यह ब्लॉग खोजें

मंगल पाठ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मंगल पाठ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 29 अगस्त 2019

श्री राणी सती मंदिर में दो दिवसीय महोत्सव

1100 महिलाओं ने अखंड सुहाग के लिए किया दादी जी का मंगल पाठ


रांची। भादोबदी अमावस्या के अवसर पर रातू रोड स्थित श्री राणी सती मंदिर में गुरुवार को दो दिवसीय महोत्सव शुरू हुआ। महोत्सव में राजस्थानी परंपरा के वेशभूषा में सजी 1100 महिलाओं ने सामूहिक रूप से अपने अखंड सुहाग के लिए श्रीदादी जी का मंगल पाठ किया। गणेश पूजन, अखंड ज्योत, मंगला पाठ, सुंदर कांड, भजन कीर्तन, अखंड ज्योत पुर्णाहुति, के पश्चात चतुर्दर्शी जागरण की बेला में दादी जी को समर्पित भजनों से भक्ति की गंगा बही।

राजस्थानी परंपरा से सुसज्जित सुहागिन महिलाओं ने  धोए-धोए आंगना में, आवो म्हारी दादीजी, बालकिया बुलावे बेगा आवो म्हारी दादीजी... फूलां से थारी झांकी सजी है, कण-कण में थारी छवि बसी है चढ़ विंह पीठ पधारो म्हारी दादी जी... आज म्हारा घरा पधारो दादीजी, आज म्हारा अंगनियां में...समेत अन्य भजन गाकर दादी जी का आह्वान किया। श्री राणी सती मंदिर कमेटी के तत्वाधान में आयोजित यह महोत्सव शुक्रवार तक चलेगा। महोत्सव को लेकर श्री राणी सती मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है।

भादो बदी अमावस्या के संयोजक मनोज जालान ने बताया कि शुक्रवार को महोत्सव के दूसरे दिन सुबह छह बजे से दादी जी की विशेष मंगल आरती होगी और उसके बाद जात एवं पूजन होगा तथा छप्पन भोग लगाया जाएगा।

महोत्सव में हरि कृष्ण बजाज, ज्ञान प्रकाश जालान, रतन लाल जालान, किशन लाल नारसरिया, अर्जुन जालान, सतीश तुलस्यान, शिव भगवान अग्रवाल, गजानंद अग्रवाल, अमर पोद्दार, ओम प्रकाश छापड़िया, पवन लोहिया, विकास बंसल, श्रवण जालान, अभिषेक जालान, विकास झुनझुनवाला, विकास बंसल, सुमित अग्रवाल, विकास अग्रवाल, दीपक गोयनका, रमेश जालान, अमर पोद्दार, गुड्डू सिंघानिया, संजय केडिया, विकास अग्रवाल, गजानंद अग्रवाल, संदीप कुमार, निखिल मंगल, गौतम अग्रवाल, अंकित चौधरी, संदीप, विमल झुनझुनवाला, विनोद डागा, अजय जालान, सुशील नारसरिया, श्याम अग्रवाल, सुनील सराफ, सुमित अग्रवाल, पवन लोहिया, ओम रूंगटा, संतोष मोदी, बिनु ठक्कर,  प्रकाश पोद्दार, चंद्रकांत झुनझुनवाला, संजय खेतान, गजानंद अग्रवाल, संजय शर्मा, विजय कुमार बंका, सौरभ सरावगी, सुमित बंका, प्रह्लाद लोहिया, तरुण अग्रवाल, अशोक खेतान, राजेश जालान, लोकेश जालान, आशुतोष खेतान, शोभित तुलस्यान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

बुधवार, 16 जनवरी 2019

श्री केड सती दादी मां के मंगल पाठ की गूंज से अलौकिक हो उठा प्रयागराज कुंभ का वातावरण.....


