यह ब्लॉग खोजें

योग दिवस लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
योग दिवस लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 21 जून 2019

हटिया नगर में मनाया योग दिवस



रांची। विश्व योग दिवस पर्व के शुभ अवसर पर सिंहमोड़ विकास नगर रोड नं 9 शिवालय के आगे ओझा श्री दरबार में योग कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें योग,आसन, व्यायाम , प्रज्ञा योग एवं प्राणायाम  पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर योग कराया और उसके महत्व व लाभ को बताया । मुहल्ले के वरिष्ठ समाजसेवी के डी ओझा ने कहा कि स्वस्थ और सुखी जीवन मनुष्य की प्रमुख आवश्यकता है। भारतीय ऋषि मुनियों ने समग्र स्वास्थ्य के लिए योग युक्त जीवन पद्धति का समर्थन एवं विकास किया है ।अब भारतीय सरकार की पहल ने विश्व पटल पर गहरा  छाप छोड़ा है । इसके नियमित अभ्यास से वैश्विक स्तर पर
जीवन शैली को नया आयाम मिलेगा ‌।
अनीश कुमार पाण्डेय ने कहा कि योगाभ्यास और व्यायाम जीवन के लिए बहुत उपयोगी है ‌।
लटमा रोड के वरिष्ठ समाजसेवी अजय कुमार ने कहा कि योग शरीर के विजातीय द्रव्य को बाहर निकालने और प्राणिक ऊर्जा प्रवाह में आंतरिक तंत्र को सक्रिय सशक्त करता है।
जेएनपी ने प्रज्ञायोग के विभिन्न योगासनों को गायत्री मंत्राक्षर से युक्त  प्रज्ञायोगासन व व्यायाम कराकर उसके महत्व सहित बताया यह योगाभ्यास भागीदारों के निवेदन पर कुछ दिन और यहां चलाया जाएगा। कार्यक्रम में बी डी ओझा, के के ओझा,ऊषा देवी, शीला देवी, रत्नावली देवी आदि की भागीदारी रही ।
गायत्री मंत्र ईश्वर वंदना से कार्यक्रमका शुभारंभ किया गया और सस्वर शांति पाठ तथा बीडी ओझा द्वारा धन्यवाद ज्देञापन के साथ समापन किया गया।

गुरुवार, 20 जून 2019

मदर्स इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस


* योग से मन-मस्तिष्क स्वच्छ और स्वस्थ रहता है : डॉ.रोमी झा

रांची। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ब्राम्बे स्थित सुदूरवर्ती गांव जाहेर में अवस्थित मदर्स इंटरनेशनल स्कूल में छात्रों को योगासन के गुर सिखाए गए। योग दिवस की महत्ता और योग से लाभ के बारे में जानकारी दी गई। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने योग की विभिन्न विधाओं का प्रदर्शन किया। योगासन की प्रस्तुति कर शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दुरूस्त रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों और छात्रों को संबोधित करते हुए स्कूल की प्राचार्या प्रख्यात शिक्षाविद् डॉ.रोमी झा ने कहा कि योग हमारी सभ्यता और संस्कृति का अभिन्न अंग है। प्राचीन और प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति में योग का महत्वपूर्ण स्थान है। नियमित योग करने से मन-मस्तिष्क स्वस्थ और स्वच्छ रहता है। उन्होंने कहा कि योग से कई प्रकार की शारीरिक और मानसिक बीमारियों से छुटकारा मिलता है। स्कूलों में योग की नियमित कक्षाएं संचालित करने पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि इससे छात्रों में योग के प्रति भावनात्मक लगाव उत्पन्न होगा और शारीरिक व बौद्धिक विकास में यह काफी सहायक होगा। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ.रोमी झा ने सबों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर स्कूल के सभी छात्र व शिक्षकगण मौजूद थे।

