यह ब्लॉग खोजें

जेसीआई लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जेसीआई लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 29 अक्टूबर 2019

जेसीआई रांची के सदस्यों ने धूमधाम से मनाई दीपावली .



दिये और रौशनी का त्यौहार दीपावली के दिन  संस्था के सदस्यों ने रॉक गार्डन , कांके रोड में दीपावली मिलन का आयोजन किया और साथ मनाई दिपावाली.
संस्था ने सदस्यों के लिए ख़ास तैयारियां की और पूरी शाम बेहतरीन गज़लों और सूफ़ी गीतों में बीती. बच्चे और बड़ो के मनोरंजन के लिए कई गेम्स भी कराये,वेजेताओ को कई इनाम भी दिए गए.
लजीज व्यंजन के साथ-साथ कई डांस परफॉरमेंस भी हुए.
अंत में सदस्यों ने अपने बच्चो के साथ मिल कर जम कर आतिशबाजी भी की.
मिलन समारोह का संचालं रौनक बगेरिआ, मोहित वर्मा  ने किया. कार्यक्रम मे राकेश जैन , सौऱभ शाह , अमीत खोवाल, निशांत मोदी ,गौरव अग्रवाल,विक्रम चौधरी,अभिषेक केडिया,संजीव तुलस्यान,अभिनव मंत्री,निखिल मोदी,पंकज साबू, मयंक अग्रवाल ,अनूप अगरवाल,अनंत जैन,रोबिन गुप्ता,साकेत अग्रवाल,प्रतीक जैन आदि अपने पुरे परिवार के साथ समिलित हुए.

गुरुवार, 3 अक्टूबर 2019

जेसीआई रांची का डांडिया नाईट "जलसा " सम्पन



जेसीआई रांची ने मंगलवार को हरमू रोड  स्थित कार्निवाल  में अपने सुपरहिट  कार्यक्रम जलसा 2019,डंडिया नाईट का आयोजन किया ।जलसा के प्रमुख पार्टनर  B । M  । W कार & anytime  फिटनेस हेल्थ क्लब थे   ।साथ ही शह पार्टनर बगला सिक्योरिटी, उज्जीवन बैंक,श्री गजानंद ज्वेलर्स,सुपर प्रोटेक्ट सिक्योरिटी सर्विसेज,कोरोना,अनोखा इवेंट्स,TDFS  थे ।

प्रवक्ता जेसी निशांत मोदी  ने बताया की यह जलसा का दुशरा संस्करण था । डी जे "लील ' बी"  ,सेलेब्रिटी के रूप में मुंबई से आई थी ।  वही कई सिंगरो ने  भी अपनी धुन पर रांची के लोगो को झूमाया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के  लिए सभी सदस्य करीब ३ महिने से लगे हुये थे । हर छोटी से छोटी बात का विशेष ध्यान रखा गया।


जलसा के मुख्य आकर्षण

लाइव बैंड,स्पेशल किड्स जोन,डेकोरेशन,फ्री ४ दिवस्य डंडिया वर्कशॉप एवं ढेर सारे इनाम इस आयोजन की खासियत थे  ।
लोगो के रुझान को देखते हुयें स्पेशल सेल्फी जोन भी बनाया गया था ।डी ज  ललिल'बी ने जोगड़ा तारा,कम्मरिया अवं गुजरती धुनो  पे लोगो को खूब झुमाया ।गूजराती थइम  डेकोरेशन  से  कार्निवाल हॉल  की  सोभा  देखती  ही बनती  थी।

जलसा २०१९ म पुरुस्कृत लोग
 बेस्ट कपल:विवेक & ज्योति दस्साणी
बेस्ट मेल: विक्रम अग्रवाल
 बेस्ट फीमेल : रूपा सिंह
बेस्ट किड: सताक्षी राजगडिया
बेस्ट एक्सप्रेशन :कोमल दादनी बेस्ट ड्रेस : सूचि जैन
मोस्ट ब्यूटीफुल लेडी: नेहा अग्रवाल
मोस्ट एनर्जेटिक पर्सन : मनीषा  साबू।
एक ११ मिंटो का स्पेशल डांडिया सेशन   किया गया  जिसमे ११ विजेताओं को गिफ्ट हैंपर दिए गए ।  बच्चों और महिलाओ ने इस सेशन मे खूब आनंद लिया ।
गुजरती परिधानों मे बच्चो,महिलाो एवं पुरषो  को देख कर ऐसी अनुभूति हो रही थी  मानो रांची अहमदाबद बन गया हैं।

