रांची। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आम आदमी पार्टी प्रदेश कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मुंडा द्वारा झंडोतोलन किया गया।झंडोतोलन के बाद लक्ष्मी नारायण मुंडा ने कहा कि आजादी के 72 साल बाद भी देश में बेरोजगारी, गरीबी, भुखमरी, अशिक्षा जैसे कई महत्वपूर्ण चुनौतियाँ है । इन मुद्दों पर हम सब को मिल कर लड़ना होगा और जब तक ये अहम मुद्दों से हम पार नहीं पा लेंगे तब तक आज़ादी सार्थक नही होगी।
देश की खासियत है विविधता में एकता, लेकिन उसको छिन्न भिन्न करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन ऐसे ताकतों से एक जुट हो कर लड़ने की जरूरत है।
मौके पर कुणाल मिश्रा, पवन पांडे, यास्मिन लाल, परवेज सहजाद, अजय मेहता, वसीम अकरम, राजन कुमार सिंह, मनोज तिर्की,उदित कुमार, सोमा लिंडा सहित अन्य लोग उपस्थित थे। यह जानकारी राजेश कुमार ने दी।

