यह ब्लॉग खोजें

रक्तदान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
रक्तदान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 26 अगस्त 2019

समाजसेवी ने रक्तदान कर बचाई गर्भवती महिला की जान



चक्रधरपुर। कराईकेला की एक गर्भवती महिला तनुजा देवी के शरीर मे खून की कमी थी। उसे दो युनिट ब्लड की आवश्यकता थी। चिकित्सकों के मुताबिक खून की कमी के कारण प्रसव के दौरान जोखिम उठाना पड़ता । इस बात की जानकारी जब सुमिता होता फाउण्डेशन के संयोजक सदानन्द होता को पता चला तो उन्होंने चाईबासा ब्लड बैंक से सम्पर्क किया। वहां पर बी + ग्रुप ब्लड बैंक मे उपलब्ध नहीं था। तब श्री होता ने समाज सेवी विवेक कुमार ( अप्पू ) एवं सोनू पासवान से ब्लड दान करने के लिए कहा । विवेक कुमार एवं सोनू पासवान ने चाईबासा ब्लड बैंक जाकर रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की। गौरतलब है कि कुमार विवेक कई वर्षों से रक्तदान के अलावा सामाजिक कार्यों में भी सहभागिता निभाते हैं।  उन्होंने परोपकार को अपने जीवन में शामिल कर रखा है। होता फाउंडेशन ने उनके प्रति आभार व्यक्त किया।

गुरुवार, 15 अगस्त 2019

प्रेस क्लब में रक्तदान शिविर आयोजित


 दस पत्रकारों ने किया रक्तदान

रांची। 73वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सद्भावना अभियान के तहत रांची प्रेस क्लब में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
यह शिविर स्व. शिशिर टुडू, स्व.ललित मुर्मू(झारखंड आंदोलनकारी), पत्रकार पुष्पगीत,उपेंद्र प्रसाद और अपने जीवनकाल में सद्भावना के लिए सेवारत रहे समाजसेवी स्व.उदय शंकर ओझा,हाज़ी मो जैनुल (पूर्व डिप्टी मेयर रांची) एवं अवतार सिंह आज़ाद की स्मृति में 73वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सद्भावना के तहत आयोजित किया गया। इस मौके पर दस पत्रकारों ने रक्तदान किया। जिनमे मो. आदिल रशीद,  फोटोजर्नलिस्ट सन्दीप कुमार नाग, पत्रकार सन्नी शरद, अभिषेक भगत के अलावा कई पत्रकार शामिल हैं। मौके पर राजेश सिंह(रांची प्रेस क्लब),नदीम खान(लहू बोलेगा) डॉ असलम परवेज संरक्षक लहू बोलेगा, तारिक मुजीबी, मो बाबर, औरंगजेब खान, साजिद उमर,इफ्तेखार अहमद,
 समेत कई लोग थे।
रक्तदान के बाद लहू सदर अस्पताल रांची को समर्पित किया गया।

रविवार, 29 जुलाई 2018

रक्तदान समाज में प्रेरणा शक्ति का संदेश देता हैः एसएसपी


रांची ।  केबी एकेडमी स्कूल तस्लीम महल में 1857 से 1947 तक के वतन के शहीदों की याद में ब्लड डोनेशन कैम्प आयोजन किया गया।  इसमें एसएसपी रांची, अनीश  गुप्ता, सिटी एसपी अमन कुमार, रांची रेलवे सीनियर एस ओ एम नीरज कुमार, डिप्टी डायरेक्टर गिरिजा शंकर प्रसाद, रांची प्रेस क्लब के महासचिव शम्भू चौधरी, सदर अस्पताल झासा के अध्यक्ष डॉ विमलेश कुमार एवं  रिम्स  ब्लड बैंक के श्रीवास्तव, महावीर मंडल रांची के अध्यक्ष जय सिंह यादव, महासचिव ललित ओझा, पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा,  डॉ असलम परवेज, आंदोलन कारी आजम अहमद, मो मोईज भोलू, गद्दी पंचायत के साहेब अली, इदरीसिया पंचायत के अध्यक्ष शकील हबीबी, इबरार अहमद, मंजर इमाम, झारखंड आंदोलनकारी बशीर अहमद, मु़फ्ती अब्दुल्ला अजहर, वार्ड पार्षद नसीम गद्दी आदि अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नदीम खान ने किया  जबकि धन्यवाद ज्ञापन डिप्टी डायरेक्टर रिम्स, गिरिजा शंकर प्रसाद ने किया। सभी अतिथियों एवं ब्लड डोनर को पौधा एवं फूल देकर सम्मानित किया गया । 55 यूनिट ब्लड बैंक रिम्स रांची एवं 25 यूनिट ब्लड  बैंक सदर अस्पताल रांची को दिया गया।
            कार्यक्रम में एसएसपी अनीश गुप्ता ने कहा कि किसी को जीवनदान देने में अगर आपने मदद किया है तो वह रक्तदान ही है। मुझे जब भी मौका मिलता है मैं रक्तदान करता हूँ। सिटी एसपी रांची अमन कुमार ने कहा कि  यह जो कार्यक्रम है बहुत ही पाक चीज है। यही कार्य  जिंदगी बचाने में काम आता है।  इससे बड़ा इंसानियत का और कोई कार्य नही हो सकता। नीरज कुमार, शम्भू चौधरी समेत सभी अतिथियों ने इस कार्यक्रम की सराहना की और हर तरह की मदद का भरोसा दिया। शहीदों की याद में सभी शहीदों एव आंदोलन के नाम का बैनर बनाकर कार्यक्रम स्थल को सुसज्जित किया गया। 
कार्यक्रम आयोजित करनेवाले में नदीम खान, मो शाहिद, सरवर खान, एजाज गद्दी, अरशद कुरैशी, इमरान रजा अंसारी, नेहाल अहमद, मो सैफ, नवाब चिश्ती, असफर खान, मो जुनैद, नदीम इकबाल, मतीउर रहमान, मो सहबुल, इफ्तेखार अहमद, जमील गद्दी, शाकिब जिया, राजा मोजामिल, इश्तियाक आलम, आफताब गद्दी, रमजान रजा, अदीब अशरफी आदि  शामिल थे।

स्वर्ण जयंती वर्ष का झारखंड : समृद्ध धरती, बदहाल झारखंडी

  झारखंड स्थापना दिवस पर विशेष स्वप्न और सच्चाई के बीच विस्थापन, पलायन, लूट और भ्रष्टाचार की लाइलाज बीमारी  काशीनाथ केवट  15 नवम्बर 2000 -वी...