यह ब्लॉग खोजें

मदर्स इंटरनेशनल स्कूल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मदर्स इंटरनेशनल स्कूल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 14 सितंबर 2019

मदर्स इंटरनेशनल स्कूल में संगोष्ठी का आयोजन


* सोशल मीडिया द्वारा प्रसारित गलत खबरों का प्रभाव विषयक कार्यशाला में बोले वक्ता,
* सामाजिक समरसता के लिए अफवाहों से बचना जरूरी

रांची। राजधानी के अरगोड़ा-कटहल मोड़ रोड पर अवस्थित मदर्स इंटरनेशनल स्कूल, पिपरटोली (चापूटोली) में शनिवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से एक संगोष्ठी भी आयोजित की गई। जिसका विषय "सोशल मीडिया द्वारा प्रसारित गलत खबरों का प्रभाव"रखा गया था। इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता लॉजिकल इंडिया के सीईओ भरत कुमार ने संगोष्ठी के विषय की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान समय में सोशल मीडिया का दायरा काफी बढ़ता जा रहा है। इस पर कई उपयोगी जानकारियां भी प्राप्त होती रहती हैं, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कभी-कभी सोशल मीडिया पर गलत खबरें भी प्रसारित कर दी जाती है, जिसका हमारे समाज पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और सामाजिक समरसता बिगड़ने की संभावना रहती है। इससे हमें बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि समय के अनुसार मीडिया का दायरा भी विस्तारित हो रहा है। मीडिया कर्मियों को सकारात्मक खबरों को प्रचारित-प्रसारित करने पर विशेष रुप से ध्यान देने की आवश्यकता है। वहीं,  नकारात्मक खबरों की पुष्टि अत्यंत जरूरी है। इस अवसर पर उड़ान की सीईओ और परामर्शी अलका सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रसारित कई खबरों का दुष्प्रभाव भी पड़ता है। कई बार कुछ खबरों की वजह से सांप्रदायिक माहौल भी बिगड़ने की संभावना बन जाती है। ऐसी गलत खबरों से हमें परहेज करना चाहिए। सोशल मीडिया पर प्रसारित किए जाने वाली कई अपुष्ट खबरों के कारण सामाजिक वैमनस्यता फैलने की बातें भी सामने आती रहती है।
 इसलिए हमें इस मामले में विशेष सजगता बरतने की जरूरत है। इस संबंध में सरकारी और गैर सरकारी स्तर पर जागरूकता अभियान चलाए जाने की भी आवश्यकता है। इस कार्यशाला में स्कूल के छात्रों ने काफी दिलचस्पी दिखाई और सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाली खबरों के प्रति सजग और सतर्क रहने का संकल्प लिया। इस मौके पर विद्यालय की प्राचार्य डॉ रोमी झा, अर्चना, ज्योत्स्ना, शिव शंकर भट्टाचार्य, तनवीर जफर सहित अन्य शिक्षकों ने भी छात्रों को सोशल मीडिया की महत्ता के बारे में जानकारी दी और इससे संबंधित जागरूकता फैलाने में वक्ताओं की भूमिका के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यशाला में काफी संख्या में छात्र मौजूद थे।

शुक्रवार, 30 अगस्त 2019

मदर्स इंटरनेशनल स्कूल में इंटर हाउस फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित


* विवेकानंद हाउस विजयी घोषित, मिला ट्रॉफी
* शारीरिक स्वास्थ्य के लिए खेल कूद और व्यायाम जरूरी है : कर्नल रंजन कुमार

रांची। ब्राम्बे के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र जाहेर ग्राम स्थित मदर्स इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को इंटर हाउस फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्रों ने काफी उत्साह से बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता के दौरान कठिन प्रतिस्पर्धा में स्वामी विवेकानंद हाउस विजयी रहा। छात्रों ने टीम भावना के साथ अपने प्रतिद्वंदी टीम के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया। विजयी टीम स्वामी विवेकानंद हाउस के खिलाड़ियों को मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि कर्नल रंजन कुमार ने ट्रॉफी प्रदान किया। खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कर्नल कुमार ने कहा कि खेल कूद और व्यायाम छात्रों के लिए दिनचर्या में शामिल किया जाना आवश्यक है। इससे शारीरिक स्वास्थ्य ठीक रहता है। छात्रों के सर्वांगीण विकास में भी खेलकूद काफी सहायक होता है। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या डॉ. रोमी झा ने कहा कि स्कूल में नियमित रूप से पढ़ाई के अलावा बच्चों को खेलकूद के प्रति भी उत्साहित और प्रेरित किया जाता है। खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का भाव छात्रों में उत्पन्न होता है। जो इनके शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास में काफी सहायक है। इस अवसर पर काफी संख्या में स्कूल के छात्र शिक्षक व अभिभावक मौजूद थे।

गुरुवार, 29 अगस्त 2019

मदर्स इंटरनेशनल स्कूल में इंटर हाउस वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित


* नेताजी सुभाष चंद्र बोस हाउस विजयी घोषित
पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी : डाॅ.रोमी झा

रांची। अरगोड़ा-कटहल मोड़ रोड पर अवस्थित मदर्स इंटरनेशनल, पिपरटोली में गुरुवार को इंटर हाउस वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में स्कूल के छात्रों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस हाउस के छात्र विजयी रहे। इस अवसर पर विजयी टीम को पुरस्कृत करते हुए विद्यालय की प्राचार्या डॉ. रोमी झा ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद भी जरूरी है। खेलकूद से बच्चों का शारीरिक स्वास्थ्य ठीक रहता है। विभिन्न प्रकार के खेलों के आयोजन से बच्चों में टीम भावना भी विकसित होती है, जिसका लाभ आगे चलकर बच्चों को मिलता है। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ खेलकूद पर भी ध्यान दें। यह शारीरिक और बौद्धिक विकास में सहायक होता है। इस अवसर पर काफी संख्या में छात्र, स्कूल के शिक्षकगण व अभिभावक मौजूद थे।

शुक्रवार, 23 अगस्त 2019

मदर्स इंटरनेशनल स्कूल में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया


* दही-हांडी फोड़ो प्रतियोगिता में अनिकेत और मनीष को मिला प्रथम पुरस्कार

रांची। राजधानी के अरगोड़ा-कटहल मोड़ रोड पर अवस्थित पीपर टोली स्थित मदर्स इंटरनेशनल स्कूल में आज श्री कृष्ण जन्मोत्सव का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर दही-हांडी फोड़ो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में स्कूल के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के जूनियर ग्रुप में प्रथम कक्षा के छात्र अनिकेत राज और सीनियर ग्रुप में दसवीं कक्षा के छात्र मनीष अग्रवाल को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। विद्यालय की प्राचार्य डॉ रोमी झा ने प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया और उनका उत्साहवर्धन किया।
 इस अवसर पर डॉ झा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण के आदर्शो पर चलते हुए अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहें। श्री कृष्ण जन्मोत्सव हमें शांति और भाईचारे का भी संदेश देता है। विषम परिस्थितियों में भी संकटों का सामना करते हुए आगे बढ़ते रहने के लिए श्री कृष्ण का संदेश हमें प्रेरित करता है। उन्होंने छात्रों का आह्वान करते हुए कहा कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर हम सब शांति और प्रेम से समाज में रहने के लिए सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते रहने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाना हमारी परंपरा रही है। इस परंपरा का निर्वहन करते रहना हमारी संस्कृति भी है। इस परंपरा व संस्कृति को अक्षुण्ण रखना हमारा कर्तव्य बनता है। इस अवसर पर स्कूल के अन्य शिक्षकों ने भी छात्रों का उत्साहवर्धन किया। मौके पर काफी संख्या में स्कूल के छात्र-छात्राएं, शिक्षक गण व निदेशक एके झा सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।

रविवार, 11 अगस्त 2019

मदर्स इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने किया किसानों को धनरोपनी में सहयोग


* कृषकों की समस्याओं से रू-ब-रू कराना उद्देश्य : डॉ.रोमी झा


रांची। ब्राम्बे के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र जाहेर गांव में शिक्षा का अलख जगा रहा मदर्स इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने गांव के किसानों को धनरोपनी में सहयोग किया। किसानों के खेतों में जाकर धान रोपने की विधि सहित कृषकों की अन्य समस्याओं से भी छात्र रू-ब-रू हुए। छात्रों ने अनाज उत्पादन में किसानों की सहभागिता, उनकी मेहनत और इस दौरान होने वाली परेशानियों के बारे में भी जाना। इस संबंध में विद्यालय की प्राचार्या डॉ.रोमी झा ने बताया कि किसानों के खेतों में जाकर धनरोपनी में उन्हें सहयोग करने का मुख्य उद्देश्य छात्रों को यह जताना था कि किसान कितनी मेहनत और मशक्कत के बाद अनाज का उत्पादन करते हैं। उन्हें कठिन परिस्थितियों में भी समस्याओं का सामना करते हुए खेती-किसानी करनी पड़ती है। उनकी आजीविका का एकमात्र साधन कृषि ही होता है। वह भी मॉनसून पर आधारित। डॉ. झा ने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता हैं।अनाज उत्पादन के दौरान उन्हें कई तरह की  परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कभी समय पर बीज नहीं मिल पाता, तो कभी नकली बीज से परेशान रहते हैं,  कभी समय पर वर्षा नहीं होने के कारण फसल मारी जाती है। इन सब परेशानियों के बीच किसान जूझते रहते हैं। उन्होंने कहा कि छात्रों को किसानों के खेतों में ले जाकर उनकी समस्याओं से अवगत कराने का मुख्य उद्देश्य किसानों की मेहनत से छात्रों को प्रेरणा लेना है। ताकि छात्रों को यह पता चल सके कि जो अनाज हमारे घर तक आता है और जो अनाज हम खाते हैं, उसके उत्पादन के लिए किसानों को किन-किन परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है, उन्हें कितनी मशक्कत करनी पड़ती है। स्कूली छात्रों  को कीचड़ भरे अपने खेतों में देखना, धनरोपनी में सहयोग करना किसानों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ था। वहीं दूसरी तरफ किसानों को धान रोपने में सहयोग कर छात्र आह्लादित हो रहे थे। प्राचार्य डॉ रोमी झा ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को किसानों की मेहनत मशक्कत से अवगत कराना था। इस अवसर पर काफी संख्या में छात्र व शिक्षकगण मौजूद थे।

बुधवार, 24 जुलाई 2019

मदर्स इंटरनेशनल स्कूल में कैरियर काउंसलिंग पर कार्यशाला आयोजित


* बोले प्रो. यूएम झा, मेहनत व लगन का कोई विकल्प नहीं


रांची। मेहनत से मुकाम हासिल होता है। लगन और मेहनत का कोई विकल्प नहीं है। उक्त बातें प्रताप विश्वविद्यालय, जयपुर के वाइस चांसलर डॉ.(प्रो.) यूएम झा ने कही। प्रो.झा ब्रांबे के जाहेर ग्राम स्थित मदर्स इंटरनेशनल स्कूल में कैरियर काउंसलिंग पर आयोजित कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। इन्हें निखारने में शिक्षकों की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है। छात्र अपना लक्ष्य निर्धारित कर लगन से परिश्रम करें। अपने कैरियर के प्रति जागरूक रहें। उन्होंने कहा कि छात्रों को अपने कैरियर की चिंता स्वयं करनी होगी। शिक्षकों का मार्गदर्शन इसमें काफी सहायक होता है। जिस विषय के प्रति छात्रों का रुझान हो, जिस विषय में रुचि हो, उसी विषय पर जोर देना चाहिए। शिक्षकों को भी छात्रों की इच्छा और जिज्ञासा के अनुरूप उनका मार्गदर्शन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि छात्रों को सही दिशा दिखाने के लिए शिक्षकों के अलावा अभिभावकों की भी जिम्मेदारी है। उन्होंने छात्रों का भविष्य संवारने के लिए शिक्षकों का आह्वान किया। इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या डॉ.रोमी झा, प्रख्यात शिक्षाविद् अंबुज झा सहित स्कूल के शिक्षकगण वह काफी संख्या में छात्र उपस्थित थे।

गुरुवार, 20 जून 2019

मदर्स इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस


* योग से मन-मस्तिष्क स्वच्छ और स्वस्थ रहता है : डॉ.रोमी झा

रांची। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ब्राम्बे स्थित सुदूरवर्ती गांव जाहेर में अवस्थित मदर्स इंटरनेशनल स्कूल में छात्रों को योगासन के गुर सिखाए गए। योग दिवस की महत्ता और योग से लाभ के बारे में जानकारी दी गई। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने योग की विभिन्न विधाओं का प्रदर्शन किया। योगासन की प्रस्तुति कर शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दुरूस्त रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों और छात्रों को संबोधित करते हुए स्कूल की प्राचार्या प्रख्यात शिक्षाविद् डॉ.रोमी झा ने कहा कि योग हमारी सभ्यता और संस्कृति का अभिन्न अंग है। प्राचीन और प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति में योग का महत्वपूर्ण स्थान है। नियमित योग करने से मन-मस्तिष्क स्वस्थ और स्वच्छ रहता है। उन्होंने कहा कि योग से कई प्रकार की शारीरिक और मानसिक बीमारियों से छुटकारा मिलता है। स्कूलों में योग की नियमित कक्षाएं संचालित करने पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि इससे छात्रों में योग के प्रति भावनात्मक लगाव उत्पन्न होगा और शारीरिक व बौद्धिक विकास में यह काफी सहायक होगा। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ.रोमी झा ने सबों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर स्कूल के सभी छात्र व शिक्षकगण मौजूद थे।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...