सोमवार, 23 सितंबर 2019

एक्सपो उत्सव में पहुंचे कई वीवीआईपी, दीं आयोजकों को बधाइयां


रांची। मोराबादी मैदान में चल रहे एक्सपो उत्सव में चौथे दिन झारखंड की कई जानी मानी हस्तियां जुटीं और जेसीआई की टीम को आयोजन के लिए बधाी दी। एक ओर जहां अलग अलग राज्य से उपस्थित स्टॉल अपनी खासियत से लोगों को काफी लुभा रहे हैं और साथ ही साथ है उन्हें हर प्रोडक्ट पर भारी छूट दे रहे हैं।
जहां पूरा रांची आनंद उठा रहा है एक्सपो उत्सव का वही कांके विधानसभा के विधायक जीतू चरण राम जी भी पहुंचे और एक्सपो उत्सव का आनंद उठाया और साथ ही साथ एक्सपो की पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई दी इतने बड़े कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए और राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय संबंध बनाने के लिए।
वहीं खलारी के रमेश विश्वकर्मा जी भी पहुंचे एक्सपो उत्सव में।
वहीं दूसरी तरफ रांची उपायुक्त महिमापत रे, परिवार के साथ एक्सपो परिसर पहुचे और परिवार साथ एक्सपो उत्सव का उठाया आनंद।
वही फैंसी ड्रेस कंपटीशन में प्रांजल श्रीवास्तव आए प्रथम। वहीं दूसरी तरफ डांस में ग्रुप ए की रिया मारू ग्रुप ब्रि की आदित्य और ग्रुप सी के अभिषेक कुमार प्रथमा। डांस कंपटीशन डुएट में सोनी और रोशनी प्रथम वहीं दूसरी तरफ ग्रुप डांस में सनशाइन जूनियर प्रथम आए।

 एक्सपो उत्सव में फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के नए कार्यकारिणी सदस्यों का स्वागत किया गया, उनमें यह यह उपस्थित थे,
कुणाल आजमानी, अनिल अग्रवाल, अश्विनी राजगढ़िया, धीरज तनेजा, मुकेश कुमार अग्रवाल, नवजोत अलंग, प्रवीण लोहिया, पूजा ढाढा, राहुल साबू, राम बांगर, आर डी सिंह, रोहित अग्रवाल, विकास विजयवर्गीय एवं आदित्य मल्होत्रा

जहां एक तरफ टेक्नोलॉजी की मदद से बनाए प्रोडक्ट लोगों को लुभा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ हैंडक्राफ्ट प्रोडक्ट भी लोगों को काफी लुभा रहे हैं।
अलबेली हैंडीक्राफ्ट कि वह सीमा खाखा ने बताया कि लोगों को हाथों से बनी सारी वस्तुएं बहुत ही पसंद आ रही है और लोग उनकी काफी वाहवाही कर रहे हैं ,और साथ ही साथ अच्छी सेल भी चल रही है।उन्होंने बताया कि सारे प्रोडक्ट हाथों से बने हुए हैं यही वजह है कि लोग काफी आकर्षित हो रहे हैं और उनके सारी सामग्री को पसंद कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि लोगों का यह कहना है कि इस टेक्नोलॉजी के समय में हैंडीक्राफ्ट की कला कहीं ना कहीं लुप्त हो गई है पर आप अभी भी इसे जिंदा रहते हैं जो की बहुत बड़ी बात है।

वहीं दूसरी तरफ सस्सी फूड प्रोडक्टकी स्टॉल पर भी महिलाओं की भीड़ काफी देखने को मिली।कॉल के ओनर अशोक टोप्पो ने बताया कि उनके चना मसाला पापड़ और साबूदाना पापड़ की बिक्री बहुत ही अच्छी चल रही है और लोग उन्हें बहुत पसंद कर रहे हैं ऐसा कोई ग्राहक नहीं है जो वापस जाता हो।उन्होंने यह भी बताया कि बाकी अन्य पापड़ और चिप्स की भी बिक्री बहुत अच्छी चल रही है।

हल्दीराम स्टॉल के ओनर अनूप कुमार ने भी बताया कि इस बार हल्दीराम की भी डिमांड काफी अच्छी रही और लोग उनके सारे प्रोडक्ट की काफी प्रशंसा कर रहे हैं।
वहीं मुंबई से आए आर्टीफैक्ट होम  हैंड इफेक्ट के ओनर अखिलेश कुमार ने  बताया कि उन्हें एक्सपो का हिस्सा बनकर बहुत ही अच्छा लगा और उनकी लाई हुई सारी डेकोरेटिव मूर्तियां लोगों को बहुत ही लुभा रही है और जितने भी पेंटिंग है लोग उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं।
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय हर तरह के स्टॉल ईश्वर एक्स्पो में अपना जलवा बिखेर रहे हैं और लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने में सफल बन रहे हैं।
पर एक्स्पो में पान की दुकान बनी इस बार शान।
जहां एक तरफ महिलाएं पिंक हैंगर और आने स्टॉल का आनंद उठा रही है वहीं दूसरी तरफ एक्सपो में पहली बार लगा पान का दुकान जोबना एक्सपो की शान जिसे सिर्फ पुरूष ही नहीं महिलाएं भी काफी पसंद कर रही हैं। रांची के जय प्रकाश चौरसिया के हाथों के बने पान का आनंद उठा रहे हैं।जय प्रकाश चौरसिया की पान की दुकान पर हर तरह की पान बनी इस बार रांची वासियों की जान ।
उनके  पान को आए लोग काफी पसंद कर रहे है,खासकर के चॉकलेट पान और फायर पान रहा डिमांड में ।