शुक्रवार, 14 जून 2019

योग दिवस से झारखंड की बनेगी अंतर्राष्ट्रीय पहचानः मुख्य सचिव


रांचीः मुख्य सचिव डॉ. डीके तिवारी ने योग दिवस 21 जून के मुख्य कार्यक्रम के लिए रांची का चुनाव करने के लिए केंद्र सरकार का आभार जताते हुए कहा कि इसके आयोजन से रांची की अंतर्राष्ट्रीय पहचान बनेगी। रांची में विदेशी मीडिया प्रतिनिधियों के साथ कई अन्य लोग भी जुटेंगे। कार्यक्रम के ग्लोबल प्रसारण के साथ उसमें रांची शहर की खूबियां भी झलकेंगी। इससे भविष्य में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। मुख्य सचिव आज झारखंड मंत्रालय में योग दिवस कार्यक्रम को लेकर सभी विभागों, संगठनों और संस्थाओं के साथ तैयारियों में समन्वय बनाने के लिए आहूत बैठक को संबोधित कर रहे थे।

स्वच्छता का रखें ध्यान
मुख्य सचिव ने पूर्व में देश में योग दिवस के मुख्य कार्यक्रमों फीड बैक लेते हुए रांची के कार्यक्रम को स्वच्छ एवं साफ सुथरा बनाने पर बल दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि पूरा प्रशासन कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता, समय और सुरक्षा को प्राथमिकता दे। इसके लिए तय हुआ कि कार्यक्रम के दौरान पानी के बोतल वितरित नहीं किए जाएंगे। उसकी जगह घड़े का पानी उपलब्ध कराया जाएगा। कार्यक्रम स्थल और उसके बाहर टॉयलेट की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया गया। साथ ही योग करने आए प्रतिभागियों को असुविधा नहीं हो, इसके लिए जगह- जगह साइनेज (निर्देश पट्ट) लगाने का भी निर्देश दिया गया। नाश्ता का पैकेट कार्यक्रम की समाप्ति के बाद प्रतिभागियों को दिया जाएगा। वहीं कार्यक्रम की समाप्ति के बाद प्रतिभागियों से अपील करने को कहा कि वे अपना कोई सामान कार्यक्रम स्थल पर छोड़ कर नहीं जाएं, जिससे गंदगी फैले।

सुबह 3 से 5 बजे तक इंट्री
कार्यक्रम में भाग लेनेवाले आम लोगों के लिए इंट्री का समय सुबह 3 से 5 बजे तक होगा। लोग समय से पहुंचे इसके लिए जिला प्रशासन को पर्याप्त बसों को विभिन्न मार्गों पर परिचालन का निर्देश दिया गया। वहीं वीआइपी प्रतिभागियों के लिए सुबह 6 बजे तक प्रवेश की सुविधा होगी। उसके बाद कोई भी प्रवेश नहीं कर पाएगा।

बारिश की आशंका को लेकर विशेष तैयारी
कार्यक्रम के समय बारिश की आशंका के मद्देनजर प्रशासन को विशेष व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। प्रतिभागियों के मोबाइल और जूतों को बारिश से बचाव के लिए प्लास्टिक कवर दिए जाएंगे। प्रतिभागियों को अनावश्यक सामान नहीं लाने का अनुरोध करते हुए बारिश के समय उन्हें अपने स्थान पर बने रहने का सुझाव दिया गया।

एक लय में हो योगासन
पूर्व के अनुभवों के आधार पर प्रतिभागियों की ट्रेनिंग के दौरान एक लय में योगासन करने का अभ्यास कराने का निर्देश दिया गया।

बैठक में भारत सरकार आयुष मंत्रालय के सचिव श्री राजेश कोटेचा, डीजीपी श्री के एन चौबे, स्वास्थ्य सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी, इनकम टैक्स के चीफ कमिश्नर, झारखंड के एजी, , एडीजी, रांची विवि के कुलपति, योगा संगठनों के प्रतिनिधि, कई विभागों के सचिव और रांची के उपायुक्त और एसएसपी आदि मौजूद थे

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...