यह ब्लॉग खोजें

अर्थ-व्यवसाय लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अर्थ-व्यवसाय लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 2 अक्टूबर 2019

बेकिंग ब्रेड का दूसरा टेकअवे काउंटर हिनू में खुला


रांची।  बेकिंग ब्रेड ने अपना दूसरा टेकअवे काउंटर हिनू में खोला है। इसका शुभारंभ बुधवार को किया गया। इस संबंध में बेकिंग ब्रेड की संचालक सह मैनेजिंग पार्टनर रितु ठाकुर ने बताया कि यहां विभिन्न प्रकार के केक, पिज्जा, बर्गर व ब्रेड की उत्कृष्ट क्वालिटी उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि बेकिंग ब्रेड के इस टेकअवे काउंटर में ग्राहकों की आवश्यकता के अनुसार विभिन्न प्रकार के और विभिन्न साइज के केक उपलब्ध कराए जाएंगे। यह काउंटर प्रातः 9:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक खुला रहेगा। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व हरमू बाईपास रोड पर (भाजपा के प्रदेश कार्यालय के निकट) विगत 4 जुलाई 2019 को बेकिंग ब्रेड के पहले टेकअवे काउंटर का उद्घाटन किया गया था। इस क्षेत्र के ग्राहकों की मांग पर हिनू स्थित लक्ष्मी नर्सिंग होम के सामने दूसरा टेकअवे काउंटर खोला गया। यहां ग्राहक अपनी पसंद के हर प्रकार के बेकरी खाद्य पदार्थ का लुत्फ उठा सकते हैं। इस अवसर पर अनिंद फौजदार सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

शनिवार, 29 जून 2019

जगुआर ने रैपिड रेस्पांस को उपलब्ध कराए आपातकालीन वाहन

ऱाष्ट्रीय स्तर पर हुआ आपदा प्रबंधन में सहयोग का करार


रांची। आपदा प्रबंधन को बेहतर और प्रभावशाली बनाने के लिए जगुआर लैंड रोवर इंडिया लिमिटेड  ने रैपिड रेस्पांस के साथ गठबंधन किया है। यह गठबंधन अखिल भारतीय स्तर पर आपसी सहयोग के निमित्त है। रैपिड रेस्पांस एक गैर सरकारी संघठन (एनजीओ) है जिसे आपदा प्रबंधन और राहत के कार्य में विशेषज्ञता हासिल है। जगुआर लैंड रोवर इंडिया ने रैपिड रेस्पांस को इस मानसून के मद्दे नज़र खासतौर पर तैयार किया गया लैंड रोवर  डिस्कवरी सपोर्ट उपलब्ध कराया है। इसका इस्तेमाल ईमर्जेंसी रेस्पांडर के रूप में राहत और मेडिकल सहयोग के साथ प्राकृतिक आपदा से त्रस्त समुदायों तक भोजन और राहत सामग्री वितरित करने के निमित्त किया जाएगा।
जगुआर के प्रेसिडेंट एवं मैनेजिंग डायरेक्टर रोहित सूरी ने कहा कि लैंड रोवर के वाहन कठिन से कठिन रास्तों को पार कर आपदाग्रस्त इलाकों तक पहुंचने की क्षमता रखते हैं। बाढ़ अथवा किसी भी विनाशकारी घटना के कारण उत्पन्न विकट स्थितियों से इसकी रफ्तार बाधित नहीं होती। इस अवसर पर जगुआर लैंड रोवर ने भारत में 10 साल पूरे होने का जश्न भी मनाया  

शनिवार, 15 जून 2019

इंद्रप्रस्थ पेट्रोल पंप में दोपहिया वाहनों को मुफ्त ल्यूब्रिकेंट चेंज की सुविधा




रांची। राजधानी राँची में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के स्थानीय इंद्रप्रस्थ पेट्रोल पम्प में सर्वो द्वारा स्वचालित मशीन का उद्घाटन इंडियन ऑयल बिहार झारखंड राज्य कार्यालय से आये मणि भूषण ,महाप्रबंधक (ल्यूब्स ) द्वारा  किया गया , इस स्वचालित मशीन के द्वारा दो पहिया वाहन के  ल्यूब्रिकेंट चेंज की सुविधा दी गयी है

मौक़े पर मणि भूषण ,महाप्रबंधक (ल्यूब्स ) द्वारा ये घोषणा दी गयी की जो भी ग्राहक सर्वो (SERVO) 4T की ख़रीदारी करेंगे , उन्हें १/२ (हाफ़ )लीटर एक्स्ट्रा प्रिमियम पेट्रोल मुफ़्त मिलेगा , इसके साथ ही स्वचालित मशीन द्वारा दो पहिया वाहन हेतु निः शुल्क ल्यूब्रिकेंट चेंज की सुविधा दी जाएगी।

