यह ब्लॉग खोजें

श्री केडिया सभा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
श्री केडिया सभा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 8 सितंबर 2019

के़ड़ सती दादी मां का मंगल पाठ संपन्न


रांची। श्री केडिया सभा रांची के तत्वधान में दिनांक 8 सितंबर दिन रविवार को बरियातू रोड स्थित C/N होंडा शोरूम के बगल गली में 3/B देव दामोदर अपार्टमेंट में डॉ श्री उमाशंकर -श्रीमती कृष्णा केडिया के आवास स्थान में बड़े ही धूमधाम से श्री केड सती दादी मां का मंगल पाठ संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर रंग-बिरंगे फूलों एवं चुनरी से दादी मां का दरबार सजाया गया। इसके बाद पावन दीप ज्योत प्रज्वलित कर उनके पावन चरणों में भजनों की अमृत गंगा बहाई गई। महिलाओं की ओर से सस्वर मंगल पाठ किया गया। मंगल पाठ की शुरुआत सर्वप्रथम गणेश वंदना से हुई "म्हारा प्यारा रे गजानन आओ" फिर मां केड भवानी का मंगलपाठ का भजन "जब -जब हम दादी जी का मंगल पाठ करते हैं, ऐसा लगता है मां से दिल की बात करते हैं" फिर, "चांद से सुंदर मुखड़ा जिसका आंखें अमृत की प्याली वो तो कोई और नहीं है वो तो है मॉं केडवाली" इत्यादि मधुर भजनों के साथ भक्तों ने दादी मां को रिझाया। तत्पश्चात दादी मां की महाआरती की गई। सभी भक्तों ने मिलकर दादी मां को फलों, मिठाइयों, पान, मेवा, रबड़ी इत्यादि का भोग लगाया तत्पश्चात भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया। सबको दादी मां की मेहंदी और हल्दी लगाई गई।भजनों के समापन के बाद महाआरती की गई। केडिया परिवार के अलावा अन्य भक्तों ने भी इस कार्यक्रम मे अपना मत्वपूर्ण योगदान दिया और दादी माँ का आशिर्वाद प्राप्त किया।इसके लिये श्री केडिया सभा रांची अपने समस्त केडिया बंधुओं का एवं दादी माँ के भक्तों का सदा आभारी रहेगा।
यह जानकारी मीडिया प्रभारी मधु केडिया ने दी।


बुधवार, 16 जनवरी 2019

कुंभ मेले के प्रथम शाही स्नान वाले दिन श्याम बाबा के जागरण संग भजन कीर्तन का भब्य आयोजन......




विश्वास है यह दिल का, वह साथी है हमारा,
हम प्रेमी सांवरे के, सौभाग्य है हमारा.....
जय श्री श्याम

श्री गणेशानंद आश्रम वृंदावन के अनंत श्रीविभूषित महामंडलेश्वर श्री 1008 स्वामी जय किशन गिरी जी महाराज के पावन सानिध्य में 15 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन सैकड़ों श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई और कुंभ स्नान का पुण्य प्राप्त किया। शाही स्नान से पूर्व शाही जुलूस निकाला गया जिसमें सैकड़ों भक्तों ने हिस्सा लिया। सभी भक्तों ने शाही स्नान कर गुरुओं से आशीर्वाद प्राप्त किया। कुंभ में शाही स्नान का बहुत ही सुंदर एवं भव्य आयोजन किया गया था। यह मंजर अविस्मरणीय है।
     
