यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 1 अगस्त 2018

रांची में "बारबीक्यु नेशन" के प्रथम आउटलेट का शुभारंभ


 खाने की मेज पर मनपसंद लजीज व्यंजनों का लुत्फ 

रांची । भोजन रेस्टोरेंट श्रृंखला में देश के अव्वल ब्रांड " बारबीक्यु नेशन" ने राजधानी रांची में अपने प्रथम आउटलेट का शुभारंभ किया।  बुधवार को इसका उद्घघाटन  पद्मश्री मुकुंद नायक, नागपुरी अभिनेत्री वर्षा ऋतु और भारतीय महिला हाकी टीम की पूर्व कप्तान असुंता लकड़ा ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर बारबीक्यु नेशन हास्पिटलिटी लिमिटेड के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक सुमन मुखर्जी ने पत्रकारों को बताया कि यह आउटलेट भारत का 109 वां और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 113 वां आउटलेट है। बारबीक्यु नेशन ऑन द टेबल ग्रिल भोजन ब्रांड है। यहां शाकाहारी और मांसाहारी व्यंजन उपलब्ध होंगे। भोजन करने का एक खास अंदाज इस रेस्टोरेंट में पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि झारखंड के अन्य प्रमुख शहरों मे भी बारबीक्यु नेशन की शाखाएं खोलने की योजना है। इस अवसर पर आशुतोष द्विवेदी,राजीव रंजन,अभिषेक चौहान,विजय प्रभाकर,राजू रंजन,सावन कुमार सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...