यह ब्लॉग खोजें

रविवार, 29 जुलाई 2018

रक्तदान समाज में प्रेरणा शक्ति का संदेश देता हैः एसएसपी


रांची ।  केबी एकेडमी स्कूल तस्लीम महल में 1857 से 1947 तक के वतन के शहीदों की याद में ब्लड डोनेशन कैम्प आयोजन किया गया।  इसमें एसएसपी रांची, अनीश  गुप्ता, सिटी एसपी अमन कुमार, रांची रेलवे सीनियर एस ओ एम नीरज कुमार, डिप्टी डायरेक्टर गिरिजा शंकर प्रसाद, रांची प्रेस क्लब के महासचिव शम्भू चौधरी, सदर अस्पताल झासा के अध्यक्ष डॉ विमलेश कुमार एवं  रिम्स  ब्लड बैंक के श्रीवास्तव, महावीर मंडल रांची के अध्यक्ष जय सिंह यादव, महासचिव ललित ओझा, पूर्व अध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा,  डॉ असलम परवेज, आंदोलन कारी आजम अहमद, मो मोईज भोलू, गद्दी पंचायत के साहेब अली, इदरीसिया पंचायत के अध्यक्ष शकील हबीबी, इबरार अहमद, मंजर इमाम, झारखंड आंदोलनकारी बशीर अहमद, मु़फ्ती अब्दुल्ला अजहर, वार्ड पार्षद नसीम गद्दी आदि अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नदीम खान ने किया  जबकि धन्यवाद ज्ञापन डिप्टी डायरेक्टर रिम्स, गिरिजा शंकर प्रसाद ने किया। सभी अतिथियों एवं ब्लड डोनर को पौधा एवं फूल देकर सम्मानित किया गया । 55 यूनिट ब्लड बैंक रिम्स रांची एवं 25 यूनिट ब्लड  बैंक सदर अस्पताल रांची को दिया गया।
            कार्यक्रम में एसएसपी अनीश गुप्ता ने कहा कि किसी को जीवनदान देने में अगर आपने मदद किया है तो वह रक्तदान ही है। मुझे जब भी मौका मिलता है मैं रक्तदान करता हूँ। सिटी एसपी रांची अमन कुमार ने कहा कि  यह जो कार्यक्रम है बहुत ही पाक चीज है। यही कार्य  जिंदगी बचाने में काम आता है।  इससे बड़ा इंसानियत का और कोई कार्य नही हो सकता। नीरज कुमार, शम्भू चौधरी समेत सभी अतिथियों ने इस कार्यक्रम की सराहना की और हर तरह की मदद का भरोसा दिया। शहीदों की याद में सभी शहीदों एव आंदोलन के नाम का बैनर बनाकर कार्यक्रम स्थल को सुसज्जित किया गया। 
कार्यक्रम आयोजित करनेवाले में नदीम खान, मो शाहिद, सरवर खान, एजाज गद्दी, अरशद कुरैशी, इमरान रजा अंसारी, नेहाल अहमद, मो सैफ, नवाब चिश्ती, असफर खान, मो जुनैद, नदीम इकबाल, मतीउर रहमान, मो सहबुल, इफ्तेखार अहमद, जमील गद्दी, शाकिब जिया, राजा मोजामिल, इश्तियाक आलम, आफताब गद्दी, रमजान रजा, अदीब अशरफी आदि  शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...