यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 4 जुलाई 2019

जगन्नाथ रथ मेले में शामिल हुए सीएम रघुवर दास

महाप्रभु के रथ को खींचा राज्य की जनता पर आशीर्वाद बरसाने के लिए हाथ जोड़कर की याचना
====================
रथ यात्रा झारखण्ड की संस्कृति का अभिन्न अंग


सत्तापक्ष और विपक्ष एक साथ

रथ खींचते सीएम रघुवर दास, हेमंत सोरेन व सुबोधकांत सहाय

रांची। जगन्नाथ मंदिर/रांची। मैंने कर जोड़ शीश नवा महाप्रभु भगवान जगन्नाथ से राज्य के गरीबों, मजदूरों और किसानों पर अपना आशीर्वाद देने की याचना की है ताकि गरीबों का कल्याण हो, अच्छी बारिश हो, जिससे किसानों को उनकी फसल का प्रतिफल प्राप्त हो सके। साथ ही, झारखण्ड विकास की नई ऊंचाइयों को प्राप्त करे। ये बातें मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने रथ यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कही।

धर्मरथ एकता और भक्ति का पवित्र संगम

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह धर्मरथ एकता और भक्ति का पवित्र संगम है। यह राज्य की संस्कृति का अभिन्न अंग है, जिसपर हमें गर्व है। यह रथ अनवरत चल रहा है और महाप्रभु अपनी कृपा की छाया में हम सभी को समाहित किये हुए हैं। यह कृपा हमेशा बनी रहे। आप सभी को रथ यात्रा की शुभकामनाएं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...