प्रयाग। प्रयागराज के पावन कुंभ मेले में महामंडलेश्वर स्वामी जय किशन गिरी जी महाराज के पावन सानिध्य में दिनांक 14 जनवरी सोमवार को मकर सक्रांति के उत्तम दिन ऐतिहासिक रूप में श्री केड सती दादी मां का भव्य मंगलपाठ एवं भजन कीर्तन संपन्न हुआ।
प्रयागराज कुंभ में यह पहला ऐसा सुंदर एवं भव्य आयोजन हुआ है जो कि सामाजिक एकता को भी दर्शाता है।
महामंडलेश्वर स्वामी श्री जय किशन गिरी जी महाराज ने बताया कि कुंभ मेले में श्री केड सती दादी मां के मंगलपाठ का उद्देश्य भारत एवं विश्व में फैले हुए केडिया परिवारों को एकत्र करना है। जिससे वे अपने आने वाली पीढ़ी को धर्म के मार्ग पर चलने को प्रेरित कर सके।
दिनांक 14 जनवरी  सोमवार को प्रातः 9:00 बजे संगम तट से श्री केड सती दादी मां की विशाल शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें केडिया परिवार के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए सैकड़ों भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। दादी मां के जयकारों की गूंज से कुंभ का सारा वातावरण पवित्र एवं अलौकिक हो उठा था मानो स्वर्ग यहीं कुंभ-धाम में उतर आया हो।
स्वामी श्री जय किशन गिरी जी महाराज ने दादी मां की मंगल ज्योत प्रज्वलित कर आयोजन की शुरुआत की। तत्पश्चात प्रख्यात मंगल पाठ एवं भजन गायक श्री ऋषि कुमार जी शर्मा एवं उज्जवल खाखोलिया जी ने मंगल पाठ शुरू कर सुमधुर भजनों से भक्तों को आनंदित कर दिया।
केडिया परिवार की चारों दादी माँ खेमी, तोली ठुकरी, संतोखी एवं कुलदेवी लाम्बी माता का रोली-मोली, नथ, चूड़ा-चुनरी एवं सोलह श्रृंगारों से बहुत ही भव्य एवं अनुपम श्रृंगार किया गया।
मंगलपाठ की मधुर ध्वनि एवं भजनों की अमृत धारा से कुंभ मेले का पवित्र वातावरण और भी दिव्यमान हो उठा। सभी भक्त आनंदित हो झूमने लगे। भक्तों को दादी मां की पवित्र मेहंदी, सिंदूर एवं हल्दी लगाई गई। तदोपरांत दादी मां को छप्पन भोग लगाकर महाआरती की गई। सभी भक्तों को दादी मां का शुभ आशीर्वाद दिला प्रसाद का वितरण किया गया।
महामंडलेश्वर स्वामी जय किशन गिरी जी महाराज ने कुंभ मेले में आये हुए केडिया समाज के साथ-साथ अन्य भक्तों का भी आभार व्यक्त किया एवं सबको अपना आशीर्वाद दिया

रविवार, 23 दिसंबर 2018

श्री केड सती दादी मां का मंगल पाठ

रांची। श्री केडिया सभा के तत्वावधान में दिनांक 23 दिसंबर दिन रविवार को कांके रोड स्थित चैतन्य एनक्लेव फ्लैट नंबर 102 बी रिलायंस मार्ट के सामने डॉ श्रीमती पुर्णिमा केडिया के सुपुत्र डॉ संजय, अनीता केडिया के निवास स्थान में बड़े ही धूमधाम से श्री केड सती दादी मां का मंगल पाठ संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर भव्य आकर्षक श्रृंगारों से दादी मां के दरबार को सजाया गया। तत्पश्चात पावन ज्योत प्रज्वलित कर दादी मां के चरणों में मंगलपाठ एवं भजनों की अमृत गंगा बहाई गई। 51 महिलाओं की ओर से सस्वर मंगल पाठ किया गया। मंगल पाठ की शुरुआत सर्वप्रथम गणेश वंदना विनायक राजा राखो सभा में म्हारो मान, दादी के मंगलपाठ का भजन होंगे ठाठ निराले होंगे तेरे होंगे ठाठ निराले, फिर मेहंदी का भजन मेहंदी रची थारा हाथा में,  चुनरी का भजन इस बार की भादी मावस में मां एक चुनरी भी हमारी हो, फिर छप्पन भोग का भजन छप्पन भोग तैयार जी थारा टाबरिया करे मनुहार जी गाकर सभी भक्तों ने मिलकर बड़े प्रेम से दादी मां को छप्पन भोग लगाया और दादी मां की महाआरती की। तत्पश्चात भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। सभी महिला सुहागिनों को सदा सुहागन रहने के आशीर्वाद के साथ सुहाग का एक उपहार देकर दादी मां की मेहंदी और हल्दी लगाई गई। दादी मां की जयकार के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेष रूप से सभा के महामंत्री ललित केडिया, निशा केडिया, सज्जन छावछरिया,अरुण केड़िया,मधु केडिया, प्रतिमा छावछरिया, राजकुमार केडिया, राजेंद्र केडिया, मंजू केडिया, दिलीप केडिया, सरिता केडिया,ओम केडिया, सज्जन केडिया,संजय केडिया एवं समस्त केडिया परिवार ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इसके लिए केडिया सभा अपने सभी सहयोग एवं दादी मां के भक्तों का सदा आभारी रहेगा।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...