यह ब्लॉग खोजें

जगन्नाथपुर रथ मेला लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जगन्नाथपुर रथ मेला लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 4 जुलाई 2019

जगन्नाथ रथ मेले में शामिल हुए सीएम रघुवर दास

महाप्रभु के रथ को खींचा राज्य की जनता पर आशीर्वाद बरसाने के लिए हाथ जोड़कर की याचना
====================
रथ यात्रा झारखण्ड की संस्कृति का अभिन्न अंग


सत्तापक्ष और विपक्ष एक साथ

रथ खींचते सीएम रघुवर दास, हेमंत सोरेन व सुबोधकांत सहाय

रांची। जगन्नाथ मंदिर/रांची। मैंने कर जोड़ शीश नवा महाप्रभु भगवान जगन्नाथ से राज्य के गरीबों, मजदूरों और किसानों पर अपना आशीर्वाद देने की याचना की है ताकि गरीबों का कल्याण हो, अच्छी बारिश हो, जिससे किसानों को उनकी फसल का प्रतिफल प्राप्त हो सके। साथ ही, झारखण्ड विकास की नई ऊंचाइयों को प्राप्त करे। ये बातें मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने रथ यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कही।

धर्मरथ एकता और भक्ति का पवित्र संगम

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह धर्मरथ एकता और भक्ति का पवित्र संगम है। यह राज्य की संस्कृति का अभिन्न अंग है, जिसपर हमें गर्व है। यह रथ अनवरत चल रहा है और महाप्रभु अपनी कृपा की छाया में हम सभी को समाहित किये हुए हैं। यह कृपा हमेशा बनी रहे। आप सभी को रथ यात्रा की शुभकामनाएं.

जगन्नाथपुर रथ मेला में शामिल हुए सुबोधकांत


रांची। पूर्व केंद्रीय सुबोधकांत सहाय आज जगन्नाथ पुर के एतिहासिक रथ मेला में शामिल हुए l  श्री सहाय  रथ पर सवार माता सुभद्रा , भगवान बलराम एंव जगन्नाथ स्वामी की रथ पर पुजा अर्चना की l उन्होंने रथारुढ तीनो विग्रहों की पूजा के साथ 2 घंटा तक सहस्त्रनाम विष्णु लक्ष अर्चना की l तत्पश्चात विष्णु स्तुति एंव महाआरती में भी शमिल हुए। उन्होंने हज़ारों भक्तों के साथ रथ के रस्से क़ो खीचा एवं भगवान से मंगल कामना की। भगवान जगन्नाथ स्वामी इस राज्य में खुश हाली एंव तरक्की प्रदान करें। झारखंड की संस्कृति और सभ्यता आस्था क़ा एेतिहासिक पर्व है़ lइस  अवसर पर विनय सिन्हा दीपू  आलोक दुबे बबलू शुक्ला , ,विशाल सिंह , रोहित पांडे ,  बाबू , पप्पू मिश्रा,उपस्थित थे ।

सोमवार, 23 जुलाई 2018

रथ मेला में छऊ नृत्य की शानदार प्रस्तुति

रांची।  जगन्नाथपुर रथ मेला में जिला सूचना एवं जनसंपर्क इकाई द्वारा 10 दिवसीय विभागीय सांस्कृतिक मंच पर पंजीकृत दल  न्यू झारखंड कला संगीत सृजन केंद्र , प्रज्वलित बिहार एवम् पांच परगना छऊ नृत्य पार्टी  के स्थानीय कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। विभागीय मंच पर इन कलाकारों द्वारा लोक संगीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया। साथ ही पंजीकृत कला दलों के कलाकारों के द्वारा नुक्कड़-नाटक के माध्यम से लोगों को सरकार की योजनाओं के संबंध में जानकारी दी एवं योजनाओं के प्रति जागरूक किया। 10 दिवसीय विभागीय सांस्कृतिक स्टाॅल पर लगातार कार्यालय के कर्मचारी एवं जन संवाद केन्द्र के प्रतिनिधि द्वारा सरकार की योजनाओं के संबंध में जानकारी लोगो को दी गई  एवं योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया । साथ ही एलईडी प्रचार वाहन के माध्यम से जगन्नाथपुर रथ मेला में सरकार की योजनाओं से संबंधित विडियो क्लिप दिखाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है।  इसमें मुख्यता 1 रुपए में रजिस्ट्री, ग्राम स्वराज अभियान , मीजल्स रुबेला , फसल बीमा योजना, ट्रैफिक के नियमो का पालन , वज्रपात से बचाव , सोभग्य योजना, उज्ज्वला योजना, उजाला योजना, जैसी अनेक विषयों पर लगातार आम जनों को एलईडी वाहन, नुक्कड़ नाटक, एवं गीत संगीत के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है ।साथ योजनाओं से संबंधित पम्पलेट, पोस्टर एवं विभागीय पुस्तक का भी वितरण किया गया।