खाने के शौकीनों के लिए फूड कोर्ट।
एक्सपो में खाने-पीने के शौकीनों के लिए भी बहुत कुछ है ।
इसके लिए फूडकोर्ट अलग से बनाया गया है जहां हर तरह के स्वादिष्ट व्यंजन परोसे जा रहे हैं।
 व्यंजनों के साथ कई तरह की  मिठाइयों का जायका लोग चखत्ते नहीं थक रहे ।
आखरी दिन बनाएगा एक्सपो कुछ खास।
एक्सपो परिसर बेहद खूबसूरती से सजाया गया है । मंगलवार को एक्सपो उत्सव का होगा समापन ।
आखरी दिन में स्टॉल धारकों से ज्यादा ऑफर एवं डिस्काउंट की मिलने की संभावना है ,एक्सपो के पीआरओ वरुण जलान ने कहां कि आखरी दिन एक्सपो बनाएगा यादगार तो आप भी आए और आनंद उठाएं एक्सपो के आखिरी दिन का।

गुरुवार, 22 अगस्त 2019

एक्सपो उत्सव के कार्यालय का उद्घाटन



रांची। जेसीआई रांची के सिग्नेचर प्रोजेक्ट एक्सपो उत्सव 2019 के लिए संस्था ने कॉमर्स हाउस,शारदा बाबू लेन में एक कार्यालय का उद्घाटन किया।

एक्सपो के मीडिया प्रभारी जेसी वरुण जालान  ने जानकारी दी की प्रतिदिन पदाधिकारी एवं सदस्यगण इस कार्यालय में एक्सपो की बेहतरी के लिए एकत्रित होकर योजना बनायेंगे । श्री जालान  ने बताया की एक्सपो में 300 से भी ज्यादा स्टाल लगेंगे और अब तक ६५ % स्टाल की बुकिंग हो भी चुकी है ।

२० से २४ सितम्बर  होने वाले इस एक्सपो में अफगानिस्तान के ड्राई-फ्रूट और केसर से लेकर टर्की की चमचमाती डेकोरेटिव लाइट तक मिलेगी । ऑटोमोबाइल के भी सभी बड़े ब्रांड के स्टाल लग रहे है ।

महिला उद्यमियों के लिए अलग से पिंक हेन्गेर भी बनाया जा रहा है।

इस साल "प्राइड ऑफ़ कैपिटल " नामक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा हैं जिसमे सेक्टर वाइज जैसे कपड़ा व्यापारी,ज्वेलर्स,रेस्टुरेंट आदि  सभी सेक्टरों मे किसी एक  को ये "प्राइड ऑफ़ कैपिटल " ख़िताब सेक्टर वाइज   दिया जायेगा, जिसका चयन ऑनलाइन वोटिंग के माध्यम से होगा।
बच्चो के लिए फन गोला नामक एम्यूजमेंट पार्क जिसमे विभिन आधुनिक झूलों का प्रबंध किया जा रहा हैं।

इस साल एंट्री कूपन का शुल्क मात्र 10 रू रखा गया है जिसमे सभी कूपन धारक को रांची शहर के   प्रसिद्ध   लगभक 48 प्रतिष्ठान एवं रेस्तरां के डिस्काउंट कूपन मिलेंगे ।

एक्सपो को बिलकुल नए रूप में पेश करने की तैयारी की जा रही है और साज-सज्जा पर भी खासा ध्यान दिया जा रहा है।

कार्यालय उद्घाटन में   संस्था के सभी पूर्व अध्यक्ष , एक्सपो संचालक निखिल मोदी , प्रतिक जैन, राकेश जैन, सौरभ शाह, दीपक अगरवाल,सिद्धार्थ जैसवाल,अभिनव मंत्री, अभिषेक केडिया,अनूप अग्रवाल, आनंद धानुका, पंकज साबू,निखिल मोदी,गौरव अगरवाल,विक्रम चौधरी,अमित खोवाल,निशांत मोदी ,सुशिल केडिया,आनंद धानुका,  राकेश मुरारका विमल जेजानी, संजीव तुलसियान रोबिन गुप्ता,नारायण मुरारका,प्रभाष जैन आदि मौजूद थे।

