यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 2 सितंबर 2018

नारायण रेकी सत्संग की संस्थापिका ने श्री श्याम मंदिर में लगाई हाजरी



रांची। मुम्बई से आई नारायण रेकी सत्संग परिवार की संस्थापिका श्रीमती राजेश्वरी मोदी ने कल रांची  हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में संध्या 5 बजे बाबा के दरबार मे हाजरी लगाई एवं श्री श्याम प्रभु को पुष्पाहार(गजरा)अर्पित किया। राजेश्वरी देवी को उनके शिष्य राज दीदी के रूप में सम्बोधन करते है।राज जी को नारी रत्न से भी पूर्व में सम्मानित किया जा चुका है।
राज दीदी का राँची आगमन  रेकी सेवा कार्य हेतु हुआ था।
रविवार 2 सितम्बर को करमटोली स्थित सेलीब्रेसन हाल में राज दीदी ने लगभग 1000 श्रोताओं को बताया कि वे कैसे अपने भाग्य का निर्माण कर सकते है।

हरमू रोड श्री श्याम मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव आज

 सितम्बर सोमवार को हरमू रोड स्थित श्री श्याम मित्र मण्डल द्धारा निर्मित श्री श्याम मंदिर में बडे ही धूम-धाम से मनाया जाएगा।
रात्रि 9 बजे से संर्कीतन का आयोजन किया जाएगा एवं रात्रि 12 बजे श्री कृष्ण कन्हैया के जन्मों उपरान्त आरती के साथ समापन होगा।
आनंद शर्मा ने नगर के सभी श्रद्धालु धर्मप्रेमीजनों को श्री कृष्ण जन्मोंत्सव में सम्मलित होने का आग्रह किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हास्य-व्यंग्यः ऑपरेशन कमल का प्रीपेड मोड लॉंच

  सूरत और इंदौर की परिघटना गर्मागर्म बहस का विषय बना हुआ है। यह सिर्फ एक प्रयोग है। आनेवाले समय में यह व्यापक रूप ले सकता है। 2014 के बाद ऑप...