यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 26 अगस्त 2019

जर्जर सड़क के जीर्णोद्धार का आश्वासन

जल्द से जल्द दुरुस्त होगी जर्जर सड़क : सहायक अभियंता

त्रिशानु राय ने की पहल


चाईबासा। आशा कुमारी नर्सिंग होम पुलिस लाईन सड़क की जर्जर हालत के चलते राहगीरों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है ।
 सड़क पे बने बड़े - बड़े गड्ढो में हमेशा बारिश के पानी जमा रहने से पैदल चलना दूरभर हो गया है ।
जनहित में मामले को गंभीरता से लेते हुए कांग्रेस नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता त्रिशानु राय ने पथ निर्माण विभाग चाईबासा के सहायाक अभियंता सुनील कुमार रजक से सोमवार मुलाकात कर वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए यथा शीघ्र उपरोक्त सड़क के मरम्मती करवाने की दिशा में सकारात्मक पहल करने की बात कही त्वरित कार्रवाई करते हुए सहायक अभियंता ने कनीय अभियंता शशि मुर्मू को सड़क के भौतिक स्थिति का सत्यापन कर व प्राक्कलन तैयार कर जल्द से जल्द निविदा निकालने का प्रक्रिया को पूर्ण करने को कहा जिसके बाद सड़क में तीव्र गति से मरम्मती का कार्य प्रारंभ की जायेगी । मौके पर पवन विश्वकर्मा , नीरज कुमार झा सहित अन्य उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंजाबी फिल्म मियां बीबी राजी तो क्या करेंगे भाजी का मुहूरत

मुंबई। मुंबई के फ्यूचर स्टूडियो में पंजाबी फिल्म मियां बीबी राजी तो की करेंगे भाजी का मुहूर्त धूमधाम से किया गया। यह एक कॉमेडी फिल्म है। और ...