शुक्रवार, 16 अगस्त 2019

जेसीआई, रांची ने लाबेद गांव में मनाया स्वतंत्रता दिवस



रांची। जूनियर चैम्बर इंटरनेशनल, रांची ने लाबेद गांव में बच्चों एवं ग्रामवासियों के साथ  73वां स्वतंत्रता  दिवस मनाया। प्रवक्ता निशांत मोदी ने बताया कि संस्था ने 10 वर्ष पहले लाबेद गांव को गोद लिया था, तब से हर वर्ष संस्था ग्राम वासियों के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन करती आ रही है । संस्था के अध्यक्ष राकेश जैन  ने गांवों में मौजूद लोगो को स्वतंत्रता  दिवस का महत्व बताया। साथ  ही स्वच्छ गांव बनाने का संकल्प दिलाया।श्री जैन ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि गांव के बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त कर अपने गांव और देश का नाम रोशन करने की जरूरत है।
जेसी राकेश  जैन ने बताया कि संस्था की तरफ से लाबेद गांव में एक विद्यालय का निर्माण कराया गया है, जिसमे 45 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। संस्था के सदस्य प्रत्येक वर्ष गांव में मेडिकल कैंप ,ठंड में ऊनी कपड़ो का वितरण जैसे अन्य कार्य करती है।मौके पर गांव के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। बच्चो के बीच फल और मिठाईया बांटी गयी। साथ ही बच्चों के मनोरंजन के लिए खेल सामग्री भी दिया गया। गांव में संस्था ने कुछ दिन पूर्व ही सरना स्थल का निर्माण करवाया है।
संस्था की ओर से लाबेद गांव के ग्राम प्रधान एतवा मुंडा ,स्कूल के शिक्षक संजय उरांव ,सामाजिक कार्यकर्ता बेंजामिन लिंडा को सम्मानित किया गया।
मौके  पर संस्था के पूर्व अध्यक्ष अभिनव मंत्री, सदस्य निखिल मोदी, गौरव माहेश्वरी , सौरभ शाह ,अनुभव अग्रवाल,अविकल,रोबिन गुप्ता ,अमित खोवाल, प्रकास अग्रवाल,पियूष केडिया,नितेश अग्रवाल,पंकज साबू,सौरव साबू,प्रतीक जैन,नवीन  गारोदिया ,महिला विंग की अध्यक्ष  दीपा बांका,सदस्य आशा ,मनीषा साबू,कंचन माहेश्वरी, स्वाति जैन , रजिनी ढांढनिया सहित अन्य उपस्थित थेI

मंगलवार, 13 अगस्त 2019

जेसीआई रांची ने 800 विद्यार्थियों का टैलेंट टेस्ट लिया



रांची। जूनियर चैम्बर इंटरनेशनल की और से नेशनल लेवल टैलेंट सर्च- परीक्षा, पिछले 7 वर्षो से नेशनल लेवल में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए कराया जा रहा है,जिसमे  छात्र-छात्राओं को छात्रवृति दी जाती है I प्रवक्ता निशांत मोदी ने बताया की भाग लेने वाले विद्यार्थियों को "सर्टिफिकेट ऑफ़ अप्प्रेसिअशन " से नवाज़ा गया जिसे उनका मनोबल बढ़ेगा  I
जेसीआई रांची ने इस साल यह परीक्षा 2 विद्यालयों में कराया
मनन विद्या,बूटी मोड़
डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल,बरियातू
जेसीआई रांची ने विद्यार्थीयों के लिए परीक्षा पूरी तरह से निःशुल्क रखी.
परीक्षा को सुचारू रूप से कराने में राकेश जैन , सौरभ शाह,नीततीं मोदी,रौनक ,अभिषेक मोदी,गौरव अग्रवाल,अमित खोवाल,सिद्धार्थ जैसवाल,अंकित मोदी,कौशल मुरारका,ऋषब सिंघानिया ,अविकल,विवेक आदि का योगदान रहा. 

रविवार, 28 जुलाई 2019

जेसीआई के एकसपो उत्सव का ब्रोजर रिलीज


रांची। जेसीआई राँची का सिग्नेचर प्रोजेक्ट एक्सपो उत्सव 20 सितम्बर से 24 सितम्बर को  मोरहाबादी मैदान,राँची में होने वाला है.
संस्था ने एक्सपो उत्सव 2019 की बाग-डोर इस साल संस्था के उपाध्यक्ष जेसी निखिल मोदी को सोंपी है.
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जेसीआई राँची ने झारखण्ड का बहु-चर्चित क्न्स्युमर फेयर एक्सपो उत्सव 2019 राँची के मोरहाबादी मैदान में नए रूप और नई सोच के साथ ले कर आ रहा है.
इसी क्रम में संस्था ने होटल कव्स,हरमू रोड में ब्रोचर रिलीज़ किया,साथ ही साथ एक्सपो से सम्बंधित पूरी जानकारी भी दी गयी
.कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर विकास मंत्री श्री सी.पी सिंह जी मौजूद थे.ब्रोचर के  अनावरण के बाद श्री सिंह ने एक्सपो और जैसीआई रांची की प्रसंसा करते हुए कहा की संस्था के कार्यो से शहर और राज्य का नाम पुरे देश देश में  हुआ है,साथ ही उन्होंने  कहा की एक्सपो अब 24 साल का नौजवान  हो गया  है और हर साल कुछ नया करने की चाहत इसे बाकी मेलो से अलग बनाती है. 
एक्सपो उत्सव के चीफ-कोऑर्डिनेटर जेसी निखिल ने जानकारी दी-
करीब 2 लाख sq.फीट में फैले इस फेयर में देश-विदेश के 250 से ज्यादा स्टाल होंगे.
इस साल साज-सज्जा पर भी खास ध्यान दिया जायेगा. खरीददारों के लिए खास सेल्फी कार्नर भी बनाया जाना है.
एक्सपो में सभी बड़ी कंपनिया अपने अपने स्टाल लगा रही है
ऑटो-जोन में जहां ऑडी,मारुती,हुंडई,हौंडा,हीरो,यामाहा,बजाज,रॉयल इनफील्ड अन्य भाग ले रही है वही इलेक्ट्रॉनिक में सैमसंग,सोनी,फिलिप्स,एल.जी,डेल,आसुस जैसी सभी कम्पनीयों को प्रोडक्ट उचित मूल्य पर रांची के लोगो को एक ही छत के उपलब्द होगी.
बच्चो के लिए खास एक किड-जोन भी बनाया जायेगा.
शनिवार की रात को मिड-नाईट बाज़ार भी लगाया जायेगा, इस दिन रांची की जनता आधी रात तक खरीददारी का मजा ले सकेगी।
मौके पर अध्यक्ष राकेश जैन,सचिव सौरभ साह,दीपक अग्रवाल,पंकज साबू,रोबिन गुप्ता,निखिल मोदी,प्रतीक जैन,सिद्धार्थ जैसवाल,अश्विनी साबू,गौरव अग्रवाल,मनीष टाटिया,  अभिनव मंत्री,अलोक गोयल,निशांत मोदी,नितेश अग्रवाल,दीपा बंका,कंचन माहेश्वरी आदि मौजूद थे।