ग्राहक से बात करते हुए पेट्रोल पम्प संचालक सुरेन्द्र कुमार राय ने (SERVO) 4T के फ़ायदे भी बताये गये और  यह जानकारी दी की मशीन द्वारा मोबिल बदलने से पुराना जला हुआ मोबिल पूरी तरह बाहर निकल जाता है जो गाड़ी और इंजन लाइफ़ बढता है।

इस कार्यक्रम में वरीय प्रबंधक  (ल्यूब्स) राजेश कुमार , फ़ील्ड अफ़सर आदित्य सोमरन तिग्गा , पम्प संचाला सुरेन्द्र कुमार राय , प्रशांत गौरव , हिमांशु युवराज, पम्प कर्मी रवि रंजन , संजीत , आशा , सीमा , विजय लकड़ा एवं सम्मानित ग्राहकगण मोजूद थे।

गुरुवार, 1 नवंबर 2018

हैदर मोबाइल वर्ल्ड का शुभारंभ


* मोबाइल मरम्मत पर 50 प्रतिशत की छूट

रांची। नामी-गिरामी ब्रांडेड कंपनियों के मोबाइल हैंडसेट का प्रतिष्ठान हैदर मोबाइल वर्ल्ड का शुभारंभ गुरुवार को किया गया। प्रतिष्ठान का उद्घाटन आइपीएस अधिकारी रंजीत प्रसाद ने किया।   शहर के मेनरोड स्थित उर्दू लाइब्रेरी के निकट (अंजुमन प्लाजा कॉम्पलेक्स के सामने) खोले गए हैदर मोबाइल वर्ल्ड में देश की लगभग सभी ब्रांडेड कंपनियों के मोबाइल उपलब्ध होंगे। इस संबंध में प्रतिष्ठान के व्यवस्थापक अनीश हैदर ने बताया कि यहां ग्राहकों के लिए एक हजार से लेकर डेढ़ लाख रुपये तक के मोबाइल उपलब्ध कराए गए हैं। इसमें आई फोन, सैमसंग, वीवो, ओप्पो, एम आई, रियल मी, वन प्लस सहित अन्य कंपनियों के मोबाइल शामिल हैं। अनीश हैदर ने बताया कि यहां मोबाइल मरम्मत के लिए  अत्याधुनिक तकनीकी युक्त मशीन लगाया गया है। हर प्रकार के मोबाइल मरम्मत की सुविधा यहां उपलब्ध होगी। झारखंड में पहली बार मोबाइल मरम्मत के लिए अत्याधुनिक मशीन स्थापित किया गया है। ग्राहकों को मोबाइल मरम्मत कराने के लिए अब अधिक समय तक इंतजार नहीं करना होगा। मोबाइल मरम्मत पर 50 प्रतिशत की छूट की सुविधा दी जाएगी। इस अवसर पर मो. जमील अहमद, सैयद नफीस हैदर, सैयद शादाब हैदर, सैयद हसीब हैदर, नौशाद खान, डॉ. असलम परवेज , सैयद फसीह अहमद, एस एम खुर्शीद, प्रो.(डॉ. ) मसूद जामी, मुफ्ती अब्दुल्ला अजहर, परवेज हसन, डॉ. मजीद आलम डॉ. होदा, सैयद नेहाल अहमद, हाजी उमर,खुर्शीद हसन रूमी सहित रांची और इसके आसपास के गणमान्य लोग मौजूद थे।

बुधवार, 10 अक्टूबर 2018

महिला परिधान के प्रतिष्ठान "शी लिबास " का शुभारंभ


 रांची। राजधानी के चर्च रोड स्थित रंगसाज मस्जिद के पास महिला परिधानों का आकर्षक व अत्याधुनिक कलेक्शन " शी लिबास " में उपलब्ध कराया गया है।  प्रतिष्ठान का उद्घाटन बुधवार को डॉक्टर फ़त्ताउल्लाह मस्जिद के इमाम व खतीब मौलाना अब्दुस शमी ने किया। इस संबंध में दुकान के संचालक हाजी आफताब आलम और सरफुददीन  खान ने बताया कि महिलाओं के लिए सलवार सूट, गाउन, लहंगा, कुर्ती, प्लाजो, फ्रॉक आदि का अत्याधुनिक कलेक्शन किफायती मूल्य पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि ग्राहकों की मांग के अनुरूप महिला परिधानों का विशाल संग्रह शी लिबास में उपलब्ध कराया गया है। इस अवसर पर हाजी आफताब आलम, मोहम्मद शकील, सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के महासचिव अकील उर रहमान, मुस्ताक रिजवी, मोहम्मद फारूक, शम्स भाई, दाऊद शमीम, मोहम्मद अमीर उद्दीन, मोहम्मद परवेज, मोहम्मद सुफियान, मोहम्मद साजिद समेत  अन्य गणमान्य मौजूद थे।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...