चाईबासा। कोल्हान के लोकप्रिय आयुक्त विजय कुमार सिंह भारतीय प्रशासनिक सेवा 2002 बैच के अधिकारी है श्री सिंह इससे पूर्व सिमडेगा के लोकप्रिय उपायुक्त के रूप मे पद स्थापित रह चुके है श्री सिंह का जब उपायुक्त के रुप मे तबादला हुआ तब इनके तबादले के विरोध मे सिमडेगा जिला बंद रहा था इससे इनकी लोकप्रियता औऱ जिला वासियों के साथ स्नेह का जुडाव और लगाव प्रदर्शित होता है श्री सिंह निबधक सहयोग समिति के रजिस्टर एवं मानरेगा आयुक्त भी रह चुके है विजय कुमार सिंह ने कोल्हान आयुक्त के रुप मे 11 जून को इनके योगदान देने के पश्चात से तीनो जिले पूर्वी सिंहभूम पश्चिम सिंहभूम व सराईकेला तीनों जिले मे विकास की निरंतर समीक्षा बैठक का यह परिणाम है राज के पांचवें प्रमंडल के रूप मे अपनी पहचान बनाया है। श्री सिंह बिहार के सीवान जिला के रहने वाले है इनके पिता वासुदेव नारायण सिंह चक्रधरपुर थाना के इंस्पेक्टर रह चुके है आयुक्त ने अपनी पुरानी बातों को सांझा करते हुये कहा कि पिता के पद स्थापना काल मे चक्रधरपुर आया करते थे तथा विश्व प्रख्यात बॉडी बिल्डर मनोहर आईच का कार्यक्रम देखने के अलावा चक्रधरपुर चलचित्र गृह मे सिनेमा देखने का लुफ्त उठाया है उनके पिता के चक्रधरपुर पश्चात घाटशिला मे पद स्थापित हुये थे
यह ब्लॉग खोजें
आयुक्त कोल्हन प्रमंडल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
आयुक्त कोल्हन प्रमंडल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
गुरुवार, 27 जून 2019
लोकप्रिय अधिकारी रहे हैं कोल्हन आयुक्त विजय कुमार सिंह
चाईबासा। कोल्हान के लोकप्रिय आयुक्त विजय कुमार सिंह भारतीय प्रशासनिक सेवा 2002 बैच के अधिकारी है श्री सिंह इससे पूर्व सिमडेगा के लोकप्रिय उपायुक्त के रूप मे पद स्थापित रह चुके है श्री सिंह का जब उपायुक्त के रुप मे तबादला हुआ तब इनके तबादले के विरोध मे सिमडेगा जिला बंद रहा था इससे इनकी लोकप्रियता औऱ जिला वासियों के साथ स्नेह का जुडाव और लगाव प्रदर्शित होता है श्री सिंह निबधक सहयोग समिति के रजिस्टर एवं मानरेगा आयुक्त भी रह चुके है विजय कुमार सिंह ने कोल्हान आयुक्त के रुप मे 11 जून को इनके योगदान देने के पश्चात से तीनो जिले पूर्वी सिंहभूम पश्चिम सिंहभूम व सराईकेला तीनों जिले मे विकास की निरंतर समीक्षा बैठक का यह परिणाम है राज के पांचवें प्रमंडल के रूप मे अपनी पहचान बनाया है। श्री सिंह बिहार के सीवान जिला के रहने वाले है इनके पिता वासुदेव नारायण सिंह चक्रधरपुर थाना के इंस्पेक्टर रह चुके है आयुक्त ने अपनी पुरानी बातों को सांझा करते हुये कहा कि पिता के पद स्थापना काल मे चक्रधरपुर आया करते थे तथा विश्व प्रख्यात बॉडी बिल्डर मनोहर आईच का कार्यक्रम देखने के अलावा चक्रधरपुर चलचित्र गृह मे सिनेमा देखने का लुफ्त उठाया है उनके पिता के चक्रधरपुर पश्चात घाटशिला मे पद स्थापित हुये थे
शुक्रवार, 14 जून 2019
कोल्हन आयुक्त ने की मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की समीक्षा
विनय मिश्रा
चाईबासा ।आयुक्त, कोल्हान प्रमंडल विजय कुमार सिंह और उपायुक्त, पश्चिम सिंहभूम (चाईबासा) अरवा राजकमल की उपस्थिति में असुरा गाँव में मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना, प्रधानमंत्री किसान योजना की समीक्षा की गई।
आयुक्त, कोल्हान प्रमंडल ने मौजूद किसानों को वृक्ष की महत्ता के बारे में बताया और अधिक से अधिक वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया।
आयुक्त ने उपस्थित महिलाओं एवं बच्चों से संवाद किया, जिसमें बच्चों ने स्कूल व आंगनबाड़ी के बारे में बतलाया। जिसमें एक बालक अंशु दास, पिता विनोद कुमार दास, ग्राम असुरा जो कि आंगनबाड़ी का छात्र है, आयुक्त के समक्ष अपना नाम और पिता का नाम बतलाया। आयुक्त महोदय ने बच्चे को उत्साहवर्धन किया। ग्रामीण महिलाओं द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में जिज्ञासा जाहिर की। इस पर आयुक्त ने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी झिकपानी के द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 में प्रखंड में दिये गए 160 लक्ष्य के विरुद्ध 80 पंजीकरण का काम पूरा हो चुका है। शेष सभी लाभुकों का पंजीकरण अविलम्ब करने का आदेश आयुक्त द्वारा दिया गया। ग्रामीणों के द्वारा पुराने तालाब का जीर्णोद्वार एवं गांव के पुराने कुएं का मरम्मती का अनुरोध आयुक्त के समक्ष किया गया। एक पुराने सामुदायिक भवन जिसकी स्थिति जर्जर हो गई है उसके जगह पर नए समुदायिक भवन बनाने का अनुरोध आयुक्त के समक्ष किया गया। आयुक्त वृद्ध और विधवा जनों की पेंशन की समस्या से अवगत हुए। पेंशनधारकों ने बैंक से पेंशन निकासी की समस्या जाहिर की। इस पर आयुक्त ने वृद्ध विधवा और दिव्यांग जनों के लिये को ग्राम में कैंप लगा कर समस्याओं का निवारण करने का आदेश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया। आयुक्त ने एसीसी के निर्देशक को सीएसआर के तहत ग्राम में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ (Atom)
स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी
झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी काशीनाथ केवट 15 नवम्बर 2000 -वी...
-
झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी काशीनाथ केवट 15 नवम्बर 2000 -वी...
-
कई साल पहले की बात है ...शायद बी. एस सी. कर रही थी ..मेरी आँखों में कुछ परेशानी हुई तो डोक्टर के पास गयी..वहां नेत्रदान का पोस्टर लगा द...
-
गरीबों के मसीहा संत शिरोमणि श्री श्री 108 स्वामी सदानंद जी महाराज के द्वारा संचालित रांची की सुप्रसिद्ध समाज...
-
* जनता के चहेते जनप्रतिनिधि थे पप्पू बाबू : अरुण कुमार सिंह बख्तियारपुर / पटना : पूर्व विधायक व प्रखर राजनेता स्व.भुवनेश्वर प्रसाद ...
-
2014 के बाद से भारत में ड्रग तस्करी के संदर्भ में कई बदलाव और चुनौतियाँ सामने आई हैं। भारत की भूमिका इस मामले में दोहरी रही है - एक ओर यह...

