विनय मिश्रा
चाईबासा ।आयुक्त, कोल्हान प्रमंडल विजय कुमार सिंह और उपायुक्त, पश्चिम सिंहभूम (चाईबासा) अरवा राजकमल की उपस्थिति में असुरा गाँव में मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना, प्रधानमंत्री किसान योजना की समीक्षा की गई।
आयुक्त, कोल्हान प्रमंडल ने मौजूद किसानों को वृक्ष की महत्ता के बारे में बताया और अधिक से अधिक वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया।
आयुक्त ने उपस्थित महिलाओं एवं बच्चों से संवाद किया, जिसमें बच्चों ने स्कूल व आंगनबाड़ी के बारे में बतलाया। जिसमें एक बालक अंशु दास, पिता विनोद कुमार दास, ग्राम असुरा जो कि आंगनबाड़ी का छात्र है, आयुक्त के समक्ष अपना नाम और पिता का नाम बतलाया। आयुक्त महोदय ने बच्चे को उत्साहवर्धन किया। ग्रामीण महिलाओं द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में जिज्ञासा जाहिर की। इस पर आयुक्त ने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी झिकपानी के द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 में प्रखंड में दिये गए 160 लक्ष्य के विरुद्ध 80 पंजीकरण का काम पूरा हो चुका है। शेष सभी लाभुकों का पंजीकरण अविलम्ब करने का आदेश आयुक्त द्वारा दिया गया। ग्रामीणों के द्वारा पुराने तालाब का जीर्णोद्वार एवं गांव के पुराने कुएं का मरम्मती का अनुरोध आयुक्त के समक्ष किया गया। एक पुराने सामुदायिक भवन जिसकी स्थिति जर्जर हो गई है उसके जगह पर नए समुदायिक भवन बनाने का अनुरोध आयुक्त के समक्ष किया गया। आयुक्त वृद्ध और विधवा जनों की पेंशन की समस्या से अवगत हुए। पेंशनधारकों ने बैंक से पेंशन निकासी की समस्या जाहिर की। इस पर आयुक्त ने वृद्ध विधवा और दिव्यांग जनों के लिये को ग्राम में कैंप लगा कर समस्याओं का निवारण करने का आदेश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया। आयुक्त ने एसीसी के निर्देशक को सीएसआर के तहत ग्राम में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।

अति सुंदर पोस्ट
जवाब देंहटाएंRaksha Bandhan Shayari