यह ब्लॉग खोजें

शनिवार, 15 जून 2019

इंद्रप्रस्थ पेट्रोल पंप में दोपहिया वाहनों को मुफ्त ल्यूब्रिकेंट चेंज की सुविधा




रांची। राजधानी राँची में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के स्थानीय इंद्रप्रस्थ पेट्रोल पम्प में सर्वो द्वारा स्वचालित मशीन का उद्घाटन इंडियन ऑयल बिहार झारखंड राज्य कार्यालय से आये मणि भूषण ,महाप्रबंधक (ल्यूब्स ) द्वारा  किया गया , इस स्वचालित मशीन के द्वारा दो पहिया वाहन के  ल्यूब्रिकेंट चेंज की सुविधा दी गयी है

मौक़े पर मणि भूषण ,महाप्रबंधक (ल्यूब्स ) द्वारा ये घोषणा दी गयी की जो भी ग्राहक सर्वो (SERVO) 4T की ख़रीदारी करेंगे , उन्हें १/२ (हाफ़ )लीटर एक्स्ट्रा प्रिमियम पेट्रोल मुफ़्त मिलेगा , इसके साथ ही स्वचालित मशीन द्वारा दो पहिया वाहन हेतु निः शुल्क ल्यूब्रिकेंट चेंज की सुविधा दी जाएगी।

ग्राहक से बात करते हुए पेट्रोल पम्प संचालक सुरेन्द्र कुमार राय ने (SERVO) 4T के फ़ायदे भी बताये गये और  यह जानकारी दी की मशीन द्वारा मोबिल बदलने से पुराना जला हुआ मोबिल पूरी तरह बाहर निकल जाता है जो गाड़ी और इंजन लाइफ़ बढता है।

इस कार्यक्रम में वरीय प्रबंधक  (ल्यूब्स) राजेश कुमार , फ़ील्ड अफ़सर आदित्य सोमरन तिग्गा , पम्प संचाला सुरेन्द्र कुमार राय , प्रशांत गौरव , हिमांशु युवराज, पम्प कर्मी रवि रंजन , संजीत , आशा , सीमा , विजय लकड़ा एवं सम्मानित ग्राहकगण मोजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...