रांची। निप्स होटल मैनेजमेंट की ओर से कडरू स्थित होटल पर्ल रिजेंसी
में होटल मैनेजमेंट पाठ्यक्रम (2019-20) के नए छात्रों का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सम्मानित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
संस्थान के कार्यकारी प्रमुख पंकज चटर्जी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए छात्रों
को शुभकामनाएं दीं साथ ही संस्थान की शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला। समारोह
के मुख्य अतिथि मनरेगा आयुक्त सिद्धार्थ त्रिपाठी ने संस्था द्वारा शिक्षा के
क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की और छात्रों के उज्जवल भविष्य की
शुभकामनाएं व्यक्त कीं। संस्थान द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए मुख्य
अतिथि को एक पौधा भेंट किया गया।
नए छात्रों के स्वागत में पुराने छात्रों ने रंगारंग सास्कृतिक
कार्यक्रम प्रस्तुत किया। संस्थान के माइकल एंथोनी ने धन्यवादा ज्ञापन किया। इस
अवसर पर भारी संख्या में छात्र और गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें