यह ब्लॉग खोजें

गुरुवार, 20 जून 2019

मदर्स इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस


* योग से मन-मस्तिष्क स्वच्छ और स्वस्थ रहता है : डॉ.रोमी झा

रांची। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ब्राम्बे स्थित सुदूरवर्ती गांव जाहेर में अवस्थित मदर्स इंटरनेशनल स्कूल में छात्रों को योगासन के गुर सिखाए गए। योग दिवस की महत्ता और योग से लाभ के बारे में जानकारी दी गई। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने योग की विभिन्न विधाओं का प्रदर्शन किया। योगासन की प्रस्तुति कर शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दुरूस्त रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों और छात्रों को संबोधित करते हुए स्कूल की प्राचार्या प्रख्यात शिक्षाविद् डॉ.रोमी झा ने कहा कि योग हमारी सभ्यता और संस्कृति का अभिन्न अंग है। प्राचीन और प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति में योग का महत्वपूर्ण स्थान है। नियमित योग करने से मन-मस्तिष्क स्वस्थ और स्वच्छ रहता है। उन्होंने कहा कि योग से कई प्रकार की शारीरिक और मानसिक बीमारियों से छुटकारा मिलता है। स्कूलों में योग की नियमित कक्षाएं संचालित करने पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि इससे छात्रों में योग के प्रति भावनात्मक लगाव उत्पन्न होगा और शारीरिक व बौद्धिक विकास में यह काफी सहायक होगा। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ.रोमी झा ने सबों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर स्कूल के सभी छात्र व शिक्षकगण मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...