शनिवार, 27 जुलाई 2019

पहाड़ी मंदिर मे विशाल प्याऊ का उद्घाटन


जेसीआइ इंडिया के अध्यक्ष ने रांची का दौरा किया


रांची। जेसीआइ रांची  के प्रवक्ता निशांत मोदी ने बताया की जेसीआइ भारत के अध्यक्ष श्री शिरीष ढूंढो  ने शनिवार को रांची का दौरा किया। कार्यक्रम की शुरुआत जेसीआइ रांची द्वारा गोद लिए  गये  गांव लाबेद से हुयी, जहा ग्रामीणों ने  पारम्परिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम से स्वागत किया । वहां नवनिर्मत सरना स्थल  का उन्होंने उद्घाटन किया। इसका निर्माण गांववालों के लिए जेसीआइ रांची ने कराया है।बच्चो के उज्वल भविष्य के लिए संस्था द्वारा नव निर्मित पुस्तकलय का उद्धघाटन भी श्री ढूंढो ने किया बच्चे काफी उतशाहीत थे I  वहीं गांव में जेसीआइ द्वारा चलाये जा रहे स्कूल के मेधावी बच्चों को उन्होंने पुरस्कार एवं रेन कोट भी दिये।स्कूल मे वृक्षा  रोपण के कार्यक्रम भी श्री ढूंढो के अध्यक्षता मे हुआ I  रIतु रोड  के  पहाड़ी  मंदिर मे प्याऊ  का उद्घाटन किया जोकी जेसीआइ  रांची द्वारा वहा दान स्वरूप लगवाया गया हैं । इसे लाखो लोगो को लाभ मिलेगा , मंदिर कमिटी ने ईश अवसर पर आभार व्यकत करते हुये  जेसीआइ रांची की शहरना की ।  उसके बाद संध्या ७ बजे  वे जेसीआइ रांची के कार्यलय पहुंचे  जहां मल्टी लोम मीटिंग का आयोजन किया गया । उन्होंने सदस्यों से मुलाकात की।  उन्होंने कहा कि जेसीआइ रांची चैप्टर देश का सबसे अच्छा चैप्टर है। जेसीआइ रांची देश के बड़े चैप्टरो मे एक  है। उन्होंने चैप्टर में महिलाओं के विकास संबंधी कार्यक्रम चलाने पर बल दिया। उन्होंने जेसीआइ द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। जोनल अध्यक्ष अश्विनी कुमार  ने सदस्यों की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन प्रशांत पाटोदीया  ने किया। इस मौके पर इ .वी.पि राखी जैन,  जोनल उप अध्यक्ष राहुल खरकिया ,  जेसीआइ रांची  अध्यक्ष राकेश जैन , सचिव सौरभ शाह ,दीपक अग्रवाल, गौरव अग्रवाल , नितेश अग्रवाल,प्रतिक जैन  ,प्रकाश , सौरव, पंकज साबू, अभिनव मंत्रा, अजित साहू, नीरज पोद्दार, सहित अन्य लोम के  सदस्य  भी  उपस्थित थे।

रविवार, 14 जुलाई 2019

सावन सिंधारा में जमा रंग, दूसरे और अंतिम दिन जमकर हुई खरीदारी



रांची। जेसीआई रांची (महिला विंग ) द्वारा आयोजित सावन सिंधारा के दूसरे और अंतिम दिन भी भीड़ देखने को मिली। मौके पर खरीदारी जमकर हुई तो साथ में सभी ने व्यंजनों का नहीं लुप्त उठाया। यहाँ फुटवियर ,कपडे और होम डेकॉर के साथ साथ डिज़ाइनर ड्रेसेस और एक्सेसरीज के भी स्टॉल्स देखने को मिले। इन डिज़ाइनर स्टाल्स में बहुत भीड़ उमड़ी। इंडियन से लेकर वेस्टर्न कपडे और डिज़ाइनर एक्सेसरीज की मांग सबसे अधिक रही। क्रॉप टॉप व प्लाज़ो स्कर्ट्स के साथ साथ इंडियन व वेस्टर्न मिक्स्ड लुक की कुर्तियो को सभी ने खूब पसंद किया।मेले के अंतिम दिन में बच्चो का रैंप वॉक भी कराया गया । महिलाओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओ में हिस्सा लेकर  पुरस्कार भी जीता।
ये रही विजेताओं के नाम :
बेस्ट सेलस - निम्मिस जयपुर
बेस्ट डिस्प्ले - पैनासोनिक दुर्गापुर
बेस्ट स्टॉल - आर्वी रांची

