितीय उपजिलापल राजेशगुप्ता, पूर्व जिलपाल वी के महेन्द्रू , सतीश भार्गव ,प्रकाश अरोडा, शुभ्रा मजूमदार,दीपक कुमार,शलभ टिबरेवाल,बिनोद सिंह ,सतीश गुप्ता,नम्रता ,सुनिता, बिंटू,राजकुमारी जी, पूनम,गीता,शोभना, विनीता शरण,अनिल बुद्धिराजा,संजय,अविनाश दूबे,संजीव,मुकेश,विकास दीवान,नंदलाल विस्वाश, सिद्धार्थ घोष,जमुना प्रसाद ,आशीष खेमकाआदि सदस्य मौजूद थे।धन्यवाद ज्ञापन रंजीत सिर ने किया ।

*लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट ने कराई 60 मधुमेह के मरीज़ों की
जांच

लायंस क्लब ऑफ हिनू ने  60 स्कूल स्टाफ़ एवं मरीज़ों की मधुमेह जांच सत ज़ेवियर स्कूल में किया।
कुल 120 चेक अप डायबिटीज सप्ताह के अंतर्गत हुआ है।

18th नवंबर सुबह 7.15 am सैनिक मार्केट से मेगा डायबिटीज रैली निकाली जायगी ,जिसके चीफ गेस्ट DC होंगे ।

रविवार, 12 अगस्त 2018

रांची में आया सावन झूम के

रांची। लायंस क्लब ऑफ राँची लाइफ ने राँची ईस्ट के साथ मिल कर लायंस राँची ईस्ट मल्टीपर्पस हॉल कोकर में "आया सावन झूम के" महोत्सव बड़ी धूम धाम से   मनाया।
इस महोत्सव में मुख्य अतिथि श्रीमती आशा लकड़ा, मेयर राँची नगर निगम थी।
इसमें तरह तरह के मनोरंजन कार्यक्रम किया गया जिसमें बच्चो में सृष्टि और सामरिया का डांस काफी बढ़िया था। इसमें हमारे क्लब की लायन अलका ठक्कर सावन रानी की उप विजेता रही और विजेता राँची ईस्ट की हुई।
इस पूरे कार्यक्रम की कोआर्डिनेशन राँची लाइफ की तरफ से लायन डॉ प्रियंका सिंह ने बहुत बढ़िया तरीके से किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रेसिडेंट लायन रवि प्रकाश, वाईस प्रेसिडेंट लायन पंकज कुमार, चेयरपर्सन  लायन मेजर संतोष सिंह, चैयरपर्सन लायन विनीत सिंह, क्लब डायरेक्टर लायन युवराज पासवान, क्लब डायरेक्टर लायन अविनिश सिंह, कोषाध्यक्ष लायन संतोष कुमार, मेंबर लायन विनीता प्रकाश, लायन सीमा सिंह का योगदान रहा।

रविवार, 22 जुलाई 2018

रवि प्रकाश बने लायंस क्लब आफ रांची के लाइफ प्रेसिडेंट


रांची। लायंस क्लब ऑफ रांची लाइफ का चार्टर रविवार को लायंस क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन विजय कुमार राजू द्वारा किया गया। इस क्लब को राँची ईस्ट के अध्यक्ष लायन मनोज नरेडी की टीम ने प्रायोजित किया है।
लायंस क्लब ऑफ राँची लाइफ के प्रेसिडेंट लायन रवि प्रकाश चुने गए है। जो साल 2018 से 2019 तक क्लब की बागडोर संभालेगे। इनके टीम में वाईस प्रेजिडेंट लायन पंकज, सेक्रेटरी लायन बिजेंद्र, ट्रेजरर लायन संतोष, चेयरपर्सन लीडरशिप लायन युवराज, चेयरपर्सन मेम्बरशिप संतोष, चैयरपर्सन क्लब सर्विस लायन मुकुल,एल सी ई एफ कोऑर्डिनेटर अमित, मार्केटिंग एंड कम्युनिकेशन लायन आमना, चैयरपर्सन लायन क्वेस्ट लायन विनीत है।
इस क्लब में चार्टर मेंबर लायन विनीत, लायन अलका, लायन शोभा, लायन ज्योति, लायन सीमा, लायन प्रियंका, लायन कामरान है।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...