राँची। हरमू रोड श्री श्याम मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बडे ही धूमधाम से शनिवार 24 अगस्त को मनाया जाएगा।
दरबार में कृष्ण कन्हैया को झूले में झूलाया जाएगा।
खाटु वाले श्री श्याम प्रभु का ,श्री हनुमान जी महाराज एवं शिव परिवार का विशेष श्रृंगार किया जाएगा एवं नवीन वस्त्र बागां पहनाया जाएगा।श्रृंगार के लिए विभिन्न स्थानों से फूल मंगाया गया है जिसे स्थानीय मालाकार गजरे का रूप देंगे।
24 अगस्त को रात्रि 9 बजे से रात्रि 12 बजे तक भजनों का कार्यक्रम चलेगा।भजनों की अमृतवर्षा करने श्री श्याम प्रभु के दरबार में कोलकाता से भजन सम्राट श्री जयशंकर चौधरी पधार रहे है।श्री चौधरी स्वयं की रचित भजनों से जो भावपूर्ण होते है से भक्तों को रिझाएगे।
श्री कृष्ण कन्हैया को प्रिय पन्जिरी संग भिन्न-भिन्न प्रकार के मिठाईयों का भोग अर्पित किया जाएगा एवं रात्रि 12 बजे लल्ला के जन्म उपरांत आरती किया जाएगा एवं सभी धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया जाएगा।
श्री श्याम मित्र मण्डल राँची के अध्यक्ष श्री गोपाल मुरारका ने सभी धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं को श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में सपरिवार सम्मिलित होने का आग्रह किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें