यह ब्लॉग खोजें

कुंभ मेला लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
कुंभ मेला लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 16 जनवरी 2019

कुंभ मेले के प्रथम शाही स्नान वाले दिन श्याम बाबा के जागरण संग भजन कीर्तन का भब्य आयोजन......




विश्वास है यह दिल का, वह साथी है हमारा,
हम प्रेमी सांवरे के, सौभाग्य है हमारा.....
जय श्री श्याम

श्री गणेशानंद आश्रम वृंदावन के अनंत श्रीविभूषित महामंडलेश्वर श्री 1008 स्वामी जय किशन गिरी जी महाराज के पावन सानिध्य में 15 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन सैकड़ों श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई और कुंभ स्नान का पुण्य प्राप्त किया। शाही स्नान से पूर्व शाही जुलूस निकाला गया जिसमें सैकड़ों भक्तों ने हिस्सा लिया। सभी भक्तों ने शाही स्नान कर गुरुओं से आशीर्वाद प्राप्त किया। कुंभ में शाही स्नान का बहुत ही सुंदर एवं भव्य आयोजन किया गया था। यह मंजर अविस्मरणीय है।
     
 शाही स्नान के पश्चात संध्या 4:00 बजे से "श्री श्याम सत्संग ट्रस्ट चेन्नई" द्वारा श्री "श्याम भजन संध्या" का भब्य आयोजन किया गया। दिल्ली से आये हुए कारीगरों ने श्याम बाबा का अलौकिक श्रृंगार कर उन्हें तरह तरह के रंग बिरंगे फूलों एवं गजरों से सजा कर सुगंधित इत्रों से पूरे दरबार को महकाया। तदोपरांत बाबा की पावन ज्योत प्रज्वलित कर सुमधुर भजन कीर्तन शुरू किया गया। श्याम जगत के दो अनमोल मोती तथा भाव से गाने वाले मुंबई के ऋषि कुमार जी शर्मा एवं चेन्नई से पधारे मनोज गोयल एवं उनकी टीम ने दरबार में बाबा के समक्ष अपने भजनों की प्रस्तुति दी एवं भक्तों को ख़ूब रिझाया। तत्पश्चात इलाहाबाद के भजन गायकों ने भी अपने मीठे मीठे भजनों से श्याम बाबा एवं भक्तों का मन मोह लिया और भक्तों को खूब झुमाया। श्याम बाबा के जयकारे "हारे के सहारे की....","तीन बाण धारी की...."  की मधुर गूंज से पूरा कुंभ का क्षेत्र और भी पवित्र एवं गुंजायमान हो उठा। सभी भक्तों ने बहुत ही हर्ष के साथ श्याम बाबा का उत्सव मनाया। सभी कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। तत्पश्चात बाबा को छप्पन भोग लगा महाआरती की गई एवं भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया और बाबा की मोर छड़ी से सभी भक्तों को आशीर्वाद दिया गया।
कुंभ के मेले में सर्वप्रथम ऐसा भव्य आयोजन किया गया है। यह सिर्फ  महामंडलेश्वर श्री 1008 स्वामी जय किशन गिरी जी महाराज एवं श्री श्याम सत्संग ट्रस्ट चेन्नई के द्वारा ही संभव हो सका जिसके लिए  भक्तजन सदा उनके आभारी रहेंगे ।

श्री केड सती दादी मां के मंगल पाठ की गूंज से अलौकिक हो उठा प्रयागराज कुंभ का वातावरण.....


प्रयाग। प्रयागराज के पावन कुंभ मेले में महामंडलेश्वर स्वामी जय किशन गिरी जी महाराज के पावन सानिध्य में दिनांक 14 जनवरी सोमवार को मकर सक्रांति के उत्तम दिन ऐतिहासिक रूप में श्री केड सती दादी मां का भव्य मंगलपाठ एवं भजन कीर्तन संपन्न हुआ।
प्रयागराज कुंभ में यह पहला ऐसा सुंदर एवं भव्य आयोजन हुआ है जो कि सामाजिक एकता को भी दर्शाता है।
महामंडलेश्वर स्वामी श्री जय किशन गिरी जी महाराज ने बताया कि कुंभ मेले में श्री केड सती दादी मां के मंगलपाठ का उद्देश्य भारत एवं विश्व में फैले हुए केडिया परिवारों को एकत्र करना है। जिससे वे अपने आने वाली पीढ़ी को धर्म के मार्ग पर चलने को प्रेरित कर सके।
दिनांक 14 जनवरी  सोमवार को प्रातः 9:00 बजे संगम तट से श्री केड सती दादी मां की विशाल शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें केडिया परिवार के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए सैकड़ों भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। दादी मां के जयकारों की गूंज से कुंभ का सारा वातावरण पवित्र एवं अलौकिक हो उठा था मानो स्वर्ग यहीं कुंभ-धाम में उतर आया हो।
स्वामी श्री जय किशन गिरी जी महाराज ने दादी मां की मंगल ज्योत प्रज्वलित कर आयोजन की शुरुआत की। तत्पश्चात प्रख्यात मंगल पाठ एवं भजन गायक श्री ऋषि कुमार जी शर्मा एवं उज्जवल खाखोलिया जी ने मंगल पाठ शुरू कर सुमधुर भजनों से भक्तों को आनंदित कर दिया।
केडिया परिवार की चारों दादी माँ खेमी, तोली ठुकरी, संतोखी एवं कुलदेवी लाम्बी माता का रोली-मोली, नथ, चूड़ा-चुनरी एवं सोलह श्रृंगारों से बहुत ही भव्य एवं अनुपम श्रृंगार किया गया।
मंगलपाठ की मधुर ध्वनि एवं भजनों की अमृत धारा से कुंभ मेले का पवित्र वातावरण और भी दिव्यमान हो उठा। सभी भक्त आनंदित हो झूमने लगे। भक्तों को दादी मां की पवित्र मेहंदी, सिंदूर एवं हल्दी लगाई गई। तदोपरांत दादी मां को छप्पन भोग लगाकर महाआरती की गई। सभी भक्तों को दादी मां का शुभ आशीर्वाद दिला प्रसाद का वितरण किया गया।
महामंडलेश्वर स्वामी जय किशन गिरी जी महाराज ने कुंभ मेले में आये हुए केडिया समाज के साथ-साथ अन्य भक्तों का भी आभार व्यक्त किया एवं सबको अपना आशीर्वाद दिया

