* मोबाइल मरम्मत पर 50 प्रतिशत की छूट
रांची। नामी-गिरामी ब्रांडेड कंपनियों के मोबाइल हैंडसेट का प्रतिष्ठान हैदर मोबाइल वर्ल्ड का शुभारंभ गुरुवार को किया गया। प्रतिष्ठान का उद्घाटन आइपीएस अधिकारी रंजीत प्रसाद ने किया। शहर के मेनरोड स्थित उर्दू लाइब्रेरी के निकट (अंजुमन प्लाजा कॉम्पलेक्स के सामने) खोले गए हैदर मोबाइल वर्ल्ड में देश की लगभग सभी ब्रांडेड कंपनियों के मोबाइल उपलब्ध होंगे। इस संबंध में प्रतिष्ठान के व्यवस्थापक अनीश हैदर ने बताया कि यहां ग्राहकों के लिए एक हजार से लेकर डेढ़ लाख रुपये तक के मोबाइल उपलब्ध कराए गए हैं। इसमें आई फोन, सैमसंग, वीवो, ओप्पो, एम आई, रियल मी, वन प्लस सहित अन्य कंपनियों के मोबाइल शामिल हैं। अनीश हैदर ने बताया कि यहां मोबाइल मरम्मत के लिए अत्याधुनिक तकनीकी युक्त मशीन लगाया गया है। हर प्रकार के मोबाइल मरम्मत की सुविधा यहां उपलब्ध होगी। झारखंड में पहली बार मोबाइल मरम्मत के लिए अत्याधुनिक मशीन स्थापित किया गया है। ग्राहकों को मोबाइल मरम्मत कराने के लिए अब अधिक समय तक इंतजार नहीं करना होगा। मोबाइल मरम्मत पर 50 प्रतिशत की छूट की सुविधा दी जाएगी। इस अवसर पर मो. जमील अहमद, सैयद नफीस हैदर, सैयद शादाब हैदर, सैयद हसीब हैदर, नौशाद खान, डॉ. असलम परवेज , सैयद फसीह अहमद, एस एम खुर्शीद, प्रो.(डॉ. ) मसूद जामी, मुफ्ती अब्दुल्ला अजहर, परवेज हसन, डॉ. मजीद आलम डॉ. होदा, सैयद नेहाल अहमद, हाजी उमर,खुर्शीद हसन रूमी सहित रांची और इसके आसपास के गणमान्य लोग मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें