यह ब्लॉग खोजें

मंगलवार, 2 जुलाई 2019

बद से बदतर हुई बाटा रोड की हालत


चक्रधरपुर । नगर परिषद क्षेत्र के प्रसिद्ध बाटा रोड की स्थिति  जर्जर के साथ साथ  बद से भी बदतर  बन गई है। जरा सी बारिश होने से यह रोड  कादा कीचड़ में तब्दील हो जाता है  इस जर्जर रोड के गड्ढे  बारिश के पानी से भर जाते हैं और लोगों का चलना फिरना दुश्वार हो जाता है लोगों को काफी परेशानियों का सामना इस रोड पर चलने पर करना पड़ता है ।पवन चौक और गुदरी बाजार से सटी यह नामी-गिरामी बाटा रोड आज अपनी स्थिति पर आंसू बहा रही है जबकि यहां रोजाना लाखों का कारोबार होता है डीलर और होलसेलर की दुकानों की तादाद सबसे अधिक इसी रोड पर है शहर और दूरदराज के  ग्रामीण क्षेत्रों से छोटे  दुकानदार इसी रोड के दुकानदारों से खरीदारी अपना करते हैं पर इस रोड के होलसेलर दुकानदार कभी जर्जर रोड पर ध्यान नहीं देते है इन्हें सिर्फ अपनी  बिजनेस की पड़ी है जबकि इसी रोड पर लाखों का कारोबार कर  के अपनी जेब भर रहे हैं यदि यह चाहे तो सारे दुकानदार मिलकर  बाटा रोड की स्थिति को सुधार सकते हैं  पर  इन्हें लगता है कि कोई ठेकेदार इस जर्जर रोड का ठेका ले और सरकारी राशि पर रोड को बना डाले।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...