यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 11 जुलाई 2019

श्रवण और हरदेव बने कैस्ट्राॅल सुपर मेकेनिक प्रतियोगिता के विजेता


रांची / जमशेदपुर। लुब्रिकेंट निर्माता कंपनी कैस्ट्राॅल इंडिया द्वारा आयोजित सुपर मेकेनिक 2019 प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले में श्रवण कुमार सुब्रमण्यम और हरदेव सिंह जडेजा ने सुपर मैकेनिक का पुरस्कार जीता। तमिलनाडु निवासी श्रवण ने बाइक कैटेगरी और गुजरात के हरदेव सिंह जडेजा ने कार कैटेगरी में विजेता बने। इस प्रतियोगिता में चेन्नई के के.जयवेल और कोल्हापुर के किशोर कल्प्पा क्रमशः कार व बाइक कैटेगरी में उपविजेता रहे। इस कंटेस्ट के तीसरे संस्करण में देश के 1.27 लाख प्रतिभागियों ने भाग लिया।  इनमें से 40,प्रतिभागी फाइनल में पहुंचे। विजयी प्रतिभागियों को कैस्ट्राॅल इंडिया के विपणन विभाग के वाइस प्रेसिडेंट केदार आटे ने पुरस्कृत किया। देश में पहली बार कैस्ट्राॅल इंडिया सुपर मैकेनिक के रियलिटी शो में विजेता प्रतिभागियों को टेलीविजन पर देख सकेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...