यह ब्लॉग खोजें

जर्जर सड़क लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जर्जर सड़क लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 26 अगस्त 2019

जर्जर सड़क के जीर्णोद्धार का आश्वासन

जल्द से जल्द दुरुस्त होगी जर्जर सड़क : सहायक अभियंता

त्रिशानु राय ने की पहल


चाईबासा। आशा कुमारी नर्सिंग होम पुलिस लाईन सड़क की जर्जर हालत के चलते राहगीरों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है ।
 सड़क पे बने बड़े - बड़े गड्ढो में हमेशा बारिश के पानी जमा रहने से पैदल चलना दूरभर हो गया है ।
जनहित में मामले को गंभीरता से लेते हुए कांग्रेस नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता त्रिशानु राय ने पथ निर्माण विभाग चाईबासा के सहायाक अभियंता सुनील कुमार रजक से सोमवार मुलाकात कर वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए यथा शीघ्र उपरोक्त सड़क के मरम्मती करवाने की दिशा में सकारात्मक पहल करने की बात कही त्वरित कार्रवाई करते हुए सहायक अभियंता ने कनीय अभियंता शशि मुर्मू को सड़क के भौतिक स्थिति का सत्यापन कर व प्राक्कलन तैयार कर जल्द से जल्द निविदा निकालने का प्रक्रिया को पूर्ण करने को कहा जिसके बाद सड़क में तीव्र गति से मरम्मती का कार्य प्रारंभ की जायेगी । मौके पर पवन विश्वकर्मा , नीरज कुमार झा सहित अन्य उपस्थित थे ।

मंगलवार, 2 जुलाई 2019

बद से बदतर हुई बाटा रोड की हालत


चक्रधरपुर । नगर परिषद क्षेत्र के प्रसिद्ध बाटा रोड की स्थिति  जर्जर के साथ साथ  बद से भी बदतर  बन गई है। जरा सी बारिश होने से यह रोड  कादा कीचड़ में तब्दील हो जाता है  इस जर्जर रोड के गड्ढे  बारिश के पानी से भर जाते हैं और लोगों का चलना फिरना दुश्वार हो जाता है लोगों को काफी परेशानियों का सामना इस रोड पर चलने पर करना पड़ता है ।पवन चौक और गुदरी बाजार से सटी यह नामी-गिरामी बाटा रोड आज अपनी स्थिति पर आंसू बहा रही है जबकि यहां रोजाना लाखों का कारोबार होता है डीलर और होलसेलर की दुकानों की तादाद सबसे अधिक इसी रोड पर है शहर और दूरदराज के  ग्रामीण क्षेत्रों से छोटे  दुकानदार इसी रोड के दुकानदारों से खरीदारी अपना करते हैं पर इस रोड के होलसेलर दुकानदार कभी जर्जर रोड पर ध्यान नहीं देते है इन्हें सिर्फ अपनी  बिजनेस की पड़ी है जबकि इसी रोड पर लाखों का कारोबार कर  के अपनी जेब भर रहे हैं यदि यह चाहे तो सारे दुकानदार मिलकर  बाटा रोड की स्थिति को सुधार सकते हैं  पर  इन्हें लगता है कि कोई ठेकेदार इस जर्जर रोड का ठेका ले और सरकारी राशि पर रोड को बना डाले।

शुक्रवार, 31 अगस्त 2018

दुर्घटनाओं को आमंत्रण देते विकास नगर की सड़क के गड्ढे

हाल रांची नगर निगम के वार्ड 51 का
विकास नगर रोड नंबर 2 में सड़क बदहाल
रांची / हटिया।  नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 51 अंतर्गत विकास नगर रोड नंबर 2 (लटमा रोड- हेसाग-कचनार टोली संपर्क पथ ) की कच्ची सड़क बदहाल है। सड़क पर बड़े- बड़े गढ्ढे दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे हैं। बरसात के मौसम में इस मार्ग पर जलजमाव से वाहनों का आवागमन भी बाधित हो रहा है। पैदल चलने वाले लोगों को भी परेशानी हो रही है। इस क्षेत्र के नागरिकों ने बताया कि सड़क के पक्कीकरण के लिए स्थानीय विधायक से अनुरोध किया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वार्ड पार्षद ने इस संबंध मे मिली शिकायत पर गभीरता दिखाई और अपने स्तर से मार्ग पर बने गढ्ढों को मोरम-छाई(डस्ट ) से भरवाया। इस क्षेत्र के निवासियों के मुताबिक यह मार्ग हेसाग, कचनार टोली, लटमा रोड, सिंह मोड़ सहित कईअन्य गांवों को भी जोड़ता है। इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों लोग गुजरते हैं। पक्की सड़क के अभाव में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में स्थानीय नागरिकों ने पार्षद को अवगत कराते हुए जल्द सड़क निर्माण का अनुरोध किया है। स्थानीय निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता व समाजसेवी आर.सी. सरकार ने बताया कि पक्की सड़क निर्माण के लिए कई बार सांसद और विधायक से अनुरोध किया गया, लेकिन इस दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई।
 * क्या कहते हैं पार्षद :
इस संबंध में वार्ड पार्षद सविता लिंडा ने कहा कि पक्की सड़क निर्माण जल्द होगा। नगर निगम से इसका टेंडर हो गया है। फंड भी आवंटित हो गया है। बरसात के बाद सड़क बनाने का काम शुरू होगा। उन्होंने कहा कि यह सही है कि उक्त मार्ग पर पक्की सड़क नहीं होने से लोगों को दिक्कत हो रही है। फिलहाल जलजमाव रोकने के लिए उक्त मार्ग पर डस्ट बिछाकर समतलीकरण किया गया है।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...