इस प्रोग्राम में जे सी आई रांची की जेसीरेट विंग की अध्यक्ष दीपा बंका, रजनी ढांढानिया, कंचन माहेश्वरी  ,मेघा चौधरी, नीलम अग्रवाल ,सीमा अग्रवाल ,आशा पोद्दार ,पायल बजाज, पायल अग्रवाल ,जूली अग्रवाल,रेनू गाड़ोदिया ,श्वेता अग्रवाल ,परमिला मुरारका,स्वीटी मुरारका ,अनुराधा वर्मा ,आशा मोदी मौजूद थी।



गुरुवार, 11 जुलाई 2019

जेसीआई का दो दिवसीय सावन सिंघारा कार्यक्रम 13 से


11 को सांसद संजय सेठ करेंगे उद्घाटन

रांची। सावन और आने वाले राखी के पर्व को ख्याल में रखते हुए, जेसीआई रांची की महिला विंग की ओर से सावन सिंधारा का कार्यक्रम रांची क्लब,मेन रोड में किया जा रहा है .

संस्था की प्रवक्ता सूचि जैन ने बताया की 13 और 14 जुलाई को होने वाले इस कार्यक्रम का उद्घाटन सुबह 11 बजे संसद संजय सेठ जी द्वारा किया जायेगा. दो दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में कुल 59 स्टाल होंगे ,जिसमे रांची,दिल्ली,सूरत,अहमदाबाद,कोलकाता,धनबाद,हजारीबाग जैसे कई सहरो की महिलाये अपनी नई रेंज और वैरायटी का प्रदर्शन करेंगी . शौपिंग के इस पर्व में डिज़ाइनर राखियाँ ,कुर्ती, साड़ी, आर्टिफीसियल ज्वेलरी, होम डेकोर, कास्मेटिक ,इलेक्ट्रॉनिक सामान, जूतियां जैसी सभी सामान उपलब्ध होंगे .

महिलाओ के लिए खास तोर पर आयोजित इस कार्यक्रम में सावन क्वीन,बेस्ट सेल्फी,बेस्ट ड्रेस जैसी कई प्रतियोगिता भी करायी जाएगी . महिलाये आकर अनपी शौपिंग का भरपूर आनंद ले सके इस के लिए शारदा ग्लोबल स्कूल की ओर से एक किड्स जोन भी बनाया जा रहा,जिसमे बच्चो के मनोरंजन के इंतजाम किये जा रहे है. शौपिंग के साथ – साथ महिलाये लजीज व्यंजन का भी मजा ले सकेंगी उनके लिए एक फ़ूड कोर्ट भी बनाया जा रहा है.

सभी ग्राहक की एंट्री बिलकुल फ्री है और साथ ही आने वाले सभी लोगो के लिए एक मुफ्त डिस्काउंट बुकलेट भी दिया जायेगा जिसमे रांची के प्रसिद्ध संस्थानों के डिस्काउंट कूपन से हजारो के फायदे उठाये जा सकते है .

ग्राहकों के लिए शौपिंग का समय सुबह 10:30 से रात्रि 8:30 रखा गया है

खास आकर्षण

* फ्री एंट्री

* फ्री डिस्काउंट कूपन

* फ्री किड्स कार्नर

* फ्री मेहंदी

कार्यक्रम के प्रमुख स्पोंसर :

रिंस ऐन स्विर्ल , शारदा ग्लोबल प्ले स्कूल,वाइब्स,श्री गजानंद जेवेल्लेर्स -ज्वेल पार्टनर, हौंडा - ऑटोमोबाइल पार्टनर, ट्रेंड्स इवेंट - इवेंट पार्टनर , ओ .ऍम .जी - फ़ूड पार्टनर, बैंकिंग पार्टनर –उज्जीवन बैंक

सावन सिंधारा का संचालन राखी मंत्री ,खुसबू मोदी एवं राधिका मोदी कर रही है

मौके पर अध्यक्ष दीपा बंका , सचिव कंचन महेश्वरी, राखी मंत्री ,राधिका मोदी ,खुसबू मोदी ,अनुराधा वर्मा, सुनैना मंत्री,रंजना रंजन, सूचि जैन,स्वेता मोदी, जुली अग्रवाल , सुनीता मोदी

,रजनी धन्धानिया , आशा पोद्दार, नम्रता जैन ,शीतल शर्मा,पायल बजाज,स्वेता महेश्वरी,राकेश जैन,प्रतीक जैन आदि मौजूद थे .               