 शाही स्नान के पश्चात संध्या 4:00 बजे से "श्री श्याम सत्संग ट्रस्ट चेन्नई" द्वारा श्री "श्याम भजन संध्या" का भब्य आयोजन किया गया। दिल्ली से आये हुए कारीगरों ने श्याम बाबा का अलौकिक श्रृंगार कर उन्हें तरह तरह के रंग बिरंगे फूलों एवं गजरों से सजा कर सुगंधित इत्रों से पूरे दरबार को महकाया। तदोपरांत बाबा की पावन ज्योत प्रज्वलित कर सुमधुर भजन कीर्तन शुरू किया गया। श्याम जगत के दो अनमोल मोती तथा भाव से गाने वाले मुंबई के ऋषि कुमार जी शर्मा एवं चेन्नई से पधारे मनोज गोयल एवं उनकी टीम ने दरबार में बाबा के समक्ष अपने भजनों की प्रस्तुति दी एवं भक्तों को ख़ूब रिझाया। तत्पश्चात इलाहाबाद के भजन गायकों ने भी अपने मीठे मीठे भजनों से श्याम बाबा एवं भक्तों का मन मोह लिया और भक्तों को खूब झुमाया। श्याम बाबा के जयकारे "हारे के सहारे की....","तीन बाण धारी की...."  की मधुर गूंज से पूरा कुंभ का क्षेत्र और भी पवित्र एवं गुंजायमान हो उठा। सभी भक्तों ने बहुत ही हर्ष के साथ श्याम बाबा का उत्सव मनाया। सभी कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। तत्पश्चात बाबा को छप्पन भोग लगा महाआरती की गई एवं भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया और बाबा की मोर छड़ी से सभी भक्तों को आशीर्वाद दिया गया।
कुंभ के मेले में सर्वप्रथम ऐसा भव्य आयोजन किया गया है। यह सिर्फ  महामंडलेश्वर श्री 1008 स्वामी जय किशन गिरी जी महाराज एवं श्री श्याम सत्संग ट्रस्ट चेन्नई के द्वारा ही संभव हो सका जिसके लिए  भक्तजन सदा उनके आभारी रहेंगे ।

रविवार, 23 दिसंबर 2018

श्री केड सती दादी मां का मंगल पाठ

रांची। श्री केडिया सभा के तत्वावधान में दिनांक 23 दिसंबर दिन रविवार को कांके रोड स्थित चैतन्य एनक्लेव फ्लैट नंबर 102 बी रिलायंस मार्ट के सामने डॉ श्रीमती पुर्णिमा केडिया के सुपुत्र डॉ संजय, अनीता केडिया के निवास स्थान में बड़े ही धूमधाम से श्री केड सती दादी मां का मंगल पाठ संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर भव्य आकर्षक श्रृंगारों से दादी मां के दरबार को सजाया गया। तत्पश्चात पावन ज्योत प्रज्वलित कर दादी मां के चरणों में मंगलपाठ एवं भजनों की अमृत गंगा बहाई गई। 51 महिलाओं की ओर से सस्वर मंगल पाठ किया गया। मंगल पाठ की शुरुआत सर्वप्रथम गणेश वंदना विनायक राजा राखो सभा में म्हारो मान, दादी के मंगलपाठ का भजन होंगे ठाठ निराले होंगे तेरे होंगे ठाठ निराले, फिर मेहंदी का भजन मेहंदी रची थारा हाथा में,  चुनरी का भजन इस बार की भादी मावस में मां एक चुनरी भी हमारी हो, फिर छप्पन भोग का भजन छप्पन भोग तैयार जी थारा टाबरिया करे मनुहार जी गाकर सभी भक्तों ने मिलकर बड़े प्रेम से दादी मां को छप्पन भोग लगाया और दादी मां की महाआरती की। तत्पश्चात भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। सभी महिला सुहागिनों को सदा सुहागन रहने के आशीर्वाद के साथ सुहाग का एक उपहार देकर दादी मां की मेहंदी और हल्दी लगाई गई। दादी मां की जयकार के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेष रूप से सभा के महामंत्री ललित केडिया, निशा केडिया, सज्जन छावछरिया,अरुण केड़िया,मधु केडिया, प्रतिमा छावछरिया, राजकुमार केडिया, राजेंद्र केडिया, मंजू केडिया, दिलीप केडिया, सरिता केडिया,ओम केडिया, सज्जन केडिया,संजय केडिया एवं समस्त केडिया परिवार ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इसके लिए केडिया सभा अपने सभी सहयोग एवं दादी मां के भक्तों का सदा आभारी रहेगा।