रविवार, 22 जुलाई 2018

रथ मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम




            रांची।  ऐतिहासिक जगन्नाथपुर रथ मेला में जिला सूचना एवं जनसंपर्क इकाई द्वारा 10 दिवसीय विभागीय सांस्कृतिक मंच पर पंजीकृत दल नागपुरी सांस्कृतिक दल एवं न्यू झारखंड कला संगीत सृजन केंद्र  के स्थानीय कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। विभागीय मंच पर इन कलाकारों द्वारा लोक संगीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया।
साथ ही पंजीकृत कला दलों के कलाकारों के द्वारा नुक्कड़-नाटक के माध्यम से लोगों को सरकार की योजनाओं के संबंध में जानकारी दी एवं योजनाओं के प्रति जागरूक किया। 10 दिवसीय विभागीय सांस्कृतिक स्टाॅल पर लगातार कार्यालय के कर्मचारी एवं जन संवाद केन्द्र के प्रतिनिधि द्वारा सरकार की योजनाओं के संबंध में जानकारी लोगो को दी जा रही है एवं योजनाओं के प्रति जागरूक किया जा रहा है। साथ ही एलईडी प्रचार वाहन के माध्यम से जगन्नाथपुर रथ मेला में सरकार की योजनाओं से संबंधित विडियो क्लिप दिखाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है।  इसमें मुख्यतः 1 रुपए में रजिस्ट्री, ग्राम स्वराज अभियान , मीजल्स रुबेला , फसल बीमा योजना, ट्रैफिक के नियमो का पालन , वज्रपात से बचाव , सोभग्य योजना, उज्ज्वला योजना, उजाला योजना, जैसी अनेक विषयों पर लगातार आम जनों को एलईडी वाहन, नुक्कड़ नाटक, एवम् गीत संगीत के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है ।साथ योजनाओं से संबंधित पम्पलेट, पोस्टर एवं विभागीय पुस्तक का भी वितरण किया जा रहा है।

जन संवाद के कर्मी द्वारा लगातार 181 के बारे में  स्टॉल  पर आए लोगों को लगातार जानकारी दी जा रही है ।

विदित हो यह जन संपर्क इकाई, रांची का वृहद कार्यक्रम है जिसमें  अब तक स्टॉल में आए करीब  बीस हजार से ऊपर व्यक्तियों को सरकार की अनेक योजनाओ  बारे में जानकारी दी जा चुकी है।

कल स्टॉल का समापन  है । जिसमें मुख्य रूप से प्रज्वलित बिहार ,पांच परगना छाऊ नृत्य पार्टी एवम् न्यू झारखंड कला संगीत सृजन केंद्र के द्वारा नागपुरी , छाऊ,  उरांव, एवम् अन्य कला के द्वारा लोगो को गीत संगीत के माध्यम से जानकारी डी जाएगी।

रविवार, 15 जुलाई 2018

जगन्नाथ मेला में झारखंडी कलाकारों की शानदार प्रस्तुति

रांची।: जगन्नाथपुर मेला परिसर में लोगों का उत्साह  उमंग और रोमांच चरम पर रहा  भगवान श्री जगन्नाथ बलभद्र और  सुभद्रा  के रथों के दर्शन के साथ-साथ लोगों ने मेला का भी आनंद उठाया । कला, संस्कृति,युवा एवं पर्यटन विभाग ने देश के विभिन्न राज्यों की कला-संस्कृति की प्रस्तुति हेतु विशेष प्रबंध किया है जिसमें झारखंड राज्य के कलाकारों द्वारा  गीतों एवं लोक नृत्य की प्रस्तुति के साथ साथ बिहार, पश्चिम बंगाल असम और मणिपुर के कलाकारों द्वारा भी  सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति  की व्यवस्था की गई है । इस क्रम  श्री जगन्नाथ महोत्सव के पहले दिन लोक गायिका डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने भोजपुरी और हिंदी गीतों की शानदार प्रस्तुति दी । गणेश वंदना- मंगल के दाता रउआ, बिगड़ी बनाई जी से अपने कार्यक्रम की शुरुआत करने के बाद कई झूमर गीतों की प्रस्तुति की । रांची शहर के नौकरिया जिया जर गईल हमार, हमारा आम अमरैया बड़ा नीक लागेला, सैया तोहरी मड़ईया बड़ा नीक लागेला, पिपरा के पतवा फुनगिया बोले रे ननदो, जिया डोले रे हमार छोटी ननदी, आग लागे सईंया जी तोहरे नौकरिया कि कैसे जावे ना, हम तो जगन्नाथपुर के मेलवा अब कैसे जईवे ना सहित अनेक पारंपरिक भोजपुरी गीत और झूमर पेश करके लोगों को झुमा दिया । कार्यक्रम में उनके साथ हारमोनियम पर राकेश कुमार, तबला पर राजन कुमार, नाल पर उपेंद्र पाठक, पैड पर गोल्डी और बैंजो पर मुन्ना ने संगत दिया । जगन्नाथपुर महोत्सव के पहले दिन बिहार की सांस्कृतिक संस्था- संगीतम के कलाकारों द्वारा अनेक प्रसिद्ध गीतों पर भोजपुरी नृत्य प्रस्तुत किया गया जबकि पश्चिम बंगाल की मधुश्री हथियाल द्वारा भी मनमोहक झूमर गीत पेश किए गए । रांची की संस्था पाजेब के दीपक सिन्हा और उनके कलाकारों ने भी शानदार गीत नृत्य पेश किया । सुषमा नाग और उनके साथियों ने करसा नृत्य पेश कर वाहवाही लूटी ।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...