सोमवार, 24 जून 2019

जेसीआई रांची की महिला विंग के सावन सिंधारा कार्यक्रम के पोस्टर का अनावरण


रांची। जेसीआई रांची के महिला विंग के तत्वावधान में हर साल की तरह. सावन सिंघारा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इससे संबंधित पोस्टर का शारदा बाबु लेन में स्थित जेसीआई रांची के कार्यालय में अनावरण किया गया .
संस्था की प्रवक्ता सूचि जैन ने बताया, हर साल की तरह इस साल भी सावन सिंधारा को बिलकुल नए और अनोखे अंदाज़ में प्रस्तुत किया जायेगा .
यह कार्यक्रम खास कर महिलाओं के लिए आयोजित किया जाता है जिसमे उनके लिए रांची और देश के बड़े-छोटे शहरो के नए सामान की खरीददारी करने का मौका मिलता है .
यह कार्यक्रम 13 और 14 जुलाई को रांची क्लब मल्टी पर्पस हॉल में होना निश्चित हुआ है .
इस फेयर में कुल 59 स्टाल होंगे जिसमे 55 A/C तथा 4 नन A/C स्टाल में महिलाएं शौपिंग का लुत्फ़ उठा सकती है . डिज़ाइनर साड़ी, लहेंगा, कुर्ती ,फैशन असेसरिएस, आर्टिफीसियल ज्वेलरी  जैसे कई प्रोडक्ट एक छत के निचे मिलेंगे . साथ ही साथ लजीज व्यंजन का भी लुत्फ़ उठा सकती है .
रांची, कोलकाता,मुंबई,टाटा,धनबाद,दिल्ली,सूरत जैसे कई बड़े-छोटे सहरो से महिला उद्यमी इस फेयर में भाग लेने आ रही है.
इस फेयर में प्रवेश शुल्क बिलकुल मुफ्त रखा गया है, इतना ही नहीं बल्कि आने वाले सभी ग्राहक को डिस्काउंट बुकलेट दिया जायेगा जिसमे रांची सहर के 24 प्रतिष्ठित प्रतिष्ठानों के डिस्काउंट कूपन मिलेंगे ,जहा से खरीददारी कर ग्राहक हजारो के डिस्काउंट ले सकते है.
बच्चो के लिए खास किड्स जोन बनाया जायेगा, जिस से की बच्चे किड्स जोन का और महिलाएं शौपिंग का आनंद उठा सके .सुबह 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक यह मेला खुला रहेगा .
सावन सिंधारा के उद्घाटन के लिए श्री संजय सेठ जी का आना निश्चित हुआ है .
कार्यक्रम के प्रमुख स्पोंसर :
रिंस ऐन स्विर्ल , शारदा ग्लोबल प्ले स्कूल, हौंडा - ऑटोमोबाइल पार्टनर, ट्रेंड्स इवेंट - इवेंट पार्टनर , ओ .ऍम .जी - फ़ूड पार्टनर.
कार्यक्रम का संचालन राखी मंत्री ,खुसबू मोदी एवं राधिका मोदी कर रही है
स्टाल बुकिंग के लिए हेल्प लाइन नंबर :   802335092 ,9304819001 , 9005300673

मौके पर अध्यक्ष दीपा बंका , सचिव कंचन महेश्वरी, राखी मंत्री ,राधिका मोदी ,खुसबू मोदी ,बिना अग्रवाल, स्वाति जैन,नैना मंत्री, रंजना रंजन,स्वेता मोदी, जुली अग्रवाल , सुनीता मोदी
,रजनी धन्धानिया , आशा पोद्दार, नम्रता जैन ,सूचि जैन आदि मौजूद थी .     

शुक्रवार, 21 जून 2019

निखिल मोदी बने 24 वें एक्स्पो उत्सव के अध्यक्ष



जूनियर चैम्बर इंटरनेशनल रांची ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मेगा ट्रेड फेयर एक्सपो उत्सव लगाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेड फेयर का लगातार 24वा संस्करण है और इस साल यह 19 से 23 अक्टूबर के महीने में मोराबादी मैदान में लगाने का निर्णय लिया गया है। संस्था ने इस साल एक्सपो उत्सव का नया अध्यक्ष अनुभवी निखिल मोदी को बनाया है। निखिल मोदी विगत 6 वर्षो से संस्था एवं एक्सपो के महत्वपूर्ण पदों जैसे सचिव ,को एक्सपो चेयरमैन ,वाईस प्रिसिडेंट पर रह कर सराहनीय कार्य किया है।वर्ष 2017 में एक्सपो पद्म भूषण से नवाजे जा चुके निखिल मोदी ने मेगा ट्रेड फेयर की अध्यक्षता स्वीकार करते हुए कहा की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक्सपो उत्सव नए और भव्य अंदाजं में लगाया जायगा और हर वर्ग के लोगो को ध्यान में रहते हुए हर जरुरत की वस्तुए इस एक्सपो उत्सव 2019 में मौजूद होगी।

