यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 10 अक्टूबर 2018

महिला परिधान के प्रतिष्ठान "शी लिबास " का शुभारंभ


 रांची। राजधानी के चर्च रोड स्थित रंगसाज मस्जिद के पास महिला परिधानों का आकर्षक व अत्याधुनिक कलेक्शन " शी लिबास " में उपलब्ध कराया गया है।  प्रतिष्ठान का उद्घाटन बुधवार को डॉक्टर फ़त्ताउल्लाह मस्जिद के इमाम व खतीब मौलाना अब्दुस शमी ने किया। इस संबंध में दुकान के संचालक हाजी आफताब आलम और सरफुददीन  खान ने बताया कि महिलाओं के लिए सलवार सूट, गाउन, लहंगा, कुर्ती, प्लाजो, फ्रॉक आदि का अत्याधुनिक कलेक्शन किफायती मूल्य पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि ग्राहकों की मांग के अनुरूप महिला परिधानों का विशाल संग्रह शी लिबास में उपलब्ध कराया गया है। इस अवसर पर हाजी आफताब आलम, मोहम्मद शकील, सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के महासचिव अकील उर रहमान, मुस्ताक रिजवी, मोहम्मद फारूक, शम्स भाई, दाऊद शमीम, मोहम्मद अमीर उद्दीन, मोहम्मद परवेज, मोहम्मद सुफियान, मोहम्मद साजिद समेत  अन्य गणमान्य मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...