यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 14 अगस्त 2018

प्रेमसंस मोटर की 13 वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई


उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए कर्मियों को किया गया पुरस्कृत

रांची। राजधानी स्थित मारूति सुजूकी के अधिकृत विक्रेता प्रेमसंस मोटर ने 13वीं वर्षगांठ मनायी। इस अवसर पर मंगलवार को खेलगांव स्थित टाना भगत इंडोर स्टेडियम मेंं आयोजित समारोह में विशेष रूप से बनाया गया तेरह मंजिला केक काटा गया। प्रेमसंस मोटर के सीएमडी पुनीत पोद्दार, पंकज पोद्दार, निदेशक अवध पोद्दार, मारूति सुजूकी के क्षेत्रीय प्रबंधक विशाल बक्शी, आरएसएम विक्रांत सिंह, नेक्सा के आरएम अवनीश सिंह सोढी, नेक्सा के आरएसएम सत्यजीत दास और ट्रू-वैल्यू के आरएम अविजीत सेन शर्मा ने संयुक्त रुप से केक काटा। मौके पर श्री पोद्दार ने अपनी पूरी टीम को बधाई दी और उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। उनके बीच उपहार बांटा गया। प्रेमसंस मोटर के सभी मैनेजर, असिटेंट मैनेजर और कंपनी में 10 साल से कार्यरत सभी कर्मचारियों को विशेष रुप से सम्मानित किया गया। श्री पोद्दार ने कहा कि प्रेमसंस लगातार 13 सालो से इस रिजन का नंबर वन डीलर है। ग्राहक संतुष्टि में भी हमेशा अव्वल रहा। उन्होंने ग्राहकों और प्रेमसंस टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि इनके सहयोग से ही प्रेमसंस मोटर दूसरी बार रॉयल प्लेटिनम डीलर बना। मौके पर सीजीएम राजीव सिन्हा, किरण बगोई, अनिल कुमार सिन्हा, पंकज जैन, सज्जन शर्मा, केपी सिन्हा, राकेश कुमार सिंह, सुखवीर सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...