मंगलवार, 14 मई 2019

जेसीआई राँची ने दूसरे दिन भी बाँटी मुफ़्त दवाइए




मंगलवार  को भी जेसीआई राँची ने डॉक्टर राजीव होमेओपथ्य के साथ मिलकर राँची के कई चौक चौराहों में मेगा हेल्थ अवेर्नेस एवं चेकप कैम्प लगाए । यह कैम्प कचेहरी , रातु रोड और पिसक मोर में लगाया गया । कैम्प में रिक्शा चालक , राहगिर , पुलिस वाले एवं काए लोगों को निशूल्क  इलाज एवं दवाइयाँ उपलब्ध करायी गई साथ ही पानी बॉटल और टाउल भी बाँटे गाए । लोगों को इस भीषण गरमी में चल रहे लू बीमारी से बचने के उपाय भी बताए गाए ।

आयोजन पर डॉक्टर राजीव एवं जेसीआई राँची के अध्यक्ष राकेश जैन , सौरभ साह , अरविंद राजघरिया , अभिषेक मोदी , अभिनव मंत्री , पंकज साबू , रॉबिन गुप्ता , कुणाल बोरा , सुशील केदीय , चेतन जैन , आदि उपस्तिथ थे ।

जेसीआई राँची ने लू से बचने के तरीक़े बताए




रांची। सोमवार को राँची की सबसे बड़ी युवा संस्था जेसीआई राँची ने होम्योपैथिक डॉक्टर राजीव  के साथ मिलकर राँची के कई चौक चौराहों में मेगा हेल्थ अवेर्नेस एवं चेकप कैम्प लगाए । यह कैम्प फिरयालाल और सुजाता चौक पर लगाया गया । कैम्प में लोगों को निशुल्क  इलाज एवं दवाइयाँ उपलब्ध करायी गई साथ ही पानी बॉटल और टावेल भी बाँटे गाए ।
आयोजन पर डॉक्टर राजीव एवं जेसीआई राँची के अध्यक्ष राकेश जैन , सौरभ साह , अरविंद राजघरिया , अभिषेक मोदी , अंकित मोदी , विक्रम चौधरी , गौरव माहेश्वरी , आदि उपस्थित थे ।

जे सी आई रांची फिर लेकर आ रहा है बच्चो के लिए समर कैंप





रांची। जूनियर चैंबर इंटरनेशनल रांची महिला शाखा एक बार फिर बच्चो के लिए धमाल ,धूम और मस्ती से भरा "समर कैंप " का आयोजन करने जा रही है। यह कैंप 17  से 19  मई तक है। इस कैंप का आयोजन आईएएस ऑफिसर्स क्लब , मोराबादी में किया जायगा। समर कैंप का नाम "अक्कर बक्कर  "रखा गया है। कैंप का समय सुबह 
09 :30 बजे से दोपहर 3 :30 बजे तक रखा गया है। बच्चो की आयु सीमा 5 से 12 साल तक राखी गयी है। इस समर कैंप में बच्चो के लिए बहुत से "क्रिएटिव अट्रैक्शन " जैसे ज़ुम्बा डांस , फायरलेस्स कुकिंग , राइड्स , मैडिटेशन , सेल्फ डिफेन्स , डेंटल केयर , हॉर्स राइडिंग , आदि मनोरंजन का आयोजन किया जा रहा है ।

कैंप में बच्चो को अच्छी  जानकारी दी जायगी , कुछ स्पेशल गिफ्ट्स ,स्नैक्स, जूस ,लंच का भी पबंध किया गया है।अधिक जानकारी के लिए प्रोजेक्ट चेयर पर्सन जेसीरेट रेनू गरोदिआ , आशा मोदी , मीनू जेजानि  से जल्द संपर्क करे। इस अवसर पर जे सी आई की अध्यक्ष दीपा बांका ,आशा पोद्दार ,पायल बजाज ,मेघा चौधरी ,रूचि झुनझुनवाला ,श्वेता माहेश्वरी ,संतोषी मुरारका ,प्रमिला मुरारका ,नम्रता जैन ,शीतल शर्मा ,श्वेता अग्रवाल ,मनीषा साबू ,मधु मोदी ,राधिका मोदी ,नीलम जैन नीलम अग्रवाल ,वीणा तुलस्यान ,रंजना अग्रवाल गुरप्रीत कौर, आदि उपस्तिथ रहेंगी

बुधवार, 30 जनवरी 2019

जेसीआई रांची ने बच्चों और बुज़र्गो के साथ लेप्रोसी डे मनाया


जेसीआई राँची के महिला विंग ने लेप्रोसी डे मनाया । लेप्रोसी डे के आयोजन में महिला सदस्यों ने निवरणपुर स्तिथ निर्मला खूस्थ आश्रम में बुज़ुर्गो और बच्चों के बीच मनाया । सदस्यों ने बुज़र्गो और बच्चों को खाना और कपड़े दिए । कड़पे ओर खाना पा कर बच्चों के चेहरे में ख़ुशी चमक उठी । इस कार्यक्रम में जेसीआई राँची की महिला विंग को अध्यक्ष दीपा बंका, आशा मोदी , मनीषा सबू , जुली अग्रवाल , कंचन माहेश्वरी एवं जेसी राकेश जैन , गौरव माहेश्वरी , रॉबिन गुप्ता आदि उपस्तिथ थे ।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...