शनिवार, 17 नवंबर 2018

कुंभ मेले में भव्य कैंप का आयोजन

श्री गणेशानंद आश्रम,
वृन्दावन के
महामंडलेश्वर स्वामी
श्री जयकिशन गिरी जी महाराज
के सानिध्य में दिनांक 10 जनवरी से 19 फरवरी तक इलाहाबाद में कुम्भ पर्व भव्य कैंप आयोजन किया जा रहा है।

सेवा शुल्क प्रति व्यक्ति 5 दिनों के लिये:

वी आई पी आवास 14000/-
* प्लाईवुड के कमरे एवं सुइट टेंट (4 बेड के साथ)
* अटैच बाथरूम, बाथ एमिनिटीज के साथ 24 घण्टे गर्म पानी की सुविधा
* कमरे में सुबह की चाय
* मारवाड़ी एवं गुजराती भोजन की व्यवस्था
* रेलवे स्टेशन एवं एयरपोर्ट से लाने छोड़ ने की व्यवस्था
(शाही स्नान के एक दिन पहले और शाही स्नान को छोड़कर)
* शाही स्नान की विशेष व्यवस्था

_नोट: ग्रुप में आने वाले श्रद्धालु चाहे तो 5 से 6 व्यक्तियों की व्यवस्था 1 ही कमरे में करा सकते है। जिसमें चार तो बेड होंगे और यदि उसमें अतिरिक्त लोगों को रहना हो तो उसकी भी सुविधाअतिरिक्त बेड रोल (भूमि पर उपयोग के लिये)  की व्यवस्था दी जायेगी।

डोरमेटरी आवास 8500/-
* 1 बेड
* 1 बिस्तर सेट
* कॉमन बाथरूम
* सुबह शाम गर्म पानी की व्यवस्था
* मारवाड़ी और गुजराती भोजन की व्यवस्था
* शाही स्नान की विशेष व्यवस्था


विशेष: कैंप मे श्रद्धालु यात्रियों के लिए निशुल्क आवास एवं भोजन व्यवस्था भी की गई है उसके लिए पहले रजिस्ट्रेशन आवश्यक है। रजिस्ट्रेशन के लिए कृपया इस नंबर पर संपर्क करें: 9456009500


सेवा कार्य:-
1 दिसंबर 2018 से 19 फरवरी 2019 तक श्री गणेशानंद आश्रम के द्वारा मेला क्षेत्र में निशुल्क श्री राधाकृष्ण अन्न क्षेत्र मे साधु संत, यात्रियों, सुरक्षाकर्मी, मेला अधिकारियो एवं मजदूर बंधुजनों के लिए आरंभ किया जा रहा है।
इस कार्य में दान हेतु एक व्यक्ति की सहायता राशि ₹125000 एवं  ₹11000 रखी गई है। यथाशक्ति जो भी भक्त कम या ज्यादा दान देना चाहे वह दे सकते हैं।

नोट: ₹125000 दान देने वाले व्यक्ति को 1 प्लाईवुड का कमरा(4 बेड सहित)5 दिनों के लिए निशुल्क दिया जायेगा।

बैंक विवरण: AXIS BANK
 नाम: SWAMI GANESHA NAND SMRITI NIDHI
IFSC CODE : UTIB 0000359
A/C NO. 359010100008358


मुख्य आकर्षण:
शाही स्नान
14 जनवरी- मकर सक्रांति,
4 फरवरी- मौनी अमावस्या,
10 फरवरी- वसंत पंचमी

मांगलिक कार्यक्रम:

13-18 जनवरी: श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ
( श्री मालीराम शास्त्री जी कोलकाता वालो के द्वारा)

14 जनवरी: संगम तट से विशाल रथयात्रा श्री केड सती दादीजी का मंगलपाठ एवं विशाल भजन संध्या

15 जनवरी: श्री श्याम भजन संध्या

24 जनवरी: शतचण्डी महायज्ञ प्रारंभ

-28 जनवरी:- श्रीमद्भागवत कथा प्रारंभ
( श्री साध्वी सरस्वती जी के द्वारा)

3 फरवरी: श्री राणी सती दादी जी विशाल रथ यात्रा

4 फरवरी: श्री राणी सती दादी जी का भव्य मंगलपाठ

8-10 फरवरी: श्री श्याम उत्सव

श्री गणेश आनंद आश्रम कैंप वृंदावन प्रयागराज के झारखंड प्रदेश के संयोजकों से झारखंड के सभी श्रद्धालु भक्तजन इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
ललित केड़िया 7004604163
मनोहर केड़िया 9431103550
अरुण केड़िया 9431103319
सतीश तुलस्यान 9431170497
संजय हरलालका 9334405201
पवन पोद्दार 9431171622

यह जानकारी  रांची केड़िया सभा की मीडिया प्रभारी श्रीमती मधु अरुण केडिया ने दी।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...