यह ब्लॉग खोजें

सोमवार, 26 अगस्त 2019

समाजसेवी ने रक्तदान कर बचाई गर्भवती महिला की जान



चक्रधरपुर। कराईकेला की एक गर्भवती महिला तनुजा देवी के शरीर मे खून की कमी थी। उसे दो युनिट ब्लड की आवश्यकता थी। चिकित्सकों के मुताबिक खून की कमी के कारण प्रसव के दौरान जोखिम उठाना पड़ता । इस बात की जानकारी जब सुमिता होता फाउण्डेशन के संयोजक सदानन्द होता को पता चला तो उन्होंने चाईबासा ब्लड बैंक से सम्पर्क किया। वहां पर बी + ग्रुप ब्लड बैंक मे उपलब्ध नहीं था। तब श्री होता ने समाज सेवी विवेक कुमार ( अप्पू ) एवं सोनू पासवान से ब्लड दान करने के लिए कहा । विवेक कुमार एवं सोनू पासवान ने चाईबासा ब्लड बैंक जाकर रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की। गौरतलब है कि कुमार विवेक कई वर्षों से रक्तदान के अलावा सामाजिक कार्यों में भी सहभागिता निभाते हैं।  उन्होंने परोपकार को अपने जीवन में शामिल कर रखा है। होता फाउंडेशन ने उनके प्रति आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पंकज त्रिपाठी बने "पीपुल्स एक्टर"

  न्यूयॉर्क यात्रा के दौरान असुविधा के बावजूद प्रशंसकों के सेल्फी के अनुरोध को स्वीकार किया   मुंबई(अमरनाथ) बॉलीवुड में "पीपुल्स ...