रविवार, 18 नवंबर 2018

श्री केड सती दादी मां का मंगल पाठ संपन्न


रांची। श्री केडिया सभा रांची के तत्वावधान में दिनांक 18 नवंबर दिन रविवार को बरियातू रोड स्थित पार्वती एनक्लेव में श्री सज्जन प्रतिमा छावछरिया के आवास स्थान में बड़े ही धूमधाम से श्री केड सती दादी मां का अनुपम मंगल पाठ संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर दादी मां का पावन दीप रोशन कर उनके समक्ष मंगल पाठ एवं भजनों की हाजिरी लगाकर दादी मां को रिझाया गया। सभी भक्तों ने सस्वर मंगल पाठ कर दादी मां से भविष्य की मंगल कामना की।
शुरुआत गणेश वंदना से कर दादी मां का मधुर भजन "एक बार मां आ जाओ फिर आके नहीं जाना" दादी जी का बहुत ही प्यारा मेहंदी भजन "सरब सुहागन मिल मंदिरिय म आई दादी जी के हाथ रचाई जी या मेहंदी" दादी मां के आशीष का भजन "दादी की कृपा जिसपे हो जाए वह मौज उड़ाए मौज उड़ाए ले ले तू नाम ले ले दादी का नाम ले ले" दुर्गा मां का भजन "भेजा है बुलावा तूने शेरावालिए ओ मैया तेरे दरबार में हा तेरे दीदार को हम आएंगे नहीं फिर जाएंगे" इत्यादि भजनों को भक्तों ने दादी मां के चरणों में समर्पित किया। तत्पश्चात भोग लगाकर दादी मां की महाआरती की गई और भक्तों को मां का आशीर्वाद दिला प्रसाद का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेष रूप से सभा के महामंत्री श्री ललित केडिया, राजकुमार केडिया, संजय केडिया, दिलीप केडिया, राजेंद्र केडिया, ओम केडिया,कृष्णा केडिया, निशा केडिया, अनिता केडिया, मधु अरुण केडिया एवं सभा के सभी सदस्यों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

सोमवार, 22 अक्टूबर 2018

श्री केडिया सभा रांची के तत्वाधान में श्री केड सती दादी मां का मंगल पाठ



रांची। श्री केडिया सभा रांची के तत्वाधान में दिनांक 21 अक्टूबर दिन रविवार को हरमू रोड स्थित दिगंबर जैन भवन गली स्थित  चंद्र प्रकाश जी केडिया, सुशीला केडिया के आवास केडिया भवन में बड़े ही धूमधाम से श्री केड  सती दादी मां का मंगल पाठ संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर रंग-बिरंगे फूलों गजरों, गुब्बारों, चुनरी, ढोल, चूड़ी एवं अन्य आकर्षक श्रृंगारों से दादी मां के दरबार को भव्य रूप से सजाया गया। इसके बाद दीप प्रज्वलित कर दादी माँ के पावन चरणों में भजनों की अमृत गंगा बहाई गई। 101 महिलाओं की ओर से सस्वर मंगल पाठ किया गया।
मंगल पाठ की शुरुआत सर्वप्रथम गणेश वंदना म्हारा प्यारा रे गजानन आइजो से हुई, फिर दादीजी के मंगल पाठ का भजन होंगे ठाठ निराले तेरे होंगे ठाठ निराले तू भी दादी का घर में मंगल पाठ करा ले, मेहंदी भजन मेहंदी राचन लागी हाथों में मुंडलजी रे नाम री,चुनड़ी भजन ल्याया थारी चुनड़ी करल्यो म स्वीकार, बधाई भजन लुट रहा लुट रहा लुट रहा है रे दादी का खजाना लूट रहा है, छप्पन भोग का भजन आओ आओ बेगा आओ है छप्पन भोग तैयार जी मधुर भजनों के साथ भक्तों ने दादी मां को रिझाया।तत्पश्चात दादी मां की महाआरती की गई। सभी भक्तों ने मिलकर दादी मां को फलों, मिठाइयों, मेवा, रबड़ी और पान का भोग लगाया। तत्पश्चात भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया। सभी सुहागिनों को सदा सुहागन रहने का आशीर्वाद के साथ साथ एक एक उपहार भी दिया गया। सबको दादी मां की हल्दी लगाई गई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रूप से सभा के महामंत्री  ललित केडिया, राजकुमार केडिया, सज्जन छावछरिया, राजेंद्र केडिया, संजय केडिया, निर्मल केडिया,विजय केडिया, अरुण केडिया दिलीप केड़िया एवं सभा के सभी सदस्य ने अपने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इसके लिए केडिया सभा अपने सभी सहयोग एवं दादी मां के भक्तों का सदा आभारी रहेगा

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...