यह ब्लॉग खोजें

बुधवार, 16 जनवरी 2019

श्री केड सती दादी मां के मंगल पाठ की गूंज से अलौकिक हो उठा प्रयागराज कुंभ का वातावरण.....


प्रयाग। प्रयागराज के पावन कुंभ मेले में महामंडलेश्वर स्वामी जय किशन गिरी जी महाराज के पावन सानिध्य में दिनांक 14 जनवरी सोमवार को मकर सक्रांति के उत्तम दिन ऐतिहासिक रूप में श्री केड सती दादी मां का भव्य मंगलपाठ एवं भजन कीर्तन संपन्न हुआ।
प्रयागराज कुंभ में यह पहला ऐसा सुंदर एवं भव्य आयोजन हुआ है जो कि सामाजिक एकता को भी दर्शाता है।
महामंडलेश्वर स्वामी श्री जय किशन गिरी जी महाराज ने बताया कि कुंभ मेले में श्री केड सती दादी मां के मंगलपाठ का उद्देश्य भारत एवं विश्व में फैले हुए केडिया परिवारों को एकत्र करना है। जिससे वे अपने आने वाली पीढ़ी को धर्म के मार्ग पर चलने को प्रेरित कर सके।
दिनांक 14 जनवरी  सोमवार को प्रातः 9:00 बजे संगम तट से श्री केड सती दादी मां की विशाल शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें केडिया परिवार के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए सैकड़ों भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। दादी मां के जयकारों की गूंज से कुंभ का सारा वातावरण पवित्र एवं अलौकिक हो उठा था मानो स्वर्ग यहीं कुंभ-धाम में उतर आया हो।
स्वामी श्री जय किशन गिरी जी महाराज ने दादी मां की मंगल ज्योत प्रज्वलित कर आयोजन की शुरुआत की। तत्पश्चात प्रख्यात मंगल पाठ एवं भजन गायक श्री ऋषि कुमार जी शर्मा एवं उज्जवल खाखोलिया जी ने मंगल पाठ शुरू कर सुमधुर भजनों से भक्तों को आनंदित कर दिया।
केडिया परिवार की चारों दादी माँ खेमी, तोली ठुकरी, संतोखी एवं कुलदेवी लाम्बी माता का रोली-मोली, नथ, चूड़ा-चुनरी एवं सोलह श्रृंगारों से बहुत ही भव्य एवं अनुपम श्रृंगार किया गया।
मंगलपाठ की मधुर ध्वनि एवं भजनों की अमृत धारा से कुंभ मेले का पवित्र वातावरण और भी दिव्यमान हो उठा। सभी भक्त आनंदित हो झूमने लगे। भक्तों को दादी मां की पवित्र मेहंदी, सिंदूर एवं हल्दी लगाई गई। तदोपरांत दादी मां को छप्पन भोग लगाकर महाआरती की गई। सभी भक्तों को दादी मां का शुभ आशीर्वाद दिला प्रसाद का वितरण किया गया।
महामंडलेश्वर स्वामी जय किशन गिरी जी महाराज ने कुंभ मेले में आये हुए केडिया समाज के साथ-साथ अन्य भक्तों का भी आभार व्यक्त किया एवं सबको अपना आशीर्वाद दिया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...