यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 29 जुलाई 2019

निर्मला कॉन्वेंट में सावन महोत्सव का आयोजन


रांची। निर्मला कॉन्वेंट हाई स्कूल में 29 जुलाई को सावन महोत्सव धूम-धाम से मनाया गया। सावन महोत्सव में बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की “मेरे हिबडा में नाचे मोर’’ नृत्य से हुआ। इसके पश्चात विद्यालय के नन्हें मुन्नें बच्चों द्वारा ‘’सावन का महीना पवन करें शोर” नृत्य प्रस्तुत किया गया जो सभी लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा था। छोटे बच्चे विभिन्न देवी – देवताओं का स्वांग रचाकर मनमोहक झलकियां प्रस्तुत करते नजर आएं । खासकर बम भोल शंकर का रूप धारण किए हुए स्टूडेंट ने ज्यादा मनोरंजन एवं आनंद प्रदान किया ।  इस मौके पर वृक्षों को गले लगाकर उनके प्रति प्रेम प्रदर्शित किया गया । तथा विद्यालय के उपप्राचार्य श्री विमलेश अवस्थी ने वृक्षारोपण पर बल देते हुए इसके सरंक्षण के लिए सामूहिक शपथ दिलवाई ।  इस उत्सव के अवसर पर विद्यालय के बच्चियों द्वारा एक दूसरे को मेहँदी लगाना तथा चूड़ीयां पहनाने का दृश्य अत्यंत ही मनमोहक था। विद्यालय के प्राचार्य श्री विजय कुमार शर्मा ने कार्यक्रम के आयोजन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आधुनिकता की दौड़ में आज हम अपनी परम्पराओं और संस्कृति को पीछे छोड़ने के बजाय अगर साथ लेकर चले तो ज्यादा बेहतर होगा और विद्यालय द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रमों को प्रायोजित करने का मुख्य उद्देश्य यही होता है कि हम बच्चों को अपनी गौरवशाली परम्परा तथा संस्कृति से परिचित करा सकें तथा उन्हें देश का एक जिम्मेदार नागरिक बना सकें। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक - शिक्षिका एवं स्टूडेंट्स सहित शिक्षकेत्तर कर्मचारी भी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...