यह ब्लॉग खोजें

हरमू रोड श्री श्याम मंदिर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
हरमू रोड श्री श्याम मंदिर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 20 अगस्त 2019

हरमू रोड श्री श्याम मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 24 अगस्त को



राँची। हरमू रोड श्री श्याम मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बडे ही धूमधाम से शनिवार 24 अगस्त को मनाया जाएगा।
दरबार में कृष्ण कन्हैया को झूले में झूलाया जाएगा।
खाटु वाले श्री श्याम प्रभु का ,श्री हनुमान जी महाराज एवं शिव परिवार का विशेष श्रृंगार किया जाएगा एवं नवीन वस्त्र बागां पहनाया जाएगा।श्रृंगार के लिए विभिन्न स्थानों से फूल मंगाया गया है जिसे स्थानीय मालाकार गजरे का रूप देंगे।
24 अगस्त को रात्रि 9 बजे से रात्रि 12 बजे तक भजनों का कार्यक्रम चलेगा।भजनों की अमृतवर्षा करने श्री श्याम प्रभु के दरबार में  कोलकाता से भजन सम्राट श्री जयशंकर चौधरी पधार रहे है।श्री चौधरी स्वयं की रचित भजनों से जो भावपूर्ण होते है से भक्तों को रिझाएगे।
श्री कृष्ण कन्हैया को प्रिय पन्जिरी संग भिन्न-भिन्न प्रकार के मिठाईयों का भोग अर्पित किया जाएगा एवं रात्रि 12 बजे लल्ला के जन्म उपरांत आरती किया जाएगा एवं सभी धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया जाएगा।
श्री श्याम मित्र मण्डल राँची के अध्यक्ष श्री गोपाल मुरारका ने सभी धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं को श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में सपरिवार सम्मिलित होने का आग्रह किया है।

रविवार, 2 सितंबर 2018

नारायण रेकी सत्संग की संस्थापिका ने श्री श्याम मंदिर में लगाई हाजरी



रांची। मुम्बई से आई नारायण रेकी सत्संग परिवार की संस्थापिका श्रीमती राजेश्वरी मोदी ने कल रांची  हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में संध्या 5 बजे बाबा के दरबार मे हाजरी लगाई एवं श्री श्याम प्रभु को पुष्पाहार(गजरा)अर्पित किया। राजेश्वरी देवी को उनके शिष्य राज दीदी के रूप में सम्बोधन करते है।राज जी को नारी रत्न से भी पूर्व में सम्मानित किया जा चुका है।
राज दीदी का राँची आगमन  रेकी सेवा कार्य हेतु हुआ था।
रविवार 2 सितम्बर को करमटोली स्थित सेलीब्रेसन हाल में राज दीदी ने लगभग 1000 श्रोताओं को बताया कि वे कैसे अपने भाग्य का निर्माण कर सकते है।

हरमू रोड श्री श्याम मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव आज

 सितम्बर सोमवार को हरमू रोड स्थित श्री श्याम मित्र मण्डल द्धारा निर्मित श्री श्याम मंदिर में बडे ही धूम-धाम से मनाया जाएगा।
रात्रि 9 बजे से संर्कीतन का आयोजन किया जाएगा एवं रात्रि 12 बजे श्री कृष्ण कन्हैया के जन्मों उपरान्त आरती के साथ समापन होगा।
आनंद शर्मा ने नगर के सभी श्रद्धालु धर्मप्रेमीजनों को श्री कृष्ण जन्मोंत्सव में सम्मलित होने का आग्